Rajasthan PTET 2025 Answer Key

Rajasthan PTET Exam Paper – 15 June 2025 (Answer Key)

June 16, 2025

31. यदि किसी महीने का तीसरा दिन मंगलवार है, तो निम्नलिखित में से कौनसा उस महीने की 21 तारीख से पांचवां दिन होगा?
(A) गुरुवार
(B) रविवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देशः (प्रश्न संख्या 32 से 34) निम्नलिखित वेन आरेख का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए –
Rajasthan PTET 2025 Answer Key

आयत ‘कलाकारों’ को दर्शाता है
वृत्त ‘खिलाड़ियों’ को दर्शाता है
त्रिभुज ‘डॉक्टरों’ को दर्शाता है

32. कितने खिलाड़ी ऐसे हैं, जो न तो कलाकार हैं ना ही डॉक्टर?
(A) 3
(B) 8
(C) 22
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. कितने कलाकार ऐसे हैं, जो खिलाड़ी हैं लेकिन डॉक्टर नहीं?
(A) 30
(B) 29
(C) 25
(D) 22

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. कितने डॉक्टर हैं, जो खिलाड़ी एवं कलाकार दोनों हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 8
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. यदि x=225 और y=15, तो x:y क्या है?
(A) 120 : 8
(C) 169 : 13
(B) 123 : 9
(D) 256 : 16

Show Answer/Hide

Answer – (*)

36. निम्नलिखित प्रश्न के चार विकल्प हैं, इनमें से वह चुनें जो वायलिन, संतूर और सितार के समान हो –
(A) बाँसुरी
(B) बैंजो
(C) अकॉर्डियन
(D) हारमोनियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. प्रिंसिपल एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 12 बजकर 15 मिनट पर कॉलेज आये और वे अपने निजी सहायक से 25 मिनट पहले आये, जो कार्यक्रम में 30 मिनट देरी से पहुँचा। कार्यक्रम किस समय शुरू होना था?
(A) 12:20
(B) 12:15
(C) 12:40
(D) 12:10

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. 45 छात्रों की एक कक्षा में, रोमी 20 वें स्थान पर है। जब दो लड़के शामिल हुए, तो उसका स्थान एक कम हो गया। अंत से उसका नया स्थान क्या है?
(A) 27 th
(B) 24 th
(C) 25 th
(D) 28th

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop