Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 (1st Shift) (Official Answer Key)

/

81. 2018-19 में, भारत का कौन सा राज्य देश में प्राकृतिक गैस उत्पादन में शीर्ष पर था?
(A) असम
(B) त्रिपुरा
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात मई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. 2020 में, भारत सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) क्षेत्र की मदद करने और उसे संभालने के लिए चैंपियंस (CHAMPIONS) पहल की शुरुआत की। निम्नलिखित में से कौन सा कथन चैंपियंस पहल का सटीक रूप से निरूपण करता है?
(A) यह योजना COVID से संबंधित संकटग्रस्त MSME इकाइयों के लिए वाणिज्य मंत्रालय के तहत ब्याज मुक्त ऋण के लिए आवेदन करने की एक योजना है।
(B) यह राजस्व विभाग के माध्यम से तैयार उत्पादों के निर्यात में MSME इकाइयों को संभालने के लिए वाणिज्य मंत्रालय के तहत एक निर्यात प्रोत्साहन योजना है।
(C) यह एक प्रौद्योगिकी समर्थित नियंत्रण कक्ष-सह-प्रबंधन सूचना प्रणाली है।
(D) यह MSME को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदान करने के लिए वित्त मंत्रालय के तहत एक योजना है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. 2011 की जनगणना के अनुसार प्रवास के आंकड़ों के संबंध में, निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही कथन का चयन कीजिए।
A. भारत में कुल प्रवासी आबादी 45.57 करोड़ है।
B. कुल प्रवासी आबादी में से 68 प्रतिशत महिलाएँ और 32 प्रतिशत पुरुष हैं।
C. ग्रामीण और शहरी प्रवास का अनुपात 1.6 : 1 है।
(A) केवल A
(B) केवल B और C
(C) A, B और C
(D) केवल A और B

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. राष्ट्रीय उद्यान को उस राज्य से सुमेलित कीजिए, जिसमें यह स्थित हैं।
. राष्ट्रीय उद्यान   – राज्य
A. ओरांग    –     1. अरुणाचल प्रदेश
B. पक्के      –     2. मिज़ोरम
C. दंपा       –      3. असम
(A) A-3; B-2; C-1
(B) A-2; B-1; C-3
(C) A-3; B-1; C-2
(D) A-2; B–3; C-1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (NMP) से संबंधित निम्नलिखित कथनों को पढ़ें और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही कथनों का चयन करें।
A. राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन का शुभारंभ भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था।
B. राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन केंद्रीय मंत्रालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के संपत्ति मुद्रीकरण से संबंधित है।
C. दिशानिर्देश और योजना, नीति (NITI) आयोग द्वारा विकसित की गई है।
D. राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन 4 साल की अवधि के लिए है।
(A) केवल A, B और C
(B) केवल B, C और D
(C) केवल A, C और D
(D) A, B, C और D

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. मोडसे भारत के किस राज्य की नृत्यशैली है?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) त्रिपुरा
(D) असम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. कैनेलो अल्वारेज़ किस खेल से संबंधित है?
(A) मुक्केबाज़ी
(B) फार्मूला वन
(C) तैराकी
(D) भारोत्तोलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. 999 ईसवी में कंदरिया महादेव मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) कलचुरी वंश के राजा शंकरगण तृतीय
(B) राष्ट्रकूट वंश के राजा गोविंद तृतीय
(C) गुर्जर-प्रतिहार वंश के राजा मिहिर भोज
(D) चंदेल वंश के राजा धंगदेव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. दिसंबर 1929 में लाहौर में कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन निम्नलिखित में से किस कारण से प्रसिद्ध था?
A. कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में जवाहरलाल नेहरू का चुनाव।
B. “पूर्ण स्वराज” या पूर्ण स्वतंत्रता की घोषणा ।
C. रावी नदी के तट पर भारतीय स्वतंत्रता का ध्वज फहराना।
D. कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में महात्मा गांधी का चुनाव।
(A) B और C
(B) B, C और D
(C) A, B और C
(D) B और D

