भाग – द (हिन्दी)
151. संयुक्त स्वर का उदाहरण है –
(A) अ
(B) आ
(C) इ
(D) ए
Show Answer/Hide
152. व्यक्तिवाचक संज्ञा को दर्शाने वाला शब्द है –
(A) हिमालय
(B) पहाड़
(C) चिड़िया
(D) बचपन
Show Answer/Hide
153. समूहवाचक संज्ञा को दर्शाने वाला विकल्प है-
(A) सोना
(B) नगर
(C) सेना
(D) कावेरी
Show Answer/Hide
154. “मोहन ने गोपाल से पूछा कि तुम कब आओगे।” वाक्य में सर्वनाम शब्द है-
(A) मोहन
(B) गोपाल
(C) पूछा
(D) तुम
Show Answer/Hide
155. संज्ञा से बना गुणवाचक विशेषण नहीं है-
(A) जंगली
(B) नागपुरी
(C) आलसी
(D) बिकाऊ
Show Answer/Hide
156. “स्वामी नौकर से काम करवाता है।” वाक्य में ‘करवाता है’ शब्द किस क्रिया को दर्शाता है?
(A) संयुक्त क्रिया
(B) प्रेरणार्थक क्रिया
(C) नामधातु क्रिया
(D) पूर्वकालिक क्रिया
Show Answer/Hide
157. स्त्रीलिंग शब्द है –
(A) मलयालम
(B) वरूण
(C) नयन
(D) हीरा
Show Answer/Hide
158. “माँ खाना पका चुकी है।” वाक्य किस काल को दर्शाता है?
(A) सामान्य वर्तमान
(B) अपूर्ण वर्तमान
(C) पूर्ण वर्तमान
(D) संदिग्ध वर्तमान
Show Answer/Hide
159. ‘भ्रमर’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(A) अलि
(B) भुजंग
(C) षटपद
(D) मधुकर
Show Answer/Hide
160. विलोम शब्द की दृष्टि से सही विकल्प नहीं है –
(A) प्रसन्न – खिन्न
(B) मधुर – कर्कश
(C) अनुज – अग्रज
(D) उत्कर्ष – समुत्कर्ष
Show Answer/Hide
Answer key