पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) द्वारा आयोजित पटना उच्च न्यायालय (सहायक/क्लर्क/स्टेनो) (Patna High Court Assistant / Clerk / Steno) की परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल 2011 को किया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है। Patna High Court Assistant/Clerk/Steno Exam Paper 2011 with official answer key available here.
Exam – Patna High Court (Assistant / Clerk / Steno)
Organized by – Patna High Court
Total Questions – 100
Date of Exam – 10 April 2011
Patna High Court (Assistant / Clerk / Steno) Exam 2011 (Official Answer Key)
1. निम्नलिखित में से भारत के प्रथम गवर्नर जरनल कौन थे?
(1) वारेन हेस्टिंग्स
(2) लॉर्ड माउन्टबेटन
(3) लॉर्ड कार्नवालिस
(4) लॉर्ड विलियम बैंटिक
Show Answer/Hide
2. पुष्कर मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
(1) जोधपुर
(2) अजमेर
(3) जयपुर
(4) बीकानेर
Show Answer/Hide
3. डायबिटीज रोग से निदान पाने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(1) शर्करा
(2) ग्लूकोज
(3) इन्सुलिन
(4) जल
Show Answer/Hide
4. निम्नलिखित में रडार के आविष्कारक कौन हैं?
(1) डॉ अलबर्ट टेलर व लियो यंग
(2) जी अलबर्ट
(3) सर जोसेफ स्वान
(4) थॉमस हॉनकाक
Show Answer/Hide
5. डीजल इंजन का निमार्ण कहाँ होता है?
(1) चेन्नई
(2) कपूरथला
(3) चितरंजन
(4) बंगलौर
Show Answer/Hide
6. किस क्षेत्र में बुकर पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
(1) औषधि
(2) साहस के कार्य
(3) साहित्य लेखन
(4) विज्ञान
Show Answer/Hide
7. भारत में सबसे पहली रेलगाडी कब चलाई गई?
(1) 1845 ई० में
(2) 1853 ई. में
(3) 1875 ई. में
(4) 1880 ई० में
Show Answer/Hide
8. भारत में विद्युत आपूर्ति सबसे पहले कहाँ शुरू हुई?
(1) कोलकाता
(2) चेन्नई
(3) मुम्बई
(4) दार्जिलिंग
Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में से किसमें लोहे की मात्रा अधिक होती है?
(1) चावल
(2) सेब
(3) दालें
(4) सन्तरा
Show Answer/Hide
10. भारत में आधे से अधिक गन्ने की मीलें कहाँ है?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) महाराष्ट्र
(3) पंजाब
(4) राजस्थान
Show Answer/Hide
11. संसद और विधान सभाओं की विधायी ज्यादतियों (अतिरेक ) की जाँच कैसे की जाती है?
(1) राष्ट्रपति राज्यपाल के अन्तः क्षेत्र द्वारा
(2) अविश्वास प्रस्ताव द्वारा
(3) न्यायिक समीक्षा द्वारा
(4) आम चुनाव द्वारा
Show Answer/Hide
12. ‘पंचतंत्र’ के रचनाकार है
(1) विष्णु शर्मा
(2) देवकी नन्दन खत्री
(3) महादेवी वर्मा
(4) मोहन राकेश
Show Answer/Hide
13. बिहार का शोक किसे कहा जाता है?
(1) कोसी
(2) दामोदर
(3) गंडक
(4) बागमती
Show Answer/Hide
14. इनमें से कौन भारत के राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त नहीं होते हैं?
(1) राजदूत
(2) प्रधानमंत्री
(3) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(4) उपराष्ट्रपति
Show Answer/Hide
15. मुगल साम्राज्य की नींव किस लड़ाई के बाद मानी जाती है?
(1) पानीपत की प्रथम लड़ाई
(2) पानीपत की द्वितीय लड़ाई
(3) बक्सर की लड़ाई
(4) पलासी की लड़ाई
Show Answer/Hide
16. केन्द्र को सबसे अधिक मुद्रा प्राप्त होती है?
(1) आय कर से
(2) उत्पाद कर से
(3) सीमा कर से
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में कौन योजना आयोग का अध्यक्ष होता है?
(1) राष्ट्रपति
(2) उपराष्ट्रपति
(3) प्रधानमंत्री
(4) वित्तमंत्री
Show Answer/Hide
18. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
(1) बी आर अम्बेडकर
(2) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(3) जवाहर लाल नेहरू
(4) अल्लादी कृष्णस्वामी
Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में सबसे बड़ा महासागर कौन-सा है?
(1) अटलाण्टिक महासागर
(2) हिन्द महासागर
(3) प्रशान्त महासागर
(4) मृत सागर
Show Answer/Hide
20. विवेकानन्द मेमोरियल रॉक कट हॉल कहाँ स्थित है?
(1) तमिलनाडु
(2) अण्डमान निकोबार
(3) लक्षद्वीप
(4) केरल
Show Answer/Hide