41. 100 W का एक विद्युत बल्ब 6 घंटे (h) प्रतिदिन काम लिया जाता है । बल्ब द्वारा एक दिन में व्ययित ऊर्जा kWh में है
(1) 0.36
(2) 0.60
(3) 0.50
(4) 0.30
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से कौन सा प्रतिवर्ती चाप के अवयवों का सही क्रम है ?
(1) माँस पेशी → प्रेरक न्यूरॉन → अभिग्राही → संवेदी न्यूरॉन → मेरुरज्जु
(2) माँस पेशी → संवेदी न्यूरॉन → मेरुरज्ज → प्रेरक न्यूरॉन → अभिग्राही
(3) अभिग्राही → संवेदी न्यूरॉन → मेरुरज्जु → प्रेरक न्यूरॉन → माँस पेशी
(4) अभिग्राही → प्रेरक न्यूरॉन → मेरुरज्जु – संवेदी न्यूरॉन → माँस पेशी
Show Answer/Hide
43. 2018 में निम्नलिखित में से किसे पद्म विभूषण से विभूषित किया गया है ?
(1) गुलाम मुस्तफा खान
(2) पंकज आडवाणी
(3) महेन्द्र सिंह धोनी
(4) लक्ष्मण पै
Show Answer/Hide
44. संविधान के अनुच्छेद 61 के अनुसार राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग का संकल्प लाया जा सकता है, जब उसके द्वारा हो
(1) संविधान का उल्लंघन
(2) प्रशासन से असहयोग
(3) उच्चतम न्यायालय की सलाह को अस्वीकृति
(4) निषेधाधिकार का दुरुपयोग
Show Answer/Hide
45. किस संविधान संशोधन द्वारा ‘सशस्त्र विद्रोह’ शब्द राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा के लिये संविधान में अंतःस्थापित किया गया ?
(1) बयालीसवें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
(2) चवालीसवें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
(3) चालीसवें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
(4) अड़तीसवें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
Show Answer/Hide
46. संविधान के अनुसार संघीय मंत्रि-परिषद में मंत्री अपना पद धारण करते हैं
(1) प्रधानमंत्री के प्रसाद-पर्यन्त
(2) राष्ट्रपति के प्रसाद-पर्यन्त
(3) लोकसभा अध्यक्ष के प्रसाद-पर्यन्त
(4) राज्यसभा के सभापति के प्रसाद-पर्यन्त
Show Answer/Hide
47. बायोगैस एवं संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) का प्रमुख घटक है
(1) मेथेन
(2) प्रोपेन
(3) ब्यूटेन
(4) आइसो-ब्यूटेन
Show Answer/Hide
48. निम्नांकित में से किन राज्यों का संबंध संविधान के अनुच्छेद 371 से है ?
(1) नागालैण्ड एवं मिजोरम
(2) महाराष्ट्र एवं गुजरात
(3) असम एवं मेघालय
(4) मणिपुर एवं अरुणाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
49. रामगढ़ की गोलाकार पहाड़ी निम्न में से कौन से प्रदेश में अवस्थित है ?
(1) शेखावाटी प्रदेश
(2) हाड़ौती का पठार
(3) छप्पन मैदान
(4) घग्घर मैदान
Show Answer/Hide
50. राजस्थान में धूलभरी आधियाँ (Dust Storms) चलने के लिए आवश्यक दशा कौन सी है?
(1) उच्च वार्षिक तापान्तर
(2) शीत ऋतु में उच्च वायुदाब
(3) संवहनीय क्रियाएँ
(4) तिब्बत के पठार पर निम्न वायुदाब दशाएँ
Show Answer/Hide
51. 2001 से 2011 के मध्य निम्न में से किस जिले में अनुसूचित जनजाति की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर अधिकतम अंकित की गई है ?
(1) बाँसवाड़ा
(2) नागौर
(3) जैसलमेर
(4) बाड़मेर
Show Answer/Hide
52. भारत के मुख्य न्यायमूर्ति और उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया के विनियमन के लिए कौन अधिकृत है ?
(1) उच्चतम न्यायालय
(2) विधि मंत्रालय
(3) संसद
(4) विधि आयोग
Show Answer/Hide
53. राजस्थान में निम्न में से कौन से धार्मिक महत्त्व के स्थान को विकास के लिए ‘प्रसाद’ (PRASHAD) योजना में सम्मिलित किया गया है?
(1) अजमेर
(2) कोलायत
(3) नाथद्वारा
(4) तनोट
Show Answer/Hide
54. निम्नांकित में से कौन सा कथन विद्यालय मानचित्रण के संदर्भ में सही नहीं है ?
(1) इसे कभी-कभी शैक्षिक मानचित्र भी कहा जाता है।
(2) यह स्थानीय, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जा सकता है।
(3) इसमें तीन महत्त्वपूर्ण चरण निदान, प्रक्षेपण एवं प्रस्ताव शामिल हैं।
(4) यह भविष्यदर्शी नहीं होना चाहिए ।
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
. खनिज – राजस्थान में खनन क्षेत्र
(अ) पॉयराइट (i) सलादीपुर (सीकर)
(ब) टंगस्टन (ii) डेगाना (नागौर)
(स) ताँबा (iii) बिलाड़ा (जोधपुर)
(द) लाइमस्टोन / चूना पत्थर (iv) खेतड़ी-सिंघाना (झुन्झुनू)
कूट :
. (अ) (ब) (स) (द)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (i) (ii) (iv) (iii)
(3) (iv) (iii) (ii) (i)
(4) (i) (iii) (ii) (iv)
Show Answer/Hide
56. निम्नांकित में से कौन सा कथन शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के संबंध में सही नहीं है ?
(1) इसका खंड 26 विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों को भरने से संबद्ध है।
(2) इसका खंड 28 शिक्षकों के द्वारा निजी तंत्र’ को प्रतिबंधित करता है ।
(3) इसका अध्याय II पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन प्रक्रिया से संबद्ध है।
(4) इसका अध्याय VI बच्चों के अधिकारों के संरक्षण से संबद्ध है।
Show Answer/Hide
57. प्रबंधन का POSDCORB सूत्र निम्नांकित में से किसने दिया था ?
(1) हेनरी फेयोल ने
(2) लूथर गुलिक एवं उर्विक ने
(3) जॉर्ज आर. टेरी ने
(4) आर.सी. डेविस ने
Show Answer/Hide
58. राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय प्रबंधन समिति के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को मतदान का समान अधिकार है।
(2) किसी मुद्दे के समर्थन एवं विरोध में समान वोट होने पर बैठक के अध्यक्ष का मत निर्णायक होगा।
(3) यह विद्यालय के विभिन्न क्रियाकलापों को मॉनीटर करता है।
(4) विद्यालय प्रबंधन समिति को विद्यालय में विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के नामांकन एवं सुविधाओं को मॉनीटर करने की आवश्यकता नहीं है।
Show Answer/Hide
59. शिक्षा का अधिकार कानून (2009) के किस अध्याय में विद्यालय एवं शिक्षकों की जिम्मेवारियों का वर्णन है ?
(1) अध्याय -I
(2) अध्याय – III
(3) अध्याय – IV
(4) अध्याय – II
Show Answer/Hide
60. निम्नांकित में से किस वर्ष से सैनिक स्कूल झुंझुनूं ने कार्य करना आरंभ कर दिया ?
(1) 2016
(2) 2017
(3) 2018
(4) 2015
Show Answer/Hide
Please provide commerce answer key just according to this g.k. answer key…( question and it’s answer)