Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 20 September 2025 First Shift (Answer Key)

Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 20 September 2025 First Shift (Answer Key)

September 23, 2025

61. Choose the most appropriate option to translate the given sentence from English to Hindi:
“You will need the registrar’s signature on this document.”
(A) आपके इस दस्तावेज पर रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर होना चाहिए।
(B) आपको इस दस्तावेज पर रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी।
(C) इस दस्तावेज पर रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर करवा लें।
(D) इस दस्तावेज पर रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर हो सकता है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. What is the official term for “a written statement confirmed by oath or affirmation, for use as evidence in court”?
(A) arbitration (विवाचन)
(B) surveillance (निगरानी)
(C) affidavit (हलफ़नामा)
(D) executive (कार्यकारी)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है?
(A) चूरू
(B) राजसमंद
(C) भीलवाड़ा
(D) बीकानेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. कर्क रेखा राजस्थान के निम्नलिखित में से किस भाग से होकर गुजरती है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) उत्तरी सिरा
(B) दक्षिणी सिरा
(C) मध्य भाग
(D) पूर्वी सिरा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. निम्नलिखित में से कौन-सी चोटी राजस्थान के मध्य अरावली पर्वतमाला में स्थित है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) रघुनाथगढ़
(B) तारागढ़
(C) जरगा
(D) अचलगढ़
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. “छप्पन मैदान” राजस्थान के निम्नलिखित में से किस बेसिन से संबंधित है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) बनास बेसिन
(B) माही बेसिन
(C) लूनी बेसिन
(D) साबरमती बेसिन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. राजस्थान के कोटा, बूंदी और झालावाड़ क्षेत्रों में निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी मुख्य रूप से पाई जाती है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) रेगिस्तानी मिट्टी
(B) लाल-पीली मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. किसी धनराशि पर 10% वार्षिक दर से 2 वर्षों के चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अंतर ₹ 12.50 है। धनराशि ज्ञात कीजिए जबकि ब्याज की गणना वार्षिक है।
(A) ₹ 500
(B) ₹ 1000
(C) ₹ 1250
(D) ₹ 1500
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. भुवन ने कुल ₹ 20,000 की राशि का कुछ भाग साधारण ब्याज पर और शेष भाग चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया। यदि ब्याज की दर 10% वार्षिक है और 2 वर्ष के अंत में उसे कुल ₹ 4120 ब्याज मिला, तो साधारण ब्याज पर निवेश की गई राशि ज्ञात करें।
(A) ₹ 7500
(B) ₹ 7800
(C) ₹ 8000
(D) ₹ 8250
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. तीन बाल्टियों में 4:5:7 के अनुपात में गेंदें थीं। जब प्रत्येक बाल्टी में 10 गेंदें और डाल दी गई, तो अनुपात 6:7:9 हो गया। शुरू में गेंदों की कुल संख्या थी:
(A) 64
(B) 80
(C) 96
(D) 110
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop