Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 08 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)

Q61. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में सरकार का एक स्तर ‘नहीं’ है?
(A) राष्ट्रीय स्तर
(B) राज्य स्तर
(C) स्थानीय स्तर
(D) जिला स्तर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q62. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही सुमेलित नहीं है?
(A) बरौली मंदिर – रावतभाटा
(B) एकलिंगजी मंदिर – जयपुर
(C) आभानेरी मंदिर – दौसा
(D) काटेत मंदिरात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q63. बिना किसी अन्य धारणा के और केवल नीचे दी गई जानकारी के आधार पर घटना A और घटना B दोनों के बीच संबंधों के सही स्वरूप का आकलन करें।
घटना A : मेरे स्कूल ने इस वर्ष सारे स्कूल क्लब्स बंद कर दिए हैं।
घटना B: पिछले वर्ष, मेरे स्कूल-क्लब्स के अधिकांश सदस्यों के बीच लड़ाई हो गई थी, जिसमें कुछ छात्रों को गंभीर शारीरिक चोटें आई थी।
(A) घटना A प्रभाव है और घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख, कारण है।
(B) घटना B प्रभाव है और घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(C) घटना A प्रभाव है लेकिन घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
(D) घटना B प्रभाव है लेकिन घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q64. उस अक्षरांकीय-समूह का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
2Z, 4X, 8V, 16T, 32R, ?
(A) 48P
(B) 48Q
(C) 64P
(D) 64Q

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q65. वह स्थान जहाँ प्रोग्राम, फाइल और डेटा कंप्यूटर में संग्रहित (स्टोर) किए जाते हैं, इसे क्या कहते हैं?
(A) CPU
(B) Hard Disk
(C) RAM
(D) Motherboard

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q66. कंप्यूटिंग में, सूचना प्रोसेस करने वाले सिस्टम जैसे कि कंप्यूटर या अन्य सूचना उपकरण को डेटा और कंट्रोल सिग्नल प्रदान करने के लिए _____ पेरिफेरल (कंप्यूटर हार्डवेयर उपकरण के भाग) का उपयोग किया जाता है।
(A) हार्ड डिस्क

(B) इनपुट डिवाइस
(C) आउटपुट डिवाइस
(D) प्रोसेसिंग डिवाइस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q67. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की अध्यक्ष बनने वाली प्रथम भारतीय महिला निम्नलिखित में से कौन थीं?
(A) हंसा मेहता
(B) सरोजिनी नायडू
(C) एनी बेसेंट
(D) विजय लक्ष्मी पंडित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q68. भारतीय राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 2 किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) असम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q69. फीफा विश्व कम 2018 में कौन सी टीम उपविजेता रही?
(A) क्रोएशिआ
(B) उरुग्वे
(C) स्वीडन
(D) स्पेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q70. कोई व्यक्ति जो वाणिज्यिक प्रयोजनों के लिए बालक को सम्मलित करते हुए अश्लील सामग्री का किसी भी रूप में संग्रहण करता है, उसके लिए दंड का प्रावधान क्या है?
(A) एक वर्ष तक का कारावास और जुर्माना
(B) दो वर्ष तक का कारावास और जुर्माना
(C) तीन वर्ष तक का कारावास और जुर्माना
(D) चार वर्ष तक का कारावास और जुर्माना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q71. मत्स्य महाजनपद की राजधानी कौन सी थी?
(A) विराटनगरी
(B) शक्तिमती
(C) पाटन
(D) उज्जयिनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q72. राजस्थान में पाया जाने वाला निम्नलिखित में से कौन सा खनिज, भारत में इस खनिज के उत्पादन में पूरे 100% का योगदान करता है?
(A) वोलास्टोनाइट
(B) जिप्सम
(C) एस्बेस्टॉस
(D) रॉक फॉस्फेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q73. राजस्थान में झूम खेती को _______ के रूप में जाना जाता है।
(A) मिगोट
(B) लोआ
(C) वालरा
(D) निहार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q74. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग राजस्थान में उत्पादित चूना पत्थर का मुख्य ग्राहक है?
(A) इस्पात संयंत्र
(B) विदयुत संयंत्र
(C) पीतल निर्माण
(D) चर्म उद्योग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q75. गणितीय चिन्हों के उस संयोजन का चयन करें जिसे दिए गए समीकरण में क्रमिक रूप से के स्थान पर रख दिया जाए, तो दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा।
18 A 2 A 5 A 4
(A) ×,=,-
(B) ÷,=,+
(C) ×,-,+
(D) ×,÷,+

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q76. दिए गए कथन पर विचार करें और निर्णय लें कि दी गई धारणाओं में से कौन सी धारणा/धारणाएँ, कथन में निहित है/हैं।
कथन :
ABC स्कूल के निदेशक मंडल की अगली बैठक एक महीने के बाद होगी।
धारणाएँ :
I. ABC स्कूल में एक महीने से पहले कोई बैठक नहीं होगी।
II. ABC स्कूल में कुछ मीटिंग्स होगी।
(A) केवल धारणा I निहित है।
(B) केवल धारणा II निहित है।
(C) धारणा I और II दोनों निहित हैं।
(D) धारणा I और II दोनों ही निहित नहीं हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q77. निम्नलिखित में से कौन सा सीपीयू (CPU) का मुख्य कार्य नहीं है?
(A) ऑप्टिकल ड्राइव पढ़ें
(B) अरिथमेटिक और तार्किक (लॉजिकल) कार्य निष्पादित करना
(C) संग्रहित प्रोग्राम निर्देशों को निष्पादित करना
(D) प्राइमरी स्टोरेज या मुख्य मेमोरी से निकट से संपर्क करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q78. _____, विशेष प्रकार के प्रिंटर होते हैं जो बड़े आकार वाले इंजीनियरिंग चित्र और उसी प्रकार के बड़े ग्राफिक्स बनाने के लिए बनाए गए होते हैं।
(A) लेज़र प्रिंटर
(B) स्कैनर्स
(C) प्लॉटर
(D) डेटा प्रोजेक्टर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q79. 1929 का काँग्रेस अधिवेशन ___ में आयोजित किया गया था।
(A) नागपुर
(B) मद्रास
(C) लाहौर
(D) कराची

