RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Public Administration – II) Official Answer Key

41. कथन (A) : उदारीकरण ने विशाल भ्रष्ट को बढ़ावा दिया है।
कारण (R) : वास्तव में जैसे जैसे अर्थव्यव राज्य नियंत्रण से मुक्त होती है बाह्यकारी भ्रष्टाचार में कमी आती है कपटपूर्ण भ्रष्टाचार बढ़ने की प्रवृति जाती है।
कूट:
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(3) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(4) (A) गलत है, परंतु (R) सही है ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

42. कथन (A): सूचना का अधिकार पूर्णतः सफल नहीं हो सकेगा बल्कि असफल हो जाएगा यदि इसे ई. गवर्नेन्स के साथ संलग्न नहीं किया जाता है।
कारण (R): ई-गवर्नेन्स मूलतः पर्दे के पीछे से पुनः अभियांत्रिकी की ओर अग्रसर करने वाली प्रक्रिया है, जो वास्तव में सेवा प्रदायगी करती है।
कूट:
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R) (A) का सही विवेचन है।
(2) (A) और (B) दोनों सही हैं, किन्तु (R) (A) का सही विश्लेषण नहीं है।
(3) (A) सही है (R) गलत है।
(4) (A) गलत है (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

43. वरिष्ठता पर आधारित पदोन्नति प्रणाली की निम्नांकित में से क्या विशेषता नहीं है ?
(1) यह कर्मचारियों का मनोबल और अभिप्रेरणा बढ़ाती है।
(2) यह आन्तरिक भर्ती की स्वच्छ/ सरल पद्धति है।
(3) इससे केवल योग्य और सक्षम व्यक्ति ही पदोन्नत होते हैं।
(4) बाहरी और अनावश्यक हस्तक्षेप न्यूनतम हो जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. किसी कर्मचारी पर अनुशासन की कार्यवाही निम्नांकित में से किस आधार/आधारों पर की जा सकती है ?
A. कार्य के प्रति निष्ठा
B. कार्य में अकार्यकुशलता
C. कर्त्तव्य के प्रति असावधानी
D. अवज्ञा
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) A, B, C, D
(2) B, C और D
(3) केवल B और C
(4) A, B और D

Show Answer/Hide

Answer – (2)

45. कथन (A) : लोक सेवा के प्रमुख के रूप में मंत्रिमण्डल सचिव यह सुनिश्चित करता है कि लोक सेवकों का मनोबल उच्च बना रहे ।
कारण (R) : मंत्रिमण्डल सचिव ऐसा व्यक्ति प्रतीत होता है जिसमें सभी स्थायी अधिकारियों का पूर्ण विश्वास हो ।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प का चयन कीजिए :
कूट:
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (B) (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) सही है (R) गलत है।
(4) (A) गलत है (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

46. निम्नांकित में से किसने आई.ए.एस. अधिकारियों के लिए सैण्डविच प्रशिक्षण की अभिशंसा की थी ?
(1) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(2) तृतीय वेतन आयोग
(3) कोठारी समिति
(4) सतीश चन्द्रा समिति

Show Answer/Hide

Answer – (1)

47. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी के पहचान चिह्न में सिद्धांत कौन सा है ?
(1) सत्य सेवा सुरक्षणम्
(2) सर्व देव शिक्षणम्
(3) शीलं परम् भूषणम्
(4) विद्या विनियोगाद्विकासः

Show Answer/Hide

Answer – (3)

48. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में अखिल भारतीय सेवाओं के आधारभूत प्रशिक्षण की गतिविधियों पर विचार कीजिए :
A. ग्राम भ्रमण (दौस)
B. बी.आर. अम्बेडकर मेमोरियल एक्ट प्ले
C. उच्च ऊँचाई ट्रेक
D. होमी भाभा विज्ञान डिबेट
सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट की सहायता से कीजिए:
(1) A B C
(2) B C D
(3) केवल C और D
(4) A,C और D

Show Answer/Hide

Answer – (4)

49. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को उसके पद और गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ?
(1) भारत का राष्ट्रपति
(2) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(3) संघ लोक सेवा आयोग के निवृत्त होने वाले अध्यक्ष/वरिष्ठतम सदस्य
(4) कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (3)

50. सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी हैदराबाद के लिए नोडल मंत्रालय कौन सा है ?
(1) कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय
(2) गृह मंत्रालय, भारत सरकार
(3) रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार
(4) प्रधानमंत्री कार्यालय (पी.एम.ओ.)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

51. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त सिविल सर्विसेज एक्जामिशेन (CSE) में निम्नांकित में से कौन सी अखिल भारतीय सेवा शामिल नहीं होती है ?
(1) इंडियन पुलिस सर्विस (IPS)
(2) इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS)
(3) इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES)
(4) इंडियन फोरेस्ट सर्विस (IFS)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

52. प्रायः भारतीय प्रशासनिक सेवा में कितने वर्षों की सेवा पूर्ण करने के पश्चात् ‘सुपर टाइम स्केल’ में पदोन्नति दी जाती है ?
(1) 20 वर्ष की सेवा
(2) 22 वर्ष की सेवा
(3) 25 वर्ष की सेवा
(4) 30 वर्ष की सेवा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

53. एक राष्ट्रीय लोक प्रशासन संस्थान (NIPA) स्थापित किया जाए जो लोक सेवा में प्रवेशोत्सुक उम्मीदवारों के लिए कोर्सेज का संचालन करें। यह अनुशंसा किसके द्वारा की गई थी?
(1) संविधान के कार्यकरण की समीक्षा हेतु एम. वेंकट चलैया आयोग
(2) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(3) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग ने अपने कार्मिक प्रशासन के दशम् प्रतिवेदन में
(4) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग ने भारत सरकार की संगठनात्मक संरचना के अपने 13वें प्रतिवेदन में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

54. “एक राष्ट्रीय अभिशासन संस्थान की स्थापना की जानी चाहिए”, द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग के किस प्रतिवेदन में इस अनुशंसा के सूत्र ढूँढे जा सकते हैं ?
(1) शासन में नैतिकता (चतुर्थ प्रतिवेदन)
(2) कार्मिक शासन की स्वच्छता (दशम् प्रतिवेदन)
(3) भारत सरकार की संगठनात्मक संरचना (तेरहवाँ प्रतिवेदन)
(4) राज्य एवं जिला प्रशासन (पंद्रहवाँ प्रतिवेदन)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

55. “कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट प्राप्त करते समय उसकी पावती रसीद दी जानी चाहिए”, यह अनुशंसा किसने की थी ?
(1) चतुर्थ वेतन आयोग
(2) पंचम् वेतन आयोग
(3) सप्तम् वेतन आयोग
(4) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (4)

56. भ्रष्ट लोक सेवकों को संरक्षण और सुरक्षा उपायों को शिथिल करते हुए उन पर अभियोग चलाने के लिए संविधान के अनुच्छेद 311 को निरसित किए जाने का सुझाव द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग ने अपने किस प्रतिवेदन में दिया था ?
(1) शासन में नैतिकता के चतुर्थ प्रतिवेदन में
(2) कार्मिक प्रशासन की स्वच्छता के दशम् प्रतिवेदन में
(3) नागरिक-केन्द्रित प्रशासन के बारहवें प्रतिवेदन में
(4) राज्य एवं जिला प्रशासन के पंद्रहवें प्रतिवेदन में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

57. निम्नांकित में से कौन सा कार्य भारत सरकार के गृह मंत्रालय के राज्य विभाग द्वारा सम्पादित नहीं किया जाता है ?
(1) केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
(2) स्वतंत्रता सेनानी पेंशन
(3) जेल सुधार
(4) जन्म और मृत्यु का पंजीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

58. निम्नांकित में से किसने सुझाया कि भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सी. एण्ड ए.जी.) का कार्यकाल 6 से घटाकर 5 वर्ष कर दिया जाना चाहिए ?
(1) अशोक चन्दा समिति
(2) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग
(3) संविधान समीक्षा हेतु वैकट चलैया आयोग
(4) एशियन आर्गेनाइजेशन ऑफ सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशन्स

Show Answer/Hide

Answer – (3)

59. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में आकस्मिक निधि से सम्बन्धित प्रावधान किए गए हैं ?
(1) अनुच्छेद 266 (1)
(2) अनुच्छेद 267 (1)
(3) अनुच्छेद 268 (1)
(4) अनुच्छेद 265 (1)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

60. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की संगठनात्मक संरचना में निम्नांकित में से कौन सा विभाग नवीनतम (Latest) विभाग है ?
(1) आर्थिक कार्य विभाग
(2) व्यय विभाग
(3) विनिवेश विभाग
(4) वित्तीय सेवाएँ विभाग

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!