111. ‘ज़हरीला’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय होगा?
(A) ईला
(B) रीला
(C) ला
(D) ज़हर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
112. निम्नलिखित में से ‘आँख’ का पर्यायवाची नहीं है-
(A) चक्षु
(B) दृग
(C) लोचन
(D) चपला
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
113. ‘पक्षपात’ शब्द का विलोम शब्द होगा-
(A) अभद्र
(B) स्वच्छ
(C) निष्पक्ष
(D) सापेक्ष
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
114. ‘जो बहुत जानता है’ वाक्यांश के लिए उचित शब्द होगा –
(A) बहुज्ञ
(B) अज्ञ
(C) कृतज्ञ
(D) क्षम्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
115. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिएः
(A) शारिरीक
(B) पारिवारीक
(C) चारित्रिक
(D) प्रसंशनीय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
116. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिएः
(A) तेरे को आज घर में ही खेलना हैं।
(B) मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूँ।
(C) आपका भवदीय।
(D) थोड़ी देर बाद वे वापस लौट आए।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
117. “प्रज्ञा ने पाठ पढ़ा होगा।” वाक्य किस काल से संबंधित है?
(A) संदिग्ध भूतकाल
(B) सामान्य भूतकाल
(C) आसन्न भूतकाल
(D) पूर्ण भूतकाल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
118. रमेश ने अपने भाई के द्वारा आप का खोया हुआ बैग भिजवा दिया है। आपने आभार प्रकट करते हुए रमेश को पत्र लिखा। यह पत्र किस शैली (प्रकार) के अन्तर्गत होगा?
(A) औपचारिक पत्र
(B) परिपत्र
(C) अनुस्मारक पत्र
(D) अनौपचारिक पत्र
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
119. भारत सरकार ने दिल्ली के शिक्षा विभाग को 15 दिन पहले एक पत्र भेजा था। जिसका उत्तर प्राप्त न होने पर उन्होंने Reminder भेजा। ‘Reminder’- शब्द के लिए उचित हिन्दी शब्द है:
(A) अधिसूचना
(B) अनुस्मारक
(C) ज्ञापन
(D) कार्यालय आदेश
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
120. Fill in the blank in the following sentence with the most appropriate tense form: The radio __________ since 10 p.m. yesterday. The neighbours were getting disturbed because of it.
(A) would play
(B) had been playing
(C) plays
(D) have had played
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
| Read Also : |
|---|