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. विकल्पों में से पश्चिम से पूर्व की ओर हिमालय के हिमनदों का सही क्रम चुनिए।
(A) बियाफो हिमनद – बटुरा हिमनद – सियाचिन हिमनद – हिस्पर हिमनद
(B) बटुरा हिमनद – हिस्पर हिमनद – बियाफो हिमनद – सियाचिन हिमनद
(C) बटा हिमनद – बियाफो हिमनद – हिस्पर हिमनद – सियाचिन हिमनद
(D) सियाचिन हिमनद – बटुरा हिमनद – हिस्पर हिमनद – बियाफो हिमनद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. हाल ही में आत्मनिर्भर भारत अभियान के हिस्से के रूप में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) की व्याख्या में संशोधन की घोषणा की। संशोधित परिभाषा के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) यदि निवेश 1 करोड़ रुपयों तक है और कारोबार 5 करोड़ रुपयों से कम है, तो MSME को सूक्ष्म इकाई कहा जाएगा।
(B) एक उद्यम को लघु माने जाने के लिए, निवेश 5 करोड़ से 10 करोड़ रुपए के बीच होना चाहिए
(C) 100 करोड़ रुपए से कम कारोबार तथा 20 करोड़ रुपए तक के निवेश वाले उद्यम अब मध्यम इकाई कहलाएंगे।
(D) संशोधित व्याख्याओं में कंपनी का कारोबार भी शामिल होगा।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. प्राकृतिक गैस भंडार के मामले में भारत का वैश्विक स्थान क्या है?
(A) 18वाँ
(B) 22वाँ
(C) 15वाँ
(D) 10वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पेड़ के तने से संबंधित हैं?
A. अंत:काष्ठ (Heartwood)
B. कैम्ब्रियम (Cambrium)
C. ज़ाइलम (Xylem)
D. पोषवाह (Phloem)
(A) केवल A और B
(B) A, B, C और D
(C) केवल A, B और C
(D) केवल A, B और D

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. ढोकरा कला में, आधार (base) के रूप में निम्नलिखित में से किस माध्यम का उपयोग किया जाता है?
(A) लकड़ी
(B) पीतल
(C) लोहा
(D) पत्थर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. स्टेडियम का उस देश से मिलान कीजिए जहाँ ये स्थित हैं और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही मिलान का चयन कीजिए।

स्टेडियम देश
A. FNB स्टेडियम 1. स्पेन
B. बीवर स्टेडियम
2. मैक्सिको
C. कैंप नोउ
3. दक्षिण अफ्रीका
D. एस्टाडियन एज़्टेका
4. संयुक्त राज्य अमेरिका

(A) A-3; B-4; C-1; D-2
(B) A-4; B-3; C-2; D-1
(C) A-2; B-1; C-4; D-3
(D) A-4; B-2; C-1; D-3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 354 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति किसी महिला पर अत्याचार के इरादे से या यह जानते हुए कि इससे उसका शील भंग होगा, हमला करता है या आपराधिक बल का प्रयोग करता है, तो उसे या तो कारावास, जिसकी अवधि ______ तक की हो सकती है, या अर्थदंड दिया जाएगा, या फिर कारावास और अर्थदंड दोनों से दंडित किया जाएगा।
(A) एक वर्ष
(B) तीन वर्ष
(C) दो वर्ष
(D) पाँच वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. Z को सड़क पर हीरे की अंगूठी मिलती है, जो किसी व्यक्ति के अधिकार में नहीं है। वह अंगूठी के मालिक को खोजने की कोशिश नहीं करता और अंगूठी बेच देता है। Z ने कैसा कार्य किया?
(A) संपत्ति की बेईमानी से हेराफेरी
(B) चोरी
(C) धोखाधडी
(D) ज़बरदस्ती वसूली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. P पर बिना टिकट सुपरफास्ट ट्रेन में यात्रा करने का आरोप है। यह साबित करने का दायित्व कि P टिकट के साथ यात्रा कर रहा था किस पर है?
(A) P
(B) ट्रेन टिकट परीक्षक
(C) रेलवे
(D) टिकट कलेक्टर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. जहाँ किसी व्यक्ति पर सती (निवारण) अधिनियम, 1987 की धारा 4 के तहत अपराध का मुकदमा चलाया जाता है, यह साबित करने का दायित्व कि उसने उक्त धारा के तहत अपराध नहीं किया था, ______ पर होगा।
(A) जाँच अधिकारी
(B) शिकायतकर्ता
(C) आरोपी व्यक्ति
(D) लोक अभियोजक/सहायक लोक अभियोजक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. बालक और किशोर श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 की धारा 2 (ix) के अनुसार, “सप्ताह” का अर्थ है ______ की रात या ऐसी अन्य रात जिसे किसी विशेष क्षेत्र के लिए निरीक्षक द्वारा लिखित रूप में अनुमोदित किया गया हो, की मध्यरात्रि से शुरू होने वाले सात दिनों की अवधि है।
(A) रविवार
(B) शनिवार
(C) शुक्रवार
(D) सोमवार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!