21. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा?
1. लुगदी
2. मुद्रण
3. कागज़
4. क्रय
5. प्रकाशन
(A) 1,3,5,2,4
(B) 1,3,2,5,4
(C) 1, 4, 3, 5,2
(D) 1, 5, 2, 4,3
Show Answer/Hide
22. सात दोस्त P, Q, R, S, T, U और V केन्द्र की ओर मुख कर एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं। U के ठीक बायें R है और R के बायें से दूसरा V है। T के बायें से तीसरे स्थान पर P बैठा है । S एवं Tके मध्य है। U का स्थान कौन सा है ?
(A) P का निकटतम पड़ोसी
(B) S के दाहिने से चौथा
(C) V और R के मध्य U है।
(D) R के तत्काल बायें
Show Answer/Hide
23. 15 छात्रों की एक पंक्ति में राज बायें से 10वें स्थान पर है और अतुल दायें से 8वें स्थान पर है । उनके मध्य कुल कितने छात्र हैं ?
(A) 1
(B) 15
(C) 0
(D) 6
Show Answer/Hide
24. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही निकट रूप से संबंधित हैं
अच्छा : श्रेष्ठ : : ______ :______
(A) बुरा : अच्छा
(B) ईर्ष्या : खुशी
(C) अस्वस्थता : चिकित्सक
(D) पहाड़ी : पर्वत
Show Answer/Hide
25. दिए गए विकल्पों में से विषम को चुनें ।
(A) 74 – 88
(B) 15 – 21
(C) 26 – 38
(D) 58 – 70
Show Answer/Hide
26. अन्तिम आकृति के निचले भाग में कौन सा अक्षर आएगा?
(A) U
(B) O
(C) T
(D) S
Show Answer/Hide
27. प्रश्न चिह्न (?) के लिए सही अक्षर प्रदान करें :
AZ, BY, ?, DV, ET, FS
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) CO
(C) CW
(D) CY
Show Answer/Hide
28. यदि ‘COFFEE’ को ‘EETFOC’ कूटित किया गया है, तो आप ‘NODULE’ को किस प्रकार कटित करेंगे?
(A) ELUDNO
(B) ELUDON
(C) NOLESO
(D) ESLDND
Show Answer/Hide
29. अमित पश्चिम की ओर 40 मीटर चला और बायें मुड़कर 40 मीटर और चला । फिर वह बायीं ओर मुड़ा और 40 मीटर चला, और दुबारा से दाहिनी ओर मुड़कर 40 मीटर चला। अमित, अब शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 80 मीटर
(C) 60 मीटर
(D) 70 मीटर
Show Answer/Hide
30. अंग्रेजी वर्णमाला में बायें छोर से 16वें अक्षर के दायें का 9वाँ अक्षर कौन सा होगा ?
(A) U
(B) A
(C) Y
(D) E
Show Answer/Hide
31. एक लड़के की ओर इशारा करते हुए नर्मदा ने कहा “वह मेरे दादा जी की इकलौती संतान का पुत्र है”। वह लड़का उससे किस प्रकार संबंधित है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कज़िन
(C) अंकल
(D) भाई
Show Answer/Hide
32. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा?
1. वार्षिक
2. पाक्षिक
3. मासिक
4. दैनिक
5. साप्ताहिक
(A) 2,5,4,3,1
(B) 4,1,5,3,2
(C) 4,5,2,3,1
(D) 4,2,3,5,1
Show Answer/Hide
33. एक स्कूल में पाँच अध्यापक थे। A और B संस्कृत एवं गणित पढ़ाते थे । C और B गणित एवं इतिहास पढ़ाते थे । D और A हिन्दी एवं संस्कृत पढ़ाते थे। E और B भूगोल एवं स्पैनिश पढ़ाते थे । दो से अधिक अध्यापक कौन से विषय पढ़ाते थे?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) संस्कृत
(C) हिन्दी
(D) इतिहास
Show Answer/Hide
34. यदि ‘काला’ का अर्थ है ‘गुलाबी’, ‘गुलाबी’ का अर्थ है ‘नीला’, ‘नीला’ का अर्थ है ‘सफेद’, ‘सफेद’ का अर्थ है ‘पीला’, ‘पीला’ का अर्थ है ‘लाल’ और ‘लाल’ का अर्थ है ‘भूरा’, तो साफ आसमान का क्या रंग है ?
(A) भूरा
(B) गुलाबी
(C) नीला
(D) लाल
Show Answer/Hide
35. यदि 53, 63, x , 41,78, 26 का औसत 52 है, तो का x मान ज्ञात कीजिए।
(A) 50
(B) 51
(C) 52
(D) 53
Show Answer/Hide
36. यदि ₹ 53 धनराशि को P, Q एवं R के बीच इस प्रकार बाँटा गया कि P को Q से ₹ 17 ज्यादा मिले और Q को R से ₹ 18 ज्यादा मिले, तो उनके अंश का अनुपात है
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 16 : 17:19
(C) 25 : 18 : 10
(D) 21 : 10 : 22
Show Answer/Hide
37. दो शंकुओं की ऊँचाई का अनुपात 1 : 3 है और त्रिज्याओं का 3:1 हैं । उनके आयतन का अनुपात
(A) 1 : 1
(B) 3 : 1
(C) 2 : 3
(D) 1 : 3
Show Answer/Hide
38. प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त संख्या का चयन कीजिए।
(A) 100
(B) 64
(C) 17
(D) 32
Show Answer/Hide
39.
(A) 4/3
(B) 1/9
(C) 1/3
(D) 7/3
Show Answer/Hide
40. एक निश्चित राशि पर 10% प्रतिवर्ष की दर से 2 वर्षों के साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के मध्य का अन्तर है 52, तो राशि है –
(A) ₹2,680
(B) ₹ 10,408
(C) ₹5,200
(D) ₹3,980
Show Answer/Hide
Question number 93 ka answer b he
😊