RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper - II (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper – II (Answer Key)


81. निम्नलिखित में से कौन से व्यक्तियों पर एक साथ आरोप नहीं लगाया जा सकता ?
(1) वे व्यक्ति जिन पर भिन्न संव्यवहार के अनुक्रम में किए गए एक ही अपराध का अभियोग है।
(2) वे व्यक्ति जिन पर किसी अपराध का अभियोग है और वे व्यक्ति जिन पर ऐसे अपराध का दुष्प्रेरण करने का अभियोग है।
(3) वे व्यक्ति जिन पर किसी अपराध का अभियोग है और वे व्यक्ति जिन पर ऐसे अपराध का प्रयत्न करने का अभियोग है।
(4) वे व्यक्ति जिन पर एक ही संव्यवहार के अनुक्रम में किए गए भिन्न अपराधों का अभियोग है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

82. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 306 संबंधित है
(1) अभियोजन का संचालन करने की अनुज्ञा से
(2) स्थानीय निरीक्षण से
(3) परिवादियों और साक्षियों के व्यय से
(4) सह-अपराधी को क्षमादान से

Show Answer/Hide

Answer – (4)

83. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 313 के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) जब अभियुक्त की परीक्षा की जाती है तब – उसे कोई शपथ नहीं दिलाई जायेगी।
(2) अभियुक्त प्रश्नों का मिथ्या उत्तर देने से दण्डनीय हो जाएगा।
(3) समन मामले में, जहाँ न्यायालय ने अभियुक्त को वैयक्तिक हाजिरी से अभिमुक्ति दे दी है, वहाँ उसकी परीक्षा से भी अभिमुक्ति दे सकता है।
(4) न्यायालय सुसंगत प्रश्न तैयार करने में प्रतिरक्षा काउंसेल की सहायता ले सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

84. सेशन न्यायालय द्वारा पारित मृत्यु दण्डादेश को कौन पुष्ट करता है ?
(1) उच्च न्यायालय
(2) उच्चतम न्यायालय
(3) राज्य का राज्यपाल
(4) भारत का राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (1)

85. संक्षिप्त विचारण में निम्न में से कौन सी प्रक्रिया का अनुसरण किया जाता है ?
(1) सेशन न्यायालय के समक्ष विचारण की प्रक्रिया
(2) पुलिस रिपोर्ट पर संस्थित वारण्ट मामलों की विचारण प्रक्रिया
(3) समन मामलों की विचारण प्रक्रिया
(4) पुलिस रिपोर्ट से भिन्न आधार पर संस्थित वारण्ट मामलों की विचारण प्रक्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (3)

86. निम्नलिखित में से किस अपराध का शमन न्यायालय की अनुज्ञा के बिना किया जा सकता है ?
(1) भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 323 के अधीन स्वेच्छया उपहति कारित करना ।
(2) भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 312 के अधीन गर्भपात कारित करना ।
(3) भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 406 के अधीन आपराधिक न्यासभंग ।
(4) भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 325 के अधीन स्वेच्छया घोर उपहति कारित करना।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

87. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 320 के अन्तर्गत अपराध के शमन का प्रभाव होगा
(1) अभियुक्त का उन्मोचन
(2) अभियुक्त की दोषमुक्ति
(3) अभियुक्त की दोषसिद्धि
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

88. जब मजिस्ट्रेट पर्याप्त कठोर दण्ड का आदेश नहीं दे सकता है, तो वह दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 325 के अन्तर्गत कार्यवाही एवं अभियुक्त को भेज सकता है –
(1) उच्च न्यायालय को
(2) सेशन न्यायाधीश को
(3) अपर सेशन न्यायाधीश को
(4) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को

Show Answer/Hide

Answer – (4)

89. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 का अध्याय XXIX संबंधित है
(1) निर्णय से
(2) निर्देश और पुनरीक्षण से
(3) अपील से
(4) आपराधिक मामलों के अन्तरण से

Show Answer/Hide

Answer – (3)

90. कोई व्यक्ति जो अपर सेशन न्यायाधीश द्वारा किये गये विचारण में दोषसिद्ध किया गया है, अपील कर सकता है
(1) उच्च न्यायालय में
(2) सेशन न्यायालय में
(3) उच्चतम न्यायालय में
(4) राज्य सरकार को

