31. विनय ने कुल ₹25,000 की राशि का कुछ भाग साधारण ब्याज पर और शेष भाग चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया। यदि ब्याज की दर 10% वार्षिक है और 2 वर्ष के अंत में उसे कुल ₹ 5,150 ब्याज मिला, तो चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश की गई राशि ज्ञात करें।
(A) ₹ 12,500
(B) ₹ 13,800
(C) ₹15,000
(D) ₹ 16,000
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
32. यदि A:B = 2:3, B:C = 2:5 और A:D = 1:2, तो C:D है :
(A) 8:15
(B) 15:8
(C) 1:1
(D) 15:2
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
33. कविता की आयु 40 वर्ष है और शैलजा की आयु 48 वर्ष है। कितने वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 6:7 होगा ?
(A) 6
(B) 8
(C) 9
(D) 10
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
34. P, Q और R ने समान निवेश के साथ साझेदारी शुरू की। तीन महीने बाद, P ने अपने निवेश की 20% राशि निकाल ली और Q ने अपने निवेश की 50% राशि का और निवेश किया। वर्ष के अंत में उनके लाभांशों में अनुपात ज्ञात करें।
(A) 8:15:12
(B) 34:55:40
(C) 23:25:14
(D) 3:3:4
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
35. X और Y किसी काम को क्रमशः 6 दिन और 8 दिन में कर सकते हैं। Z की सहायता से, वे इस काम को 3 दिन में कर सकते हैं। Z अकेले उस काम को कितने दिन में कर सकता है?
(A) 14
(B) 20
(C) 18
(D) 24
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
36. पाईपें P, Q और R एक टंकी को क्रमशः 28 मिनट, 35 मिनट तथा 42 मिनट में भर सकती हैं। इन सभी पाइपों को एक साथ खोला गया। गलती से निकासी पाइप भी पाइपों P, Q और R के साथ खोल दी गई। यदि इससे टंकी 12 मिनट में भर सकी, तो कितने मिनट में निकासी पाइप, पूरी भरी हुई टंकी को खाली कर सकती है ?
(A) 220
(B) 210
(C) 200
(D) 190
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
37. एक व्यक्ति 45 km/h की गति से यात्रा करते हुए अपने गंतव्य स्थान पर सही समय पर पहुँचता है। एक दिन वह अपनी यात्रा का केवल आधा भाग ही समय में तय कर सका। शेष यात्रा में उसकी गति (km/h में ) क्या होनी चाहिए जिससे वह सही समय पर गंतव्य स्थान पर पहुँच जाए ?
(A) 50
(B) 36
(C) 52
(D) 60
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
38. दंड आलेख में वर्ष 2024 में 5 कंपनियों J, K, L, M और N द्वारा उत्पादित की गई कलाई घड़ियों की संख्या को दर्शाया गया है।

कम्पनियों J और N द्वारा मिलाकर उत्पादित कलाई घड़ियों की संख्या का कम्पनियों K, L और M द्वारा मिलाकर उत्पादित घड़ियों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(A) 505: 669
(B) 506: 669
(C) 506 : 671
(D) 507 : 671
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
39. राजस्थानी भाषा में काव्य रूप में उपलब्ध संतों का जीवन चरित्र इस प्रकार जाना जाता है:
(A) परची
(B) रासो
(C) रूपक
(D) प्रकास
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
40. कन्हैया ख़याल में कहानी ‘कहान’ में मुख्य पात्र क्या कहलाता है?
(A) मेडिया
(B) जोगी-जोगन
(C) हीराचंद
(D) दुलिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
