Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)

Rajasthan Patwari Exam Paper 24 Oct 2021 (2nd Shift) (Official Answer Key)

निर्देश : दिए गए परिच्छेद को पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों (80 – 82) के उत्तर दीजिए :

सुबह की चाय या कॉफी में कैफीन, बहिर्मुखियों की जटिल तार्किक क्षमता में संभवतः वृद्धि कर सकता है, परन्तु अंतर्मुखियों पर विपरीत प्रभाव डालता है । 700 से भी ज्यादा लोगों को तीन कप कॉफी के लगभग बराबर कैफीन दी गई और उन्हें विपरीतार्थक शब्द पहचानने, वाक्य पूर्णता एवं शब्द तुल्यरूपता पर परखा गया । शोधकर्ताओं का मानना है कि प्रातःकाल में बहिर्मुखियों के लिए कैफीन लाभदायक है क्योंकि वे उठने (जागने) में ज्यादा समय लेते हैं । अंतर्मुखी प्रातः ज्यादा चैतन्य होते हैं और ड्रग के प्रभाव से अधिक प्रेरित हो जाते हैं जो उनकी तार्किक शक्ति में बाधा डालता है ।

80. प्रातःकाल में कैफीन का अधिक प्रभाव रहता है ।
(A) निश्चित सही
(B) संभवतः गलत
(C) संभवतः सही
(D) डेटा अपर्याप्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

81. बहिर्मुखी सायंकाल में कैफीन को लाभदायक नहीं पाते हैं।
(A) संभवतः सही
(B) निश्चित गलत
(C) निश्चित सही
(D) डेटा अपर्याप्त

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. जो लोग चाय या कॉफी पीते हैं, कैफीन उनकी तार्किक क्षमता को प्रभावित करती है।
(A) डेटा अपर्याप्त
(B) निश्चित गलत
(C) निश्चित सही
(D) संभवतः सही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. अंकित, बिन्नी और चिंकी से संबंधित है.। डेज़ी, चिंकी की माँ है । अरुणा, बिन्नी की बहन है और डेज़ी भी बिन्नी की बहन है । चिंकी, अरुणा से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) आंटी
(B) बहन
(C) कज़िन
(D) नीस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. यदि ‘BEAT’ को ‘EHDW’ कूटित किया गया हो, तो आप ‘ROAD’ को किस प्रकार कूटित करोगे?
(A) TQOF
(B) URDG
(C) URBG
(D) SQOF

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. परिमल 40 मीटर पूर्व की ओर चलता है । फिर वह बायीं ओर मुड़कर 200 मीटर चलता है । वह दुबारा बायीं ओर मुड़कर 40 मीटर चलता है । वह अपने शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है ?
(A) 20 मीटर
(B) 40 मीटर 
(C) 60 मीटर
(D) 30 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. A, B, C, D, E, F और G केंद्र की ओर मुख कर एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं । F के बायें अगला C है और C के बायें से दूसरा G है । E के बायें से तीसरे स्थान पर A बैठा है । O एवं E के मध्य B है। O का स्थान कौन सा है ?
(A) G एवं B के मध्य O बैठा है ।
(B) B के तुरंत बायें O है।
(C) G के तुरंत दायें है।
(D) A एवं C के मध्य O बैठा है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. 40 छात्रों की एक पंक्ति में, मुकेश बायें से पच्चीसवाँ और सुरेश दाहिने से चौबीसवाँ हैं । यदि धीरेन उन दोनों के मध्य बैठा हैं, तो बायें से उसका स्थान क्या होगा ?
(A) 21
(B) 23
(C) 24
(D) 26

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में कौन सा एक होगा?
1. पुलिस
2. दण्ड
3. अपराध
4. मुकदमा
5. निर्णय

(A) 3,1,2,5,4
(B) 1,2,4,5,3
(C) 5,3,4,2,1
(D) 3,3,4,5,2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. निम्न वृत्त में कौन सा अक्षर प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करेगा ?
Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)

(A) H
(B) T
(C) V
(D) O

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. प्रश्न चिह्न (?) के लिए सही अक्षर प्रदान करें:
ZA, UF, QJ, ?, LO
(A) NM
(B) PM
(C) AM
(D) QM

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही समान रूप से संबंधित हैं।
संपादक : पत्रिका :: ____ : _____
(A) कुर्सी : मेज
(B) निर्देशक : फिल्म
(C) कविता : कहानी
(D) उपन्यास : ग्रंथ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. दिए गए विकल्पों में से विषम को चुनें ।
(A) 4 – 8
(B) 8 – 16
(C) 6 – 12
(D) 9 – 20

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. अंग्रेजी वर्णमाला श्रेणी में दायें छोर से 10वें अक्षर के बायीं ओर का 14वाँ अक्षर कौन सा होगा ?
(A) Z
(B) C
(C) x
(D) A

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. एक चित्र में एक लड़के की ओर इशारा करते हुए अबीर ने कहा, “वह मेरी माँ के इकलौते पुत्र का पुत्र है” । अबीर उस लड़के से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भाई
(B) पिता
(C) अंकल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. यदि ‘CLOCK’ को ‘KCOLC’ लिखा गया है, तो उसी कूट में ‘STEPS’ को किस प्रकार लिखा जा सकता है ?
(A) SPSET
(B) SPEST
(C) SEPTSD
(D) SPETS

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. शीला पूर्व की ओर 1 कि.मी. चलती है और दायें ओर मुड़कर 1 कि.मी. चलती है और फिर बायें मुड़कर 2 कि.मी. चलती है और वापस बायें मुड़कर 5 कि.मी. चलती है । शीला अपने शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है ?
(A) 9 कि.मी.
(B) 5 कि.मी.
(C) 7 कि.मी.
(D) 2 कि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. एक कॉलेज में L और M जीव-विज्ञान एवं भौतिकशास्त्र पढ़ाते थे। N और M भौतिकशास्त्र एवं अंग्रेजी पढ़ाते थे । O और L संस्कृत एवं जीव-विज्ञान पढ़ाते थे । P और M भूगोल और स्पैनिश पढ़ाते थे। L और M कौन से विषय पढ़ाते थे ?
(A) भौतिकशास्त्र
(B) जीव-विज्ञान एवं भौतिकशास्त्र
(C) संस्कृत
(D) भौतिकशास्त्र एवं संस्कृत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. यदि ‘पानी’ को ‘खाना’ कहा जाता है, ‘खाना’ को ‘पेड़’ कहा जाता है, ‘पेड़’ को ‘आकाश’ कहा जाता है, ‘आकाश’ को ‘दीवार’ कहा जाता है, तो निम्न में से किस पर फल उगते हैं ?
(A) पानी
(B) खाना
(C) पेड़
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा ?
1. गाँव
2. राष्ट्र
3. जिला
4. तालुका
5. राज्य
(A) 1,4,2,3,5
(B) 1,3,2,4,5
(C) 1,4,3,5,2
(D) 1,2,3,4,5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करने के लिए एक उपयुक्त संख्या चुनें।
Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)
(A) 118
(B) 162
(C) 186
(D) 126

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!