MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 17 Dec 2023 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 17 Dec 2023 (Official Answer Key)

81. निम्नलिखित में से कौन-सा थर्मल पावर स्टेशन अनूपपुर जिले के चचाई में स्थित है ?
(A) सतपुड़ा पावर स्टेशन
(B) अमरकंटक पावर स्टेशन
(C) बाणसागर पावर स्टेशन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. वर्ष 2020 – 21 में मध्य प्रदेश में कपास उत्पादन निम्नलिखित में से कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर था ?
(A) दमोह

(B) खरगौन
(C) मंडला
(D) पन्ना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. बुनियादी सड़क सांख्यिकी वर्ष 2018 – 19 19 के अनुसार मध्य प्रदेश के सड़क मार्गों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई 8,000 कि.मी. से अधिक है ।
(B) राज्य राजमार्ग की लम्बाई 11,000 कि.मी. से अधिक है ।
(C) जिला सड़क मार्ग की लम्बाई 50,000 कि.मी. से अधिक है ।
(D) सड़क घनत्व में यह राज्य देश में प्रथम स्थान पर है । में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. वर्ष 2021-22 में भारत में ताँबा उत्पादन किस स्थान पर था ?
(A) चतुर्थ
(B) द्वितीय
(C) प्रथम
(D) तृतीय में मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश की कौन-सी नदी तीन राज्यों में प्रवाहित होती है ?
(A) केन
(B) सोनार
(C) माही
(D) बेतवा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता मध्य प्रदेश की काली मिट्टी के संदर्भ में सही नहीं है ?
(A) काली मिट्टी को कपास की मिट्टी के रूप में भी जाना जाता है ।
(B) इसमें नमी धारण करने की क्षमता अधिक होती है ।
(C) काली मिट्टी में रेत की मात्रा अधिक होती है ।
(D) इसकी संरचना गांठदार लेकिन कभी-कभी भुरभुरी होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. पूर्णा नदी निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है ?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) सोनार
(D) धसान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. मध्य प्रदेश की जलवायु के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) मध्य प्रदेश की जलवायु उष्णकटिबंधीय है ।
(B) यह राज्य मानसूनी जलवायु के अन्तर्गत आता है ।
(C) राज्य के दक्षिण भाग में शीतोष्ण कटिबंधीय जलवायु पाई जाती है ।
(D) कर्क रेखा इसके मध्य भाग से निकलती है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. मध्य प्रदेश में किस प्रकार के वन नहीं पाए जाते हैं ?
(A) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पतझड़ वन
(B) उप-आर्द्र पहाड़ी वन
(C) कांटेदार वन
(D) अल्पाइन वन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. बीजागढ़ की पहाड़ी निम्नलिखित में से किस पर्वत श्रेणी में स्थित है ?
(A) सतपुड़ा श्रेणी
(B) विन्ध्याचल श्रेणी
(C) कैमूर श्रेणी
(D) महादेव श्रेणी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना का उद्देश्य क्या है ?
(A) आदिवासी महिलाओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना
(B) अनूसूचित जनजाति के बीपीएल श्रेणी के लाभार्थियों को नए उद्योगों / व्यवसायों के लिए कम लागत वाले उपकरण और कार्यशील पूँजी की आपूर्ति करना
(C) आदिवासी क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे के विकास का वित्तपोषण करना
(D) आदिवासी युवाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. मध्य प्रदेश के किस शहर में ट्रांसफॉर्मर और संबद्ध उत्पादों के उत्पादन के लिए समर्पित क्लस्टर है ?
(A) इंदौर
(B) ग्वालियर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. व्यवसाय सुधार कार्य योजना (बिज़नेस रिफॉर्म एक्शन प्लान) 2020 के लिए राज्यों के मूल्यांकन में मध्य प्रदेश का प्रदर्शन कैसा रहा ?
(A) मध्य प्रदेश को ‘अंडर अचीवर्स’ का दर्जा दिया गया था

(B) मध्य प्रदेश को ‘टॉप अचीवर्स’ का दर्जा दिया गया था ‘
(C) मूल्यांकन में मध्य प्रदेश को रेटिंग नहीं दी गई
(D) मध्य प्रदेश को ‘अचीवर्स’ का दर्जा दिया गया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को 2011 की जनगणना के अनुसार उनकी दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर (2001 – 2011 ) के क्रम में निम्नतम से उच्चतम तक व्यवस्थित करें:
(A) अनूपपुर, मंदसौर, बैतूल, छिंदवाड़ा
(B) अनूपपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, मंदसौर
(C) बैतूल, छिंदवाड़ा, मंदसौर, अनूपपुर
(D) बैतूल, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, मंदसौर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. मध्य प्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग रपोर्ट (2023) के अनुसार मध्य प्रदेश के किस जिले में बहुआयामी गरीबी में सबसे अधिक सुधार देखा गया ?
(A) बड़वानी
(B) खण्डवा
(C) बालाघाट
(D) अलीराजपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. भारत में स्थानीय स्वशासन के जनक कौन थे ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड माउंटबैटन
(C) लॉर्ड मैकॉले
(D) लॉर्ड रिपन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा नगरपालिका कानूनों को अद्यतन बना दिया गया है ?
(A) 71
(B) 72
(C) 74
(D) 73

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. निम्नलिखित में से कौन मध्य प्रदेश विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष थे ?
(A) भगवंतराव मंडलोई
(B) द्वारका प्रसाद मिश्रा
(C) शंकर दयाल शर्मा
(D) पंडित कुंजीलाल दुबे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय राज्य में कौन करता है ?
(A) मुख्य मंत्री
(B) राज्यपाल
(C) विधान सभा का अध्यक्ष
(D) विधि मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की अधिकतम आयु सीमा कितनी है ?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 58 वर्ष
(D) 56 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) 
Click Here
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Hindi Study Material  Click Here
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Solved Papers  Click Here
MCQ in English  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!