61. श्वेत फुफ्फुस कैंसर का मूल कारण है .
(1) ऐस्बेस्टॉस
(2) कपास के रोएँ
(3) सिलिका
(4) कागज की लुग़द
Show Answer/Hide
62. उत्तरोत्तर पोषक स्तरों में आविषाक्त की सान्द्रता में वृद्धि कहलाती है
(1) जैव-संचयन
(2) जैव-आवर्धन
(3) जैव-उत्पादकता
(4) जैव-संश्लेषण
Show Answer/Hide
63. निम्न में से विद्युत शक्ति का मात्रक नहीं है :
(1) जूल/सेकण्ड
(2) वॉट
(3) किलो वॉट घण्टा
(4) अश्वशक्ति (हॉर्स पॉवर)
Show Answer/Hide
64. अधिकांश Bt आविष कीट-समूह-विशिष्ट होते हैं । इस आविष को कोडित करने वाले जीन का नाम है
(1) cry
(2) dry
(3) fry
(4) gry
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित में से कार्बन के अपररूपों का चयन कीजिए :
A. ग्रेफीन
B. फुलेरीन
C. कार्बोरन्डम
D. डायमंड
E. कार्बाइन
(1) A, B, D व E
(2) A,C व D
(3) A, B, C व D
(4) A, B व C
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से कौन सा एक अम्लीय लवण है?
(1) सोडियम क्लोराइड
(2) सोडियम कार्बोनेट
(3) अमोनियम क्लोराइड
(4) पोटैशियम सल्फेट
Show Answer/Hide
67. पदार्थ की चौथी अवस्था माना जाना संदर्भित है
(1) शुष्क बर्फ से
(2) एलपीजी से
(3) पारे से
(4) प्लाज्मा से
Show Answer/Hide
68. प्राकृतिक रबर बहुलक है
(1) इथाइलीन का
(2) आइसोप्रीन का
(3) स्टाइरीन का
(4) विनाइल क्लोराइड का
Show Answer/Hide
69. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से कीजिए :
. सूची-I सूची-II
A. पावागढ़ सौर पार्क (i) गुजरात
B. चरंका सौर पार्क (ii) राजस्थान
C. भड़ला सौर पार्क (iii) तमिलनाडु
D. कामुथी सौर पार्क (iv) कर्नाटक
कूट :
. A B C D
(1) (i) (iii) (iv) (ii)
(2) (ii) (iv) (iii) (i)
(3) (iii) (ii) (i) (iv)
(4) (iv) (i) (ii) (iii)
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित कथनों पर विचार कर नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही कथनों का चयन कीजिए :
A. ग्रेफाइट ऊष्मा व विद्युत का अच्छा चालक है।
B. ग्रेफाइट ऊष्मा का अच्छा चालक, परन्तु विद्युत का कुचालक है।
C. डायमण्ड ऊष्मा का अच्छा चालक, परन्तु विद्युत का कुचालक है।
D. डायमण्ड ऊष्मा व विद्युत का कुचालक है ।
कूट :
(1) A व D
(2) A व C
(3) B व C
(4) B व D
Show Answer/Hide
71. अप्रैल से सितम्बर 2020 तक राजस्थान की अर्थव्यवस्था के अर्द्धवार्षिक समीक्षा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(1) राजकोषीय घाटा 33,109 करोड़ रुपये था।
(2) कर राजस्व 11.87 प्रतिशत गिर गया।
(3) गैर-कर राजस्व 45 प्रतिशत गिर गया।
(4) राज्य जीएसटी 25.48 प्रतिशत नीचे चला गया ।
Show Answer/Hide
72. FM प्रसारण के लिए आवृत्ति बैंड होता है :
(1) 540 – 1600 kHz
(2) 74 – 216 MHz
(3) 5.925 – 6.425 GHz
(4) 88 – 108 MHz
Show Answer/Hide
73. वर्ष 2020 के लिए गोल्डन पीकॉक पर्यावरण , प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया :
(1) कॉपर प्राइवेट लिमिटेड को
(2) एयरपोर्ट ऑथोरिटि ऑफ इंडिया को
(3) लैड और जिंक माइन्स लिमिटेड को
(4) स्टील ऑथोरिटि ऑफ इंडिया लिमिटेड को
Show Answer/Hide
74. किशन बाग एक नवनिर्मित रेगिस्तान पार्क _____ में स्थित है।
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) बाड़मेर
(4) जैसलमेर
Show Answer/Hide
75. आजीविका पर एक मिशन की स्थापना करने वाला भारत का पहला राज्य है
(1) मध्यप्रदेश
(2) ओडिशा
(3) राजस्थान
(4) बिहार
Show Answer/Hide
76. ‘पराक्रम दिवस’ किसकी स्मृति में मनाया जाता है ?
(1) चंद्रशेखर आज़ाद
(2) भगतसिंह
(3) सुभाषचंद्र बोस
(4) बाल गंगाधर तिलक
Show Answer/Hide
77. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए :
(i) योजना 1.10 करोड़ परिवारों को सुरक्षा प्रदान करेगी।
(ii) उपचार के लिए उपलब्ध पैकेजों को बढ़ाकर 1575 किया जा रहा है।
कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
(1) केवल कथन (i) सत्य है।
(2) केवल कथन (ii) सत्य है ।
(3) ना तो (i) ना ही (ii) सत्य है ।
(4) दोनों कथन सत्य हैं।
Show Answer/Hide
78. डीआरडीओ ने 22 जनवरी, 2021 को किस हथियार का सफल परीक्षण किया ?
(1) साव (SAAW)
(2) आर्य
(3) वारसा
(4) शक्ति
Show Answer/Hide
79. ग्लोबल फायर पावर सूचकांक – 2021 के अनुसार वैश्विक सूचकांक में भारतीय सेना ने कौन सा स्थान अर्जित किया है ?
(1) द्वितीय
(2) तृतीय
(3) चतुर्थ
(4) पाँचवाँ
Show Answer/Hide
80. उस व्यक्ति को पहचानिए, जिसे 2021 में पद्म विभूषण प्रदान किया गया है।
(1) तरुण गोगोई
(2) रामविलास पासवान
(3) केशुभाई पटेल
(4) सुदर्शन साहू
Show Answer/Hide