Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)

Rajasthan Patwari Exam Paper 23 Oct 2021 (2nd Shift) (Answer Key)

21. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा?
1. लुगदी

2. मुद्रण
3. कागज़
4. क्रय
5. प्रकाशन
(A) 1,3,5,2,4
(B) 1,3,2,5,4
(C) 1, 4, 3, 5,2
(D) 1, 5, 2, 4,3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. सात दोस्त P, Q, R, S, T, U और V केन्द्र की ओर मुख कर एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं। U के ठीक बायें R है और R के बायें से दूसरा V है। T के बायें से तीसरे स्थान पर P बैठा है । S एवं Tके मध्य है। U का स्थान कौन सा है ?
(A) P का निकटतम पड़ोसी
(B) S के दाहिने से चौथा
(C) V और R के मध्य U है।
(D) R के तत्काल बायें

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. 15 छात्रों की एक पंक्ति में राज बायें से 10वें स्थान पर है और अतुल दायें से 8वें स्थान पर है । उनके मध्य कुल कितने छात्र हैं ?
(A) 1
(B) 15
(C) 0
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही निकट रूप से संबंधित हैं
अच्छा : श्रेष्ठ : : ______ :______ 
(A) बुरा : अच्छा
(B) ईर्ष्या : खुशी
(C) अस्वस्थता : चिकित्सक
(D) पहाड़ी : पर्वत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. दिए गए विकल्पों में से विषम को चुनें ।
(A) 74 – 88
(B) 15 – 21
(C) 26 – 38
(D) 58 – 70

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. अन्तिम आकृति के निचले भाग में कौन सा अक्षर आएगा?
Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)

(A) U
(B) O
(C) T
(D) S

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. प्रश्न चिह्न (?) के लिए सही अक्षर प्रदान करें :
AZ, BY, ?, DV, ET, FS
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) CO
(C) CW
(D) CY

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. यदि ‘COFFEE’ को ‘EETFOC’ कूटित किया गया है, तो आप ‘NODULE’ को किस प्रकार कटित करेंगे?
(A) ELUDNO
(B) ELUDON
(C) NOLESO
(D) ESLDND

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. अमित पश्चिम की ओर 40 मीटर चला और बायें मुड़कर 40 मीटर और चला । फिर वह बायीं ओर मुड़ा और 40 मीटर चला, और दुबारा से दाहिनी ओर मुड़कर 40 मीटर चला। अमित, अब शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 80 मीटर
(C) 60 मीटर
(D) 70 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. अंग्रेजी वर्णमाला में बायें छोर से 16वें अक्षर के दायें का 9वाँ अक्षर कौन सा होगा ?
(A) U
(B) A
(C) Y
(D) E

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. एक लड़के की ओर इशारा करते हुए नर्मदा ने कहा “वह मेरे दादा जी की इकलौती संतान का पुत्र है”। वह लड़का उससे किस प्रकार संबंधित है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कज़िन
(C) अंकल
(D) भाई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा?
1. वार्षिक

2. पाक्षिक
3. मासिक
4. दैनिक
5. साप्ताहिक
(A) 2,5,4,3,1
(B) 4,1,5,3,2
(C) 4,5,2,3,1
(D) 4,2,3,5,1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. एक स्कूल में पाँच अध्यापक थे। A और B संस्कृत एवं गणित पढ़ाते थे । C और B गणित एवं इतिहास पढ़ाते थे । D और A हिन्दी एवं संस्कृत पढ़ाते थे। E और B भूगोल एवं स्पैनिश पढ़ाते थे । दो से अधिक अध्यापक कौन से विषय पढ़ाते थे?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) संस्कृत
(C) हिन्दी
(D) इतिहास

Show Answer/Hide

Answer – (*)

34. यदि ‘काला’ का अर्थ है ‘गुलाबी’, ‘गुलाबी’ का अर्थ है ‘नीला’, ‘नीला’ का अर्थ है ‘सफेद’, ‘सफेद’ का अर्थ है ‘पीला’, ‘पीला’ का अर्थ है ‘लाल’ और ‘लाल’ का अर्थ है ‘भूरा’, तो साफ आसमान का क्या रंग है ?
(A) भूरा
(B) गुलाबी
(C) नीला
(D) लाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. यदि 53, 63, x , 41,78, 26 का औसत 52 है, तो का x मान ज्ञात कीजिए।
(A) 50
(B) 51
(C) 52
(D) 53

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. यदि ₹ 53 धनराशि को P, Q एवं R के बीच इस प्रकार बाँटा गया कि P को Q से ₹ 17 ज्यादा मिले और Q को R से ₹ 18 ज्यादा मिले, तो उनके अंश का अनुपात है
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 16 : 17:19
(C) 25 : 18 : 10
(D) 21 : 10 : 22

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. दो शंकुओं की ऊँचाई का अनुपात 1 : 3 है और त्रिज्याओं का 3:1 हैं । उनके आयतन का अनुपात
(A) 1 : 1
(B) 3 : 1
(C) 2 : 3
(D) 1 : 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त संख्या का चयन कीजिए।
Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)
(A) 100

(B) 64
(C) 17
(D) 32

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)
(A) 4/3
(B) 1/9
(C) 1/3
(D) 7/3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. एक निश्चित राशि पर 10% प्रतिवर्ष की दर से 2 वर्षों के साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के मध्य का अन्तर है 52, तो राशि है –
(A) ₹2,680
(B) ₹ 10,408
(C) ₹5,200
(D) ₹3,980

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!