Q121. भारत में निजी क्षेत्र की एक सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक कंपनी ‘चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स’ किस जिले में स्थित है?
(A) कोटा
(B) सीकर
(C) सवाई माधोपुर
(D) जैसलमेर
Show Answer/Hide
Q122. राजस्थान के किस जिले में कपास का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) गंगापुर
(D) श्री गंगानगर
Show Answer/Hide
Q123. जून 2002 तक, मेट्रो नेटवर्क वाला राजस्थान का एकमात्र शहर कौन सा है?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) उदयपुर
Show Answer/Hide
Q124. राजस्थान के किस शहर को ताम्र नगरी कहते है?
(A) बूंदी
(B) खेतड़ी
(C) बाड़मेर
(D) टोंक
Show Answer/Hide
Q125. दिसंबर 2019 तक के अनुसार राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नता कौन है?
(A) गुलाब चंद कटारिया
(B) वसुंधरा राजे सिंधिया
(C) अमृतलाल मीणा
(D) ज्योति खडेलयात
Show Answer/Hide
Q126. जयपुर की महारानी गायत्री देवी, किस वर्ष में पहली बार लोकसभा की सदस्य बनी
(A) 1977 में
(B) 1960 में
(C) 1962 में
(D) 1967 में
Show Answer/Hide
Q127. वर्तमान (2019 में निर्वाचित) लोकसभा में राजस्थान से चुने गए सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 30
(B) 28
(C) 25
(D) 26
Show Answer/Hide
Q128. दिसंबर 2019 तक के अनुसार, कौन राजस्थान के राज्यपाल है?
(A) कल्याण सिंह
(D) मार्गरेट अल्वा
(C) लालजी टंडन
(D) कलराज मिश्र
Show Answer/Hide
Q129. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर महाभारत के एक पात्र बर्बरीक से संबंधित है?
(A) शाकम्भरी
(B) खाटू श्याम
(C) बैराट
(D) दिलवाड़ा
Show Answer/Hide
Q130 कौन-से प्रसिद्ध पाकिस्तानी गज़ल गायक मूल रूप से राजस्थान के निवासी थे?
(A) मेहदी हसन
(B) गुलाम अली
(C) फरीदा खानुम
(D) रूना लैला
Show Answer/Hide
Q131. निम्नलिखित में से किस संगीत का सम्बन्ध राजस्थान से नहीं है?
(A) बाउल
(B) मांगणियार
(C) भोपा
(D) लंगा
Show Answer/Hide
Q132. निम्नलिखित में से कौन सी चित्रकला शैली राजस्थान से संबंधित नहीं थी?
(A) शेखावटी
(B) हाड़ोती
(C) कांगड़ा
(D) मारवाड़
Show Answer/Hide
Q133. निम्नलिखित में से किरा वस्त्र का संबंध राजस्थान से नही है ?
(A) सांगानेरी
(B) कांथा
(C) बानी
(D) बाड़मेरी
Show Answer/Hide
Q134. राजस्थान के पंडित विश्व मोहन भट्ट का संबंध किस वाद्य यंत्र से स्थापित किया जा सकता है?
(A) मोहनवीणा
(B) ड्रम सेट
(C) सितार
(D) सरोद
Show Answer/Hide
Q135. वर्तमान (2019 में गठित) लोकसभा में जयपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया जा रहा है?
(A) राम चरण बोहरा
(B) दुष्यंत सिंह
(C) लाल बहादुर
(D) ओम बिरला
Show Answer/Hide
Q136. आचार्य राजेंद्र सूरी का जन्म किरा शहर में हआ था ?
(A) बीकानेर
(D) भरतपुर
(C) उदयपुर
(D) जैसलमेर
Show Answer/Hide
Q137. महाराजा सूरजमल का अन्य नाम कौन सा था ?
(A) नाहर सिंह
(B) रणजीत सिंह
(C) रतन सिंह
(D) सुजान सिंह
Show Answer/Hide
Q138. दौसा शहर का नाम किस पहाड़ी के नाम पर पड़ा?
(A) मनगढ़
(B) अलवर
(C) कमलनाथ
(D) देवगिरि
Show Answer/Hide
Q139. बंकली बांध किस नदी पर स्थित है?
(A) लूणी नदी
(B) काली सिंह नदी
(C) साहिबी नदी
(D) सुकड़ी नदी
Show Answer/Hide
Q140. RUDA (ग्रामीण गैर-कृषि विकास अभिकरण-रूडा) किरा वर्ष में स्थापित किया गया?
(A) 1995 में
(B) 1985 में
(C) 1991 में
(D) 1993 में
Show Answer/Hide
Hiii