81. निम्न में से कौन सा एक कथन “राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण अधिनियम” के बारे में गलत है ?
(1) यह संविधान के 24वें अनुच्छेद से सम्बन्धित है।
(2) यह गणतंत्र दिवस के 61वें वर्ष में संसद में अधिनियमित किया गया था।
(3) इसमें कुल 5 अध्याय हैं।
(4) यह स्टॉकहोम और पृथ्वी सम्मेलन का परिणाम था।
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से कौन सी-गैस हरित गृह गैस
(1) SO2
(2) CO
(3) CO2
(4) NO2
Show Answer/Hide
83. अम्लीय वर्षा में होता है
(1) फॉस्फोरिक अम्ल
(2) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(3) सल्फ्यूरिक अम्ल
(4) बेन्जोइक अम्ल
Show Answer/Hide
84. ओजोन परत विद्यमान है
(1) पृथ्वी की सतह से 15-35 किमी के ऊपर ।
(2) पृथ्वी की सतह से 10-20 किमी के ऊपर ।
(3) पृथ्वी की सतह से 10-20 किमी के नीचे ।
(4) पृथ्वी की सतह से 15-35 किमी के नीचे ।
Show Answer/Hide
85. कौन सा / कौन से कथन “स्टॉकहोम सम्मेलन” , के बारे में सही है ?
(i) यह स्वीडन में 8 से 16 जून, 1972 को 2. हुआ था।
(ii) यह पर्यावरण मुद्दों को उजागर करने वाला पहला प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन था ।
(iii) यह रियो सम्मेलन के नाम से भी जाना जाता है।
(iv) इस सम्मेलन में 26 सिद्धान्त सुझाये गये थे।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।
(1) (i), (ii), (iii) और (iv)
(2) (i) और (ii)
(3) केवल (i)
(4) (ii) और (iv)
Show Answer/Hide
86. पर्यावरण के सन्दर्भ में “गन्दा दर्जन” शब्द का अर्थ है :
(i) 12 ओज़ोन परत को ह्रास करने वाले पदार्थ ।
(ii) 12 चिरस्थाई कार्बनिक पदार्थ ।
(iii) 12 अतिहानिकारक हरित गृह गैसें ।
(iv) 12 अतिहासित पारिस्थितिकी तंत्र ।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।
(1) (i), (ii), (iii) और (iv)
(2) केवल (i)
(3) केवल (ii)
(4) (i), (ii) और (iii)
Show Answer/Hide
87. निम्न में से कौन सा एक ई.आई.ए. प्रक्रिया के , स्क्रीनिंग का भाग नहीं है ?
(1) परियोजना पर्यावरण पर महत्त्वपूर्ण प्रभाव होने के निर्धारण में ।
(2) ई.आई.ए. प्रक्रिया की आवश्यकता का निर्धारण ।
(3) सीमित/पूर्ण ई.आई.ए. की आवश्यकता का निर्धारण ।
(4) सबसे महत्त्वपूर्ण मुद्दों के अध्ययन निर्धारण ।
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित में से कौन सी भूकम्प तरंगें सबसे पहले सीस्मोग्राफ पर दर्ज होती हैं ?
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) पी-तरंगें
(3) रेलेघ तरंगें
(4) एस-तरंगें
Show Answer/Hide
89. अम्ल वर्षा में पाये जाने वाले दो मुख्य अम्ल कौन से हैं ?
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) सल्फ्यूरिक एवं नाइट्रिक अम्ल
(3) हाइड्रोक्लोरिक एवं नाइट्रिक अम्ल
(4) सल्फ्यूरिक एवं हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
Show Answer/Hide
90. भोपाल गैस त्रासदी में किस जहरीली गैस का रिसाव हुआ था ?
(1) मिथाइल आइसोसाइनेट
(2) कार्बन मोनोक्साइड
(3) मिथाइल कार्बाइड
(4) मिथेन
Show Answer/Hide
91. प्रथम ‘प्रकाश रासायनिक धुंध’ पहचानी गयी –
(1) जापान स्मोग, 1964
(2) लन्दन स्मोग, 1952
(3) अमेरिकन स्मोग, 1960
(4) लॉस ऐन्जिल्स, 1943
Show Answer/Hide
92. खतरनाक अपशिष्ट (प्रबंधन एवं हैंडलिंग) नियम भारत में प्रभावी हुए
(1) 2007
(2) 1970
(3) 1989
(4) 2001
Show Answer/Hide
93. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान स्थित है
(1) चण्डीगढ़
(2) पूना
(3) लखनऊ
(4) नई दिल्ली
Show Answer/Hide
94. भारत में किस वर्ष केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड । (सी.पी.सी.बी.) की स्थापना हुई ?
(1) 1981
(2) 1974
(3) 1976
(4) 1978
Show Answer/Hide
95. किगाली संशोधन सम्बन्धित है
(1) प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग को कम करने के लिए।
(2) हरित गृह गैसों के उपयोग को कम करने के लिए।
(3) रासायनिक खादों के उपयोग को कम करने के लिए।
(4) हाइड्रोफ्लोरो कार्बन्स (एच.एफ.सी.) के उपयोग को कम करने के लिए।
Show Answer/Hide
96. ध्वनि को मापने की क्या इकाई है ?
(1) नैनोमीटर
(2) डेसिलिटर
(3) डेसिबल
(4) माईक्रोग्राम
Show Answer/Hide
97. एक समुद्र के नीचे भूकंप ज्वालामुखी विस्फोट या समुद्र के नीचे भूस्खलन का कारण बन सकता है
(1) जल भराव का
(2) बाढ़ का
(3) चक्रवात का
(4) सुनामी का
Show Answer/Hide
98. निम्न में से कौन सा प्रोटोकॉल/सम्मेलन ओज़ोन परत के क्षरणकारी पदार्थों से बचाव से सम्बन्धित है ?
(1) वियना सम्मेलन
(2) बेसेल सम्मेलन
(3) नगोया प्रोटोकॉल
(4) ऐजेन्डा 21
Show Answer/Hide
99. भारतीय जंगली गधा अभयारण्य भारत के राज्य में स्थित है
(1) राजस्थान
(2) केरल
(3) गुजरात
(4) आन्ध्र प्रदेश
Show Answer/Hide
100. राजस्थान का कौन सा समुदाय वन्यजीव संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए प्रसिद्ध है ?
(1) बँजारा
(2) बिश्नोई
(3) राजपूत
(4) जाट
Show Answer/Hide