21. जोधपुर की, निम्नलिखित में से किस लोक नृत्य शैली में महिलाएँ सिर पर जलते हुए दीपकों वाले छिद्रित मटके, रखकर नृत्य करती हैं ?
(A) चांग नृत्य
(B) घुड़ला नृत्य
(C) गींदड़ नृत्य
(D) अग्नि नृत्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
22. लूणी नदी अंततः निम्नलिखित में से किसमें जाकर मिलती है ?
(A) हिंद महासागर
(B) चंबल नदी
(C) कच्छ का रण
(D) बंगाल की खाड़ी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
23. भारत के उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल (ज़ोन) का मुख्यालय, निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
24. राजस्थान के जनजातीय समुदायों में प्रचलित लोक-कला, जिसमें सुई जैसे औज़ार से सजावट के लिए त्वचा में काले रंग को डाला जाता है, उसे कहते हैं –
(A) कावड़
(B) वील
(C) मांडना
(D) गोदना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से कौन-सी एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील है ?
(A) डीडवाना झील
(B) जयसमंद झील
(C) सांभर झील
(D) कोलायत झील
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
26. राजस्थान में, जिला स्तर पर कौन-सा सर्वोच्च न्यायिक न्यायालय है ?
(A) उच्च न्यायालय
(B) जिला एवं सत्र न्यायालय
(C) न्यायिक मजिस्ट्रेट का न्यायालय
(D) परिवार न्यायालय
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रोटीन-पाचन एंजाइम है ?
(A) ट्रिप्सिन
(B) लाइपेज़
(C) माल्टेज़
(D) एमाइलेज
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में सूची-1 में दिए गए भौतिक गुणों का सूची-2 में दी गई उन धातुओं से मिलान करें जो उन गुणों को प्रदर्शित करती हैं :
सूची-1 (भौतिक गुण) | सूची-2 (धातुएँ) |
(a) कमरे के तापमान पर तरल | (i) सोडियम (Na) |
(b) जिसे आसानी से चाकू से काटा जा सकता है | (ii) पारा (Hg) |
(c) ऊष्मा का उत्कृष्ट चालक | (iii) सीसा (Pb) |
(d) ऊष्मा का कुचालक | (iv) चाँदी (Ag) |
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
(A) (a)-(ii), (b)-(i), (c)-(iii), (d)-(iv)
(B) (a)-(i), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(iv)
(C) (a)-(iii), (b)-(i), (c)-(ii), (d)-(iv)
(D) (a)-(ii), (b)-(i), (c)-(iv), (d)-(iii)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित में से, किस पर्यटन स्थल को, “पंच गौरव” पहल के तहत, जयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है ?
(A) आमेर दुर्ग
(B) जंतर मंतर
(C) नाहरगढ़ किला
(D) हवा महल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
30. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में लिंगानुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या) सबसे कम दर्ज किया गया था ?
(A) जालोर
(B) प्रतापगढ़
(C) धौलपुर
(D) डूंगरपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न