101. निम्नलिखित में से कौन सा धार्मिक स्तर का एक उप-स्तर नहीं हैं ?
(1) अलौकिकवाद
(2) जीवित सत्तावाद
(3) अद्वैतवाद
(4) बहुदेवत्ववाद
Show Answer/Hide
102. “सिस्टम ऑफ पॉजिटिव पोलिटी” का प्रकाशन इसके बीच हुआ था
(1) 1830 और 1842 ई.
(2) 1844 और 1849 ई.
(3) 1851 और 1854 ई.
(4) 1852 और 1855 ई.
Show Answer/Hide
103. एम.एन. श्रीनिवास द्वारा प्रभुजाति को स्पष्ट करने हेतु कितने लक्षण बताये गए हैं ?
(1) दो
(2) चार
(3) पाँच
(4) छः
Show Answer/Hide
104. अप्पा ने वैश्विक संस्कृति को समझने हेतु तीन पदों को प्रयुक्त किया है । निम्नलिखित में से कौन सा उसमें सम्मिलित नहीं हैं ?
(1) इकोनोस्कोप
(2) एथनोस्कोप
(3) टैक्नोस्कोप
(4) मीडियास्कोप
Show Answer/Hide
105. गाँवों के अध्ययन का बीजमंत्र एम.एन. श्रीनिवास ने किससे लिया ?
(1) रैडक्लिफ ब्राउन
(2) ए.सी. हैडुन
(3) डब्ल्यू.एच.आर. रीवर्स
(4) रॉबर्ट रेडफील्ड
Show Answer/Hide
106. भारत में जनजाति सलाहकार परिषद की नियुक्ति का प्रावधान भारत के संविधान की किस अनुसूची में है ?
(1) चौथी अनुसूची
(2) पाँचवीं अनुसूची
(3) छठी अनुसूची
(4) सातवीं अनुसूची
Show Answer/Hide
107. “संस्कृति विचारने, अनुभव करने एवं क्रिया करने की विधि है”, इनके द्वारा परिभाषित है।
(1) मैकाइवर
(2) लोवी
(3) हरस्कोविट्स
(4) क्लखॉन
Show Answer/Hide
108. “प्रतिमानों को व्यवहार का ब्लू-प्रिंट” किसने कहा है ?
(1) ब्रूम और सेल्जनिक
(2) राल्फ लिन्टन
(3) मैकाइवर और पेज
(4) किंग्स्ले डेविस
Show Answer/Hide
109. निम्नलिखित युग्मों से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
(1) पैटर्न्स ऑफ कल्चर : आर. बेनेडिक्ट
(2) मेथड्स इन सोशल रिसर्च : गुडे और हैट
(3) दी गोल्डन बो : ई.बी. टायलर
(4) अण्डमान आईलैण्डर्स : रैडक्लिफ ब्राउन
Show Answer/Hide
110. “विलेज, कास्ट, जेण्डर एण्ड मेथड” पुस्तक के लेखक हैं
(1) आन्द्रे बेते
(2) एम.एन. श्रीनिवास
(3) योगेश अटल
(4) एस.सी. दुबे
Show Answer/Hide
111. पुस्तक “फीडर्स ऑफ इन्डियन कल्चर” के लेखक कौन हैं ?
(1) एन.के. बोस
(2) बी.एस. उपाध्याय
(3) जी.एस. घुर्ये
(4) बी.के. रॉय बर्मन
Show Answer/Hide
112. निम्नलिखित में से किसमें सांस्कृतिक लक्ष्यों को अस्वीकृत किया गया है और संस्थानिक साधनों को स्वीकृत किया गया है ?
(1) धार्मिक कृत्यवाद
(2) पश्चगमन
(3) उत्प्रेषण
(4) विद्रोह
Show Answer/Hide
113. “ओरीजिन ऑफ स्पीशीज” का प्रकाशन हुआ था
(1) 1847 ई. में
(2) 1851 ई. में
(3) 1856 ई. में
(4) 1859 ई. में
Show Answer/Hide
114. घुर्ये की तीन पुस्तकों को “रचनात्रय” के रूप में जाना जाता है । निम्नलिखित में कौन सी पुस्तक रचनात्रय में सम्मिलित नहीं है ?
(1) सोशल टेन्शनज इन इण्डिया
(2) विदर इण्डिया
(3) द इंडियन साधूज
(4) इण्डिया रिक्रियेट्स डेमोक्रेसी
Show Answer/Hide
115. भारत के संविधान के कौन से अनुच्छेद में “पिछड़ा वर्ग” शब्द का प्रयोग किया गया है ?
(1) 18 (4)
(2) 16 (4)
(3) 17 (4)
(4) 23 (4)
Show Answer/Hide
116. सहप्रसविता की प्रथा निर्दिष्ट करती है :
(1) यौन स्वच्छन्दता को
(2) बच्चे के जन्म से सम्बन्धित अशुचिता
(3) पति द्वारा गर्भ धारण के मिथ्याभास को
(4) मृत पत्नी की बहन से विवाह को
Show Answer/Hide
117. “भासज्मि : द यूनिटी ऑफ थ्योरी एण्ड प्रैक्टिस” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(1) पी.एम. ब्लॉ
(2) ए.जी. मेयर
(3) पी.एस. कोहन
(4) डी.पी. मुकर्जी
Show Answer/Hide
118. एम.एन. श्रीनिवास ने कुर्ग का गहन क्षेत्रीय अध्ययन इन वर्षों के मध्य किया
(1) 1938 और 1941 ई.
(2) 1940 और 1942 ई.
(3) 1944 और 1946 ई.
(4) 1952 और 1955 ई.
Show Answer/Hide
119. सामाजिक क्रिया के निर्वचनात्मक बोध के बारे में किसने कहा ?
(1) परेटो
(2) वेबर
(3) पारसन्स
(4) यह सभी
Show Answer/Hide
120. ऑगस्त कॉम्टे की पुस्तक “द कोर्स ऑफ पॉजिटिव फिलोसॉफी” में हैं
(1) 3 खण्ड
(2) 4 खण्ड
(3) 6 खण्ड
(4) 8 खण्ड
Show Answer/Hide