70. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में चयनित टेक्स्ट को हटाने के लिए प्रयुक्त कीबोर्ड शॉर्टकट है।
(A) Ctrl + H
(B) Ctrl + X
(C) Ctrl + V
(D) Ctrl + Z
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
71. एमएस एक्सेल में पाई चार्ट और बार ग्राफ __________ टैब के अंतर्गत पाए जाते हैं।
(A) इन्सर्ट
(B) होम
(C) पेज लेआउट
(D) फ़ॉर्मूलास
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
72. __________ वेब पेज, इमेज, वीडियो आदि का एक संग्रह है, जो एक URL के सापेक्ष संबोधित होते हैं।
(A) वेब ब्राउज़र
(B) हाइपरलिंक
(C) आईपी एड्रेस
(D) वेबसाइट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
73. __________ ई-मेल पते का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) उपयोगकर्ता नाम
(B) “@” का चिह्न
(C) प्राप्तकर्ता का नाम
(D) शीर्ष स्तरीय डोमेन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
74. 5/6, 2/9 और 4/27 से पूर्णतः विभाज्य छोटी से छोटी भिन्न ज्ञात करें।
(A) 1/3
(B) 20/27
(C) 20/9
(D) 20/3
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
75. किसी परीक्षा में एक कक्षा के 60 विद्यार्थियों के अंकों का औसत 43 है। उत्तीर्ण विद्यार्थियों के अंकों का औसत 52 है तथा अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के अंकों का औसत 16 है। कक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत क्या है?
(A) 33 1/3 %
(B) 15%
(C) 36%
(D) 25%
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
76. एक दुकानदार ने एक वस्तु ₹2,016 में बेची, जिससे उसे 12% लाभ हुआ। 20% लाभ प्राप्त करने के लिए उसे वह वस्तु कितने में बेचनी चाहिए थी?
(A) ₹2,177.28
(B) ₹2,165
(C) ₹2,160
(D) ₹2,154
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
77. एक विक्रेता ने दो पुरानी बाइकें प्रत्येक ₹ 18,000 में बेची। एक बाइक पर उसे 20% लाभ हुआ और दूसरी पर उसे 10% हानि हुई। इस सम्पूर्ण लेनदेन में उसे हुआ लाभ अथवा हानि प्रतिशत ज्ञात करें।
(A) लाभ, 10%
(B) लाभ, 2 2/7 %
(C) हानि, 2 4/1 %
(D) लाभ, 2 1/2 %
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
78. यदि किसी वर्ग की प्रत्येक भुजा को 20% बढ़ाया जाए, तो वर्ग के क्षेत्रफल में वृद्धि प्रतिशत है:
(A) 40%
(B) 42%
(C) 44%
(D) 50%
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
79. साधारण ब्याज पर एक निश्चित धनराशि 5 वर्ष में ₹ 13,080 और 8 वर्ष में ₹ 16,023 हो जाती है। ब्याज की वार्षिक दर है:
(A) 8%
(B) 9%
(C) 11%
(D) 12%
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
80. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है?
(A) भारत
(B) गंगा
(C) पहाड़
(D) हिमालय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
