Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 19 September 2025 Second Shift (Answer Key)

Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 19 September 2025 Second Shift (Answer Key)

September 23, 2025

101. What is the official/technical term for- “Something which is officially approved or granted”?
(A) sanctioned (संस्वीकृत)
(B) revolution (क्रांति)
(C) presidency (अध्यक्षपद)
(D) parole (संप्रतिबंध कारामुक्ति)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. राजस्थान वन नीति 2023 के अनुसार, राजस्थान राज्य में दर्ज वन क्षेत्र (आरएफए) राज्य के भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत है?
(A) 8.6%
(B) 7.6%
(C) 12.6%
(D) 9.6%
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. राजस्थान और पाकिस्तान को विभाजित करने वाली सीमा रेखा का नाम क्या है?
(A) डूरंड रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C) पाक जलडमरूमध्य
(D) रेडक्लिफ रेखा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. भारत का कौन-सा निम्नलिखित राज्य राजस्थान के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) महाराष्ट्र
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. राजस्थान की निम्नलिखित पहाड़ियों में से कौन-सी सबसे ऊँची है?
(A) तारागढ़
(B) खो
(C) रघुनाथगढ़
(D) जरगा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. रेगिस्तानी मिट्टी के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) इसकी उर्वरता कम होती है।
(B) राजस्थान के पश्चिमी भागों में इस प्रकार की मिट्टी का प्रतिशत अधिक है।
(C) इस प्रकार की मिट्टी की जल धारण क्षमता अधिक होती है।
(D) रेत कणों के बीच बड़े छिद्रों के कारण इसमें जल निकासी अच्छी होती है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. राजस्थान में कमरों को ठंडा और प्राकृतिक रूप से सुगंधित रखने के लिए पारंपरिक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली घास की प्रजाति का नाम क्या है?
(A) बरमूडा घास (दूर्वा)
(B) वेटिवर (खस)
(C) ब्लू पैनिक घास
(D) सेवण घास
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अभिगम है, जिसमें राज्य वन विभाग, वन संरक्षण और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में स्थानीय वनवासी समुदायों का समर्थन करते हैं?
(A) स्वस्थाने संरक्षण
(B) आर्द्रभूमि संरक्षण
(C) स्थानीय प्रजातियों पर आधारित पारिस्थितिकीय पुनःस्थापन
(D) संयुक्त वन प्रबंधन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. राजस्थान में, जैसलमेर जिले का अधिकांश भाग किस प्रकार के जलवायु क्षेत्र में आता है?
(A) अर्ध शुष्क क्षेत्र
(B) आर्द्र जलवायु क्षेत्र
(C) अति आर्द्र जलवायु क्षेत्र
(D) शुष्क क्षेत्र
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी चंबल नदी की सहायक नदी नहीं है?
(A) पार्वती नदी
(B) कालीसिंध नदी
(C) जवाई नदी
(D) बनास नदी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop