Q101. ____, कंप्यूटर के हार्डवेयर से कंप्यूटर उपयोक्ता को कनेक्ट करने वाले इंटरफेस के रूप में कार्य करता है।
(A) कंपाइलर सॉफ्टवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) इन्टरनेट
(D) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
Show Answer/Hide
Q102. ____ डिवाइसेस हमें कंप्यूटर से सूचना प्राप्त करने की अनुमति देता है।
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) सिग्नलिंग
(D) स्कैनिंग
Show Answer/Hide
Q103. निम्नलिखित में से कौन उत्तर पाभारत में स्थित एक पहाड़ी नही है।
(A) महेंद्रगिरी
(B) गारो
(C) खासी
(D) जयंतिया
Show Answer/Hide
Q104. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश में स्थित नहीं है?
(A) कान्हा
(B) पेंज
(C) बांधवगढ़
(D) ताडोबा
Show Answer/Hide
Q105. भारत की पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों का स्वर्ण निम्नलिखित में से किस वर्ष जीता था?
(A) 2006 में
(B) 2010 में
(C) 2014 में
(D) 2016 में
Show Answer/Hide
Q106. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प बाल अधिकार उल्लंघन का मामला नहीं है?
(A) माता-पिता द्वारा बाल विवाह का आयोजन
(B) मोटल में काम करने वाला बच्चा
(C) माता-पिता द्वारा स्कूल जाने के लिए विवश किया गया बच्चा
(D) कानूनी विधियों से पृथक, कन्या भ्रूण का गर्भपात
Show Answer/Hide
Q107. गर्मियों के समय भारत के महान मरूस्थल से चलने वाली गर्म हवा क्या कहलाती है:
(A) लू
(B) खेजड़ी
(C) सुखोवेय
(D) कारबुरान
Show Answer/Hide
Q108. खान और भूविज्ञान निदेशालय में कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
Show Answer/Hide
Q109. लोकसभा में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली सीटों की संख्या कितनी है?
(A) 25
(B) 40
(C) 45
(D) 30
Show Answer/Hide
Q110. निम्नलिखित वर्गों के बीच के संबंध का सर्वोत्तम निरूपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें :
सितारे, ग्रह, धूमकेतू
Show Answer/Hide
Q111. Windows 10 निम्नलिखित में से क्या है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) एक प्रकार का कंप्यूटर
(C) एक इमेल सॉफ्टवेयर
(D) एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
Show Answer/Hide
Q112. ऑपरेटिंग सिस्टमों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) यह एप्लिकेशन प्रोग्रामों के निष्पादन को नियंत्रित करता है।
(B) यह कंप्यूटर को उपयोग हेतु अधिक उपयुक्त बनाता है।
(C) यह कंप्यूटर सिस्टम संसाधनों को दक्षता प्रदान करता है।
(D) कंप्यूटर एप्लिकेशन कोड़ लिखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
Show Answer/Hide
Q113. दुकानों में सामान्यतः निम्नलिखित में से किस तकनीक का उपयोग करके वस्तुओं को स्कैन किया जाता है, ताकि वे बिल में अपने आप दर्ज हो जाएँ और आप इसके मूल्य का भुगतान कर पाएँ:
(A) Barcode
(B) MICR
(C) RFID
(D) OCR
Show Answer/Hide
Q114. रोहतांग दर्रा किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है :
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) लद्दाख
Show Answer/Hide
Q115. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार किसी को भी किसी भी पेशे को चुनने या व्यवसाय करने का अधिकार है?
(A) अनुच्छेद 19(1)
(B) अनुच्छेद 32(2)
(C) अनुच्छेद 14(5)
(D) अनुच्छेद 16(6)
Show Answer/Hide
Q116. नौवीं शताब्दी के मध्य में तंजावर शहर किनके द्वारा बसाया गया?
(A) मुत्तरैयर
(B) राजा राजा चोला प्रथम
(C) विजयालय
(D) राजेंद्र प्रथम
Show Answer/Hide
Q117. महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम’, के अनुसार किसी भी ऐसी संस्था जिसमें 10 या 10 से अधिक लोग काम करते हैं, वहाँ किस प्रकार की समिति का गठन किया गया है?
(A) आंतरिक शिकायत समिति
(B) आंतरिक विवाद समिति
(C) आंतरिक समझौता समिति
(D) आंतरिक न्याय समिति
Show Answer/Hide
Q118. राजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भूभाग मरूस्थलों से घिरा हुआ है?
(A) 41%
(B) 21%
(C) 61%
(D) 81%
Show Answer/Hide
Q119. राजस्थान भारत में ____ का प्रमुख उत्पादक नहीं है।
(A) सोना
(B) चांदी
(C) जिप्सम
(D) केल्साइट
Show Answer/Hide
Q120. उदयपुर में ‘परोपकारिणी सभा’ किसने स्थापित की थी?
(A) ज्योतिबा फुले
(B) स्वामी दयानंद सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
Show Answer/Hide