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q80. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर’ किरा वर्ष आरंभ किया गया था?
(A) 1989 में
(B) 1985 में
(C) 1973 में
(D) 1976 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q81. जोशना चिनप्पा किस खेल से संबंधित हैं?
(A) बैडमिंटन
(B) स्क्काश
(C) टेबल टेनिस
(D) बास्केट बॉल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q82. यौन शोषण से बच्चों की सुरक्षा का अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) किस वर्ष लागू किया गया?
(A) 2012 में
(B) 2013 में
(C) 2014 में
(D) 2015 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q83. किस रणथंभौर शासक ने दिल्ली सल्तनत के जलालुद्दीन खिलजी को परास्त किया था, लेकिन अंततः 1301 में उन्हें अलाउद्दीन खिलजी से पराजित होना पड़ा?
(A) गुगा
(B) हम्मीर देव चौहान
(C) सपालदक्ष
(D) राजा जयंत

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Q84. 1874 में, आगरा किला (उत्तर प्रदेश) और राजस्थान के निम्नलिखित स्टेशनों में से किस स्टेशन के बीच पहली ट्रेन चलती थी?
(A) बांदीकुई (दौसा)
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) कोटा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q85. भारतीय संविधान द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्यता संख्या कितनी निर्धारित की गई है?
(A) 543
(B) 552
(C) 555
(D) 525

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q86. निम्नलिखित में से कौन सा खेल राजरथान का राज्य खेल है?
(A) बास्केटबॉल

(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) कंचा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q87. यदि ‘-’ का अथ जोड़ना है, ‘×’ का अर्थ ‘घटाना है और ‘/’ का अर्थ ‘गणा करना है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा?
{(18×8)-(6/3)}
(A) 12
(B) 28
(C) 40
(D) 142

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q88. चार शब्द-युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक भिन्न है। भिन्न शब्द-युग्म का चयन करें।
(A) बेल्ट-चमड़ा
(B) मेज-लकड़ी
(C) कमीज-कपड़ा
(D) जूता-मोची

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q89. निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस है?
(A) डिजिटल कैमरा
(B) प्रिंटर
(C) प्रोजेक्टर
(D) मॉनीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q90. एक _____ एक मानक आउटपुट डिवाइस होता है, जो विभिन्न रंगों वाले हजारों पिक्सेल प्रकाशित करके टेक्स्ट, चित्र और यूजर इंटरफ़ेस तत्वों को प्रदर्शित करता है।
(A) मॉनीटर
(B) प्रोजेक्टर
(C) प्रिंटर
(D) प्लॉटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q91. चौरी चौरा नामक स्थान उल्लेखनीय रूप से निम्नलिखित में से किससे संबंधित था?
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) रॉलेट सत्याग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q92. गहिरमाथा समुद्री जीव गयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) ओडिशा
(D) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q93. निम्नलिखित में से कौन एक आईपीएल (IPL) क्रिकेट टीम नहीं है?
(A) मुंबई इंडियन्स
(B) सनराइजर्स हैदराबाद
(C) दिल्ली कैपिटल्स
(D) बंगाल वारियर्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q94. ‘मानव तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा व पुनर्वास) बिल, के तहत जिला स्तर पर राज्य सरकार द्वारा निम्नलिन में से किस अधिकारी की नियुक्त की जाती है?
(A) एंटी ट्रैफिकिंग पुलिस अधिकारी
(B) नोडल अधिकारी
(C) राष्ट्रीय एंटी ट्रैफिकिंग ब्यूरो
(D) पुलिस अधिकारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q95. कौन सा पुरातात्विक स्थल अपने जिले से सही सुमेलित नहीं है?
(A) कालीबंगा – हनुमानगढ़
(B) बागोर – भीलवाड़ा
(C) गणेश्वर – सीकर
(D) बैराठ – उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q96. झामर कोटड़ा रॉक फॉस्फेट खदानें कहाँ स्थित हैं?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q97. राजस्थान में ____ सीजन की फसल होती है।
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q98. प्रसिद्ध निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौर का जन्म ___ में राजस्थान में हुआ था।
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q99. दिए गए चार समीकरणों में से, पहले तीन को एक निश्चित प्रणाली के आधार पर हल किया जाता है, जहाँ O का फंक्शन अपरिवर्तित रहता है। उसी प्रणाली के आधार पर अनसुलझे चौथे समीकरण के लिए सही उत्तर क्या होगा?
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key
(A) 48
(B) 54
(C) 60
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q100. एक ऑपरेटिंग सिस्टम एक व्यक्ति को प्रतीकों, आइकन, विजुअल मेटाफर और पॉइंटिंग डिवाइसों के उपयोग के माध्यम से कंप्यूटर के साथ संवाद करने में सक्षम बनाता है। यह निम्नलिखित में से किस रूप में वर्गीकृत किया जाएगा?
(A) Graphical User Interface (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस)
(B) Line Command Interface (लाइन कमांड इंटरफेस)
(C) Black User Interface (ब्लैक यूजर इंटरफेस)
(D) Tap User Interface (टैप यूजर इंटरफेस)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!