Show Answer/Hide

Answer – (1)

91. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 395 के अन्तर्गत किसी लम्बित मामले को राय के लिए भेजा जाता है
(1) उच्चतम न्यायालय को
(2) उच्च न्यायालय को
(3) सेशन न्यायालय को
(4) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को

Show Answer/Hide

Answer – (2)

92. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 376 के अन्तर्गत अपील के उद्देश्य से कौन सा मामला छोटा मामला नहीं समझा जायेगा ?
(1) जहाँ उच्च न्यायालय छ: मास से अनधिक की अवधि के लिए कारावास का दण्डादेश पारित करता है।
(2) जहाँ सेशन न्यायालय तीन मास से अनधिक की अवधि के लिए कारावास का दण्डादेश पारित करता है।
(3) जहाँ प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट एक मास से अनधिक की अवधि के लिए कारावास का दण्डादेश पारित करता है।
(4) जहाँ महानगर मजिस्ट्रेट तीन मास से अनधिक की अवधि के लिए कारावास का दण्डादेश पारित करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

93. जब कभी कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को पुलिस अधिकारी से गिरफ्तार करवाता है, तब यदि उस मजिस्ट्रेट को जिसके द्वारा यह मामला सुना जाता है, यह प्रतीत होता है कि ऐसी गिरफ्तारी करवाने का कोई पर्याप्त आधार नहीं था, वह मजिस्ट्रेट प्रतिकर दिलवा सकता है
(1) एक लाख रुपये से अनधिक
(2) दस हजार रुपये से अनधिक
(3) पाँच हजार रुपये से अनधिक
(4) एक हजार रुपये से अनधिक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

94. अपराधी को भर्त्सना के पश्चात् छोड़ने के मामले में मजिस्ट्रेट द्वारा निम्न में से किस तथ्य पर विचार नहीं किया जा सकता ?
(1) अपराधी की आयु
(2) अपराधी का शील
(3) अपराधी की वित्तीय स्थिति
(4) अपराध की तुच्छ प्रकृति

Show Answer/Hide

Answer – (3)

95. जब किसी व्यक्ति को यह विश्वास करने का कारण है कि हो सकता है उसको किसी ______ के किए जाने के अभियोग में गिरफ्तार किया जाए, तो वह अग्रिम जमानत के लिए आवेदन कर सकता है।
(1) शमनीय अपराध
(2) असंज्ञेय अपराध
(3) जमानतीय अपराध
(4) अजमानतीय अपराध

Show Answer/Hide

Answer – (4)

96. यदि वह स्त्री, जिसे मृत्यु दण्डादेश दिया गया है, गर्भवती पाई जाती है तो उच्च न्यायालय
(1) दण्डादेश के निष्पादन को मुल्तवी करने का आदेश देगा।
(2) दण्डादेश का आजीवन कारावास के रूप में लघुकरण करेगा।
(3) दण्डादेश का दस वर्ष की अवधि के कारावास के रूप में लघुकरण करेगा।
(4) गर्भवती महिला को दोषमुक्त कर देगा।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

97. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की कौन सी धारा उच्च न्यायालय की अन्तर्निहित शक्ति से संबंधित है ?
(1) धारा 481
(2) धारा 482
(3) धारा 483
(4) धारा 484

Show Answer/Hide

Answer – (2)

98. यदि कोई अपराध केवल जुर्माने से दण्डनीय है तो परिसीमा काल होगा
(1) तीन महीने
(2) छ: महीने
(3) एक वर्ष
(4) तीन वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (2)

99. निम्नलिखित में से कौन सी अनियमितता दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 460 में सम्मिलित नहीं है ?
(1) दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 94 के अधीन तलाशी वारण्ट जारी करना ।
(2) दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 176 के अधीन मृत्यु समीक्षा करना।
(3) दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 83 के अधीन सम्पत्ति को कुर्क करना और उसका विक्रय करना।
(4) दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 306 के अधीन क्षमादान करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

100. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 311-क के अन्तर्गत किसे नमूना हस्ताक्षर देने के लिए निर्देशित किया जा सकता है ?
(1) किसी भी व्यक्ति को जिसमें अभियुक्त भी शामिल है।
(2) केवल अभियुक्त को
(3) केवल पीड़ित व्यक्ति को
(4) केवल साक्षी को

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!