RPSC RAS Prelims Exam 2024 - 02 February 2025 (Official Answer Key)

RPSC RAS Prelims Exam 2024 – 02 February 2025 (Official Answer Key)

91. एक गृहिणी के पास 1000 मिली लीटर का मिश्रण है, जिसमें दूध और पानी का अनुपात 3:1 है। वो इसमें दूध और पानी के 3:2 अनुपात वाले 250 मिली लीटर मिश्रण को मिलाती है । तब वो इस संयुक्त मिश्रण में से 250 मिलीलीटर का उपयोग दही बनाने के लिये करती है । शेष बचे हुये मिश्रण में कितना शुद्ध दूध बचा हुआ है
(1) 1000 मिली लीटर
(2) 912 मिली लीटर
(3) 750 मिली लीटर
(4) 720 मिली लीटर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

92. चावल के मूल्य में 21% की कमी होने से एक व्यक्ति ₹ 1,000 में 10.5 किलोग्राम अधिक चावल खरीद सकता है । कम होने के बाद चावल का प्रति किलोग्राम मूल्य क्या है
(1) 20
(2) 30
(3) 40
(4) 15
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

93. ₹ 8,000 की राशि पर एक निश्चित प्रतिशत वार्षिक दर से 3 वर्षों का साधारण ब्याज ₹3,600 है । यदि समान ब्याज दर पर उसी राशि पर 8 – माही चक्रवृद्धि ब्याज लगाया जाता है, तो 2 वर्षों कें बाद कुल चक्रवृद्धि ब्याज होगा
(1) ₹ 10,248
(2) ₹ 10,648
(3) ₹ 2,248
(4) ₹ 2,648
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

94. एकं त्रिभुज की भुजाएँ 5, 12 और 13 इकाई हैं । एक आयत बनाया गया है, जिसका क्षेत्रफल त्रिभुज के क्षेत्रफल के बराबर है । इसकी चौड़ाई 10 इकाई है, इस आयत का परिमाप है :
(1) 30 इकाई
(2) 26 इकाई
(3) 13 इकाई
(4) 40 इकाई
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

95. निम्न चित्र में कितने त्रिभुज दिये गये हैं ?
RPSC RAS Prelims Exam 2024 - 02 February 2025 (Official Answer Key)
(1) 12
(2) 14
(3) 16
(4) 18
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

96. 100 प्रेक्षणों के माध्य की 49 गणना की गई । बाद में पता चला कि 40, 20, 50 के रूप में लिए गए प्रेक्षण वास्तव में क्रमश: 60, 70, 80 थे। सही माध्य है
(1) 48
(2) 49.33
(3) 50
(4) 49.5
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. वर्णमाला के दस अलग-अलग अक्षर दिए गए हैं । इन दिए गए अक्षरों से पाँच अक्षरों वाले शब्द बनाए गये हैं । तो उन शब्दों की संख्या, जिनमें कम से कम एक अक्षर दोहराया गया है, है :
(1) 69760
(2) 30240
(3) 99748
(4) 99784
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

98. दो पासों को एक साथ फेंकने पर प्राप्त होने वाली संख्याओं का योग एक अभाज्य संख्या होने की प्रायिकता है :
(1) ½
(2) ⅓
(3) 5/12
(4) 7/12
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

99. नागरिक मुद्दों की सूचना देने के लिए और सरकार द्वारा इन्हें विश्लेषित, ट्रैक, प्रबन्धित और सुलझाने हेतु हाल ही में जयपुर नगर निगम, हैरिटेज द्वारा किस एप का शुभारंभ किया गया है ?
(1) जयपुर 300
(2) जयपुर 301
(3) जयपुर 311
(4) जयपुर 315
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

100. दिया गया पाई चार्ट विभिन्न खाद्य फसलों के लिए प्रयुक्त भूमि क्षेत्रफल के वितरण को प्रदर्शित करता हैं
RPSC RAS Prelims Exam 2024 - 02 February 2025 (Official Answer Key)
निम्न में से कुल क्षेत्रफल का 50% से अधिक उपयोग में लेने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) गेहूँ, जौ तथा ज्वार
(2) चावल, गेहूँ तथा ज्वार
(3) चावल, मक्का तथा जौ
(4) बाजरा, मक्का तथा चावल
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!