81. ‘आगमन’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग बताइए:
(A) आग
(B) आगम
(C) अग
(D) आ
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
82. ‘अन्यथा’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है:
(A) अन्
(B) यथा
(C) था
(D) आ
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित में से ‘बुद्धि’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है:
(A) मनीषा
(B) प्रज्ञा
(C) मेघा
(D) यामिनी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
84. ‘अग्रज’ शब्द के लिए प्रयुक्त होने वाला विलोम शब्द है:
(A) अघम
(B) अनुज
(C) तनुज
(D) स्वेदज
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
85. “किए गए उपकार को न मानने वाला”, इस वाक्यांश के लिए उचित शब्द होगा:
(A) विद्वान
(B) कृतज्ञ
(C) उपकारी
(D) कृतघ्न
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
86. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्दों का चयन कीजिए-
a. चरमोत्कर्ष
b. परिक्षा
c. जयोतसना
d. प्रदर्शनी
e. प्रांगन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल b और e
(B) केवल a और d
(C) केवल b और c
(D) केवल a और e
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) वह सचमुच बीमार है।
(B) उसने ब्रजभाषा में ‘ब्रज की होरी’ शीर्षक वाली कविता लिखी।
(C) पति-पत्नी के झगड़े का कारण क्या हो सकता है?
(D) मेरे को दिल्ली जाना है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य “संदिग्ध वर्तमान काल” का उदाहरण है?
(A) मैं यहाँ सुबह से बैठा हूँ।
(B) पुलिस बदमाश का पीछा कर रही है।
(C) सीतामढ़ी में बाढ़ आ रही होगी।
(D) चौकीदार पहरा दे रहा है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
89. ‘खरी-खोटी सुनाना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) याचना करना
(B) खुशामद करना
(C) भला-बुरा कहना
(D) खूब तारीफ़ करना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
90. ‘तेते पाँव पसारिए, जेती लंबी सौर’, लोकोक्ति का अर्थ है-
(A) अपनी औकात देखकर ही खर्च करना
(B) अपने किए का फल मिलना
(C) किसी काम का जल्दी सम्पन्न होना
(D) थोड़े दिनों की शानो-शौकत
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
