41. निम्नलिखित में से कौन सा एक कार्मिक, लोक शिकायतें एवं पेंशन्स मंत्रालय, भारत सरकार के अर्न्तगत विभाग नहीं है ?
(1) कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग
(2) ओ. एण्ड एम. विभाग
(3) प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायतें विभाग
(4) पेंशन्स एवं पेंशनर्स वेलफेयर विभाग
Show Answer/Hide
42. ‘संगठन एवं पद्धति (O & M) निम्नांकित में से कौन से विभाग से सम्बद्ध है ?
(1) कार्मिक तथा प्रशिक्षण विभाग
(2) प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग
(3) पेंशन तथा पेंशनभोगी कल्याण विभाग
(4) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारत के निर्वाचन आयोग का कार्य नहीं है ?
(1) निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन
(2) मतदाता सूचियों की तैयारी व उन्हें अद्यतन करना
(3) राजनीतिक दलों को मान्यता व चुनाव चिन्हों का आवंटन करना
(4) चुनाव के लिये प्रत्याशियों का चयन करना
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से कौन सी एक वित्त आयोग के सदस्य बनने की योग्यता नहीं है ?
(1) सार्वजनिक कार्यों में विस्तृत (लम्बा) सार्वजनिक क्षेत्र का अनुभव
(2) वित्त का विशिष्ट ज्ञान
(3) अर्थशास्त्र का विशिष्ट ज्ञान
(4) वित्तीय मामलों तथा प्रशासन में विस्तृत अनुभव
Show Answer/Hide
45. भारत का निर्वाचन आयोग निर्वाचन नही करवाता –
(1) राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के पदों के लिये
(2) संसद के दोनों सदनों के लिये
(3) राज्य विधानमण्डल के दोनों सदनों के लिये
(4) निगम, नगरपालिकाएँ व अन्य स्थानीय निकायों के लिये
Show Answer/Hide
46. कौन से वर्ष में योजना आयोग को समाप्त कर इसे NITI आयोग द्वारा स्थानापन्न कर दिया गया ?
(1) 2013
(2) 2014
(3) 2015
(4) 2016
Show Answer/Hide
47. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा एक संवैधानिक निकाय नहीं है ?
(1) वित्त आयोग
(2) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
(3) भारत का निर्वाचन आयोग
(4) संघ लोक सेवा आयोग
Show Answer/Hide
48. राज्य मानव अधिकार आयोग एक बहु सदस्यीय निकाय है जिसमें होते हैं :
(1) एक अध्यक्ष तथा एक सदस्य
(2) एक अध्यक्ष तथा दो सदस्य
(3) एक अध्यक्ष तथा तीन सदस्य
(4) एक अध्यक्ष तथा पाँच सदस्य
Show Answer/Hide
49. मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के प्रावधानों के अनुसार राजस्थान मानव अधिकार आयोग गठित किया गया जो कार्यशील हुआ –
(1) मार्च 1998 से
(2) मार्च 1999 से
(3) मार्च 2000 से
(4) मार्च 2002 से
Show Answer/Hide
50. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्य का राज्यपाल अध्यादेश जारी कर सकता है ?
(1) अनुच्छेद 213
(2) अनुच्छेद 231
(3) अनुच्छेद 356
(4) अनुच्छेद 370
Show Answer/Hide
51. राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों को उनके पद की शपथ कौन दिलवाता है ?
(1) प्रधानमंत्री
(2) मुख्यमंत्री
(3) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(4) राज्यपाल
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से कौन अन्तर-सांस्कृतिक एवं अन्तर-राष्ट्रीय अध्ययन से सम्बन्धित है ?
(1) भारतीय प्रशासन
(2) लोक कार्मिक प्रशासन
(3) विकास प्रशासन
(4) तुलनात्मक लोक प्रशासन
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से लोक प्रशासन की कौन सी शाखा परिवर्तन-उन्मुख तथा लक्ष्य-उन्मुख उद्देश्य से सम्बन्धित है ?
(1) तुलनात्मक लोक प्रशासन
(2) विकास प्रशासन
(3) अन्तर्राष्ट्रीय प्रशासन
(4) लोक नीति तथा शासन
Show Answer/Hide
54. सरल शब्दों में प्रशासनिक विकास’ से तात्पर्य है :
(1) कर्मचारियों को उच्च पदों पर पदोन्नत करना
(2) नव-उत्तरदायित्वों को ग्रहण करने हेतु कार्मिकों का स्थानान्तरण
(3) निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु मौजूदा प्रशासनिक तन्त्र की आन्तरिक क्षमता को बढ़ाना
(4) सरकार द्वारा राष्ट्र का विकास करना
Show Answer/Hide
55. भारत के संविधान के कौन से अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्य वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है ?
(1) अनुच्छेद 243 छः
(2) अनुच्छेद 243 ज
(3) अनुच्छेद 243 झ
(4) अनुच्छेद 243
Show Answer/Hide
56. 73वें तथा 74वें संविधान संशोधन अधिनियमों के पश्चात भारत के संविधान में निम्नांकित में से कौन सी नई अनुसूचियाँ सम्मिलित की गई हैं ?
(1) 8वीं तथा 9वीं
(2) 9वीं तथा 10वीं
(3) 10वीं तथा 11वीं
(4) 11वीं तथा 12वीं
Show Answer/Hide
57. भारतीय संविधान की कौन-सी सूची के अन्तर्गत स्थानीय शासन/प्रशासन को स्थान दिया गया है ?
(1) संघीय सूची
(2) राज्य सूची
(3) समवर्ती सूची
(4) केन्द्रीय सूची
Show Answer/Hide
58. निम्नांकित में से किसका भारत की लोक सेवा में प्रायः वर्चस्व पाया जाता है ?
(1) सामान्यज्ञ अधिकारियों का
(2) विशेषज्ञ अधिकारियों का
(3) शिक्षाशास्त्रियों का
(4) सैनिक अधिकारियों का
Show Answer/Hide
59. भारतीय दण्ड संहिता (आई.पी.सी.) की कौन सी धारा लोक सेवा में भ्रष्टाचार की समस्या को स्पष्ट रूप से परिभाषित करती है ?
(1) 161
(2) 171
(3) 211
(4) 261
Show Answer/Hide
60. विकासशील देशों के लोक प्रशासन के लिए सूचना तकनीकी एक प्रभावी औजार हो सकती हैं-
(1) सुशासन लाने में
(2) विकास की गति बढ़ाने में
(3) लोक प्रबंध को सुधारने में
(4) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide