Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 (2nd Shift) (Official Answer Key)

/

101. निम्न में से ISP का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Internet Service Provider (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर)
(B) Internet Self Provider (इंटरनेट सेल्फ प्रोवाइडर)
(C) Intranet Service Provider (इंट्रानेट सर्विस प्रोवाइडर)
(D) Internet Start Provider (इंटरनेट स्टार्ट प्रोवाइडर)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. किसी वेबसाइट पर आप आमतौर पर जो पहला पेज़ देखते हैं, उसे ____कहा जाता है
(A) पहला पेज़ (फर्स्ट पेज़)
(B) अंतिम पेज़ (लास्ट पेज़)
(C) होम पेज़
(D) मास्टर पेज़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. यदि + का अर्थ x है, – का अर्थ + है, x का अर्थ ÷ है और ÷ का अर्थ – है, तो निम्न व्यंजक का मान ज्ञात करें।
51 x 3 + 4 – 6 ÷ 2 – 3 = ?
(A) 151
(B) 187
(C) 85
(D) 75

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. निम्न समीकरण में किन संख्याओं और चिह्नों के स्थान परस्पर बदल देने से दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा?
9 + 7 – 4 ÷ (8 ÷ 2) x 5 = 32
(A) 4 और 8, + और x
(B) 4 और 9, – और x
(C) 4 और 8, – और x
(D) 7 और 8, – और x

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. विकल्पों में दिए गए वर्गों में से किस वर्ग को निम्न वेन आरेख द्वारा निरूपित नहीं किया जा सकता है?
Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 Answer Key
(A) मच्छर, कीट, जोंक
(B) गायक, गीतकार, पुरुष
(C) चिकित्सक, बाल विशेषज्ञ, महिला
(D) कुर्सियां, फर्नीचर, लकड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. निम्नलिखित वर्ग को किस वेन आरेख द्वारा सर्वोत्तम ढंग से निरूपित किया जा सकता है?
भारत, एशिया, यूरेशिया
Rajasthan Police Constable Exam – 13 May 2022 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. नीचे एक कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनकर बताएं कि कौन से निष्कर्ष कथन का अनुसरण करते हैं।
कथन : आपको अपने व्यक्तिगत जीवन को अपने व्यावसायिक जीवन के साथ मिलाना उपयुक्त नहीं है।
निष्कर्ष:
I. व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन को मिलाना किसी व्यक्ति के लिए अहितकर हो सकता है।
II. गोपनीय व्यवसायिक जानकारी मित्रों और परिवार के साथ साझा करना अनुचित है।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. नीचे एक कथन के बाद दो पूर्वधारणाएं I और II दी गई हैं। कथन और पूर्वधारणाओं पर विचार करते हुए तय कीजिए कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है।
कथन : प्रतिदिन एक सेब का सेवन डॉक्टर को दूर रखता है।
पूर्वधारणाएं:
(I) डॉक्टरों को सेब पसंद नहीं होते हैं।
(II) सेब लोगों को स्वस्थ बनाता है।
(A) पूर्वधारणाएं I और II दोनों अंतर्निहित हैं।
(B) पूर्वधारणा I अंतर्निहित है
(C) पूर्वधारणा II अंतर्निहित है
(D) न तो पूर्वधारणा और न ही पूर्वधारणा II अंतर्निहित है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. नीचे एक कथन के बाद दो तर्क I और II दिए गए हैं। कथन और तर्कों पर विचार करते हुए तय करें कि कथन से संबंध में कौन से तर्क सशक्त हैं।
कथन : क्या सरकार द्वारा शहरों के सार्वजनिक परिवहन के किराए में उल्लेखनीय कमी की जानी चाहिए?
तर्क:
I. नहीं, यह शहर की परिवहन व्यवस्था को बहुत भीड़भाड़ युक्त और अनियोजित कर देगा।
II. हां, यह अधिक लोगों को निजी वाहनों का उपयोग बंद करने और सार्वजनिक परिवहन को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
(A) तर्क I सशक्त है
(B) तर्क II सशक्त है
(C) न तो तर्क I और न ही तर्क II सशक्त है।
(D) तर्क I और II दोनों सशक्त हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. एक निश्चित कूट भाषा में ‘1437’ का अर्थ ‘school is nice’, ‘532’ का अर्थ ‘class is clean’ और ‘1942’ का अर्थ ‘nice and clean’ है। उसी कूट भाषा में ‘and’ के लिए कूट निम्न में से क्या होगा?
(A) 2
(B) 4
(C) 9
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. यदि एक कूट भाषा में ‘BLISS’ का कूट ‘195377’ है और ‘GLOBAL’ का कूट ‘1256915’ है, तो उसी भाषा में ‘GLASS’ का कूट क्या होगा?
(A) 72157
(B) 21577
(C) 25177
(D) 77251

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. यदि, X, Y की बहन है। Z, Y की माँ है। M, Z का पिता है। N, M की माँ है, तो, M का X से क्या संबंध है?
(A) चचेरा भाई
(B) पुत्र
(C) नाना
(D) पिता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. छः सदस्यीय एक परिवार में दो पिता, तीन भाई और एक माँ है। P, F की बहन है। v, M के पति का भाई है। D, A का पिता है और F का दादा/नाना है। इन सब में माँ कौन है?
(A) F
(B) P
(C) M
(D) A

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. मोहन पूर्व दिशा की ओर उन्मुख है। फिर वह दाएं मुड़ता है और 1 km दौड़ता है। फिर वह बाएं मुड़ता है और 1 km दौड़ता है। वह फिर से दाएं मुड़ता है और 1 km दौड़ता है। फिर वह दाएं मुड़ता है और 2 km दौड़ता है। अंत में, वह दाएं मुड़ता है और 2 km दौड़ता है। वह अपने आरंभिक स्थान से किस दिशा में है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

115. पहियों पर चलने वाली जयबाण तोप, जो दुनिया की सबसे बड़ी तोप मानी जाती है, निम्नलिखित में से किस किले में स्थित है?
(A) नाहरगढ़
(B) जयगढ़
(C) जूनागढ़
(D) लोहागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. राजस्थान का ‘राज-सोनी’ परिवार आभूषण निर्माण की निम्नलिखित में किस कला से संबंधित है?
(A) कुंदन कार्य
(B) मीनाकारी
(C) पटवा
(D) थेवा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. नमदा राजस्थान का एक स्थानीय शब्द है। यह एक प्रकार का ऊनी कपड़ा है जिसका उपयोग फर्शकवरिंग के लिए किया जाता है और इसका उत्पादन मुख्यतः टोंक में होता है। नमदा बनाने की कला राजस्थान की नहीं है। इसे ______ से आयातित माना जाता है।
(A) ईरान
(B) अफगानिस्तान
(C) रूस
(D) चीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. राजस्थान की निम्नलिखित में से किस चित्रकला शैली में ब्रश का उपयोग नहीं किया जाता है, केवल हाथ और कपड़े का उपयोग होता है?
(A) मिनिएचर पेंटिंग
(B) किशनगढ़ पेंटिंग
(C) फड़ पेंटिंग
(D) कजली पेंटिंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

119. भारत के सबसे लोकप्रिय लोक नृत्यों में शामिल घूमर निम्नलिखित किस जनजाति द्वारा प्रारंभ किया गया था?
(A) मीणा
(B) सहरिया
(C) भील
(D) गरासिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. राजस्थान में चंद्रभागा मेला प्रति वर्ष कार्तिक माह के ______ दिन आयोजित किया जाता है।
(A) पहले
(B) सातवें
(C) चौदहवें
(D) अंतिम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!