41. मेवाड़ की पारंपरिक टोपी को क्या कहा जाता है?
(A) कांचली
(B) कुलहा
(C) टोपी
(D) साफा/पगड़ी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
42. राजस्थानी संगीत में व्यापक रूप से प्रयुक्त होने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्य एक “सुषिर वाद्य” है?
(A) कमायचा
(B) ढोल
(C) पुंगी
(D) मोरचंग
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
43. राजस्थान के निम्नलिखित लोक देवताओं में से किसकी पूजा मुसलमान “रामशाह-पीर” के रूप में करते हैं?
(A) मल्लिनाथजी
(B) गोगाजी
(C) रामदेवजी
(D) देवनारायणजी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
44. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में “कजली तीज महोत्सव” विशेष रूप से भव्यता के साथ मनाया जाता है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) अलवर
(B) उदयपुर
(C) बूंदी
(D) झालावाड़
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
45. राजस्थान में उस्ता कला निम्नलिखित में से किस शहर की सांस्कृतिक विरासत का एक प्रमुख हिस्सा है?
(A) उदयपुर
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) जयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान राज्य सरकार में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग के वर्तमान कैबिनेट मंत्री हैं (जून 2025 के अनुसार)?
(A) जोराराम कुमावत
(B) कन्हैया लाल
(C) अविनाश गहलोत
(D) मदन दिलावर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित में से कौन-सा निकाय राजस्थान में आर टी आई अधिनियम (2005) से संबंधित मामलों के लिए अंतिम अपीलीय प्राधिकारी के रूप में कार्य करता है?
(A) सूचना संगठन, राजस्थान
(B) राजस्थान राज्य सूचना आयोग
(C) राजस्थान राज्य आर.टी.आई. बोर्ड
(D) राजस्थान राज्य सूचना परिषद्
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु केरोसिन तेल में रखी जाती है?
(A) प्लैटिनम
(B) सोना
(C) ताँबा
(D) सोडियम
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
49. एंजाइम पेप्सिन और ट्रिप्सिन क्रमशः निम्न द्वारा स्रावित होते हैं:
(A) आमाशय और लार ग्रंथियाँ
(B) आमाशय और अग्न्याशय
(C) यकृत और अग्न्याशय
(D) यकृत और आमाशय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
50. द्विगुणित मानव कोशिकाओं में गुणसूत्रों के कितने जोड़े मौजूद होते हैं?
(A) 28
(B) 40
(C) 23
(D) 48
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
