MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 17 Dec 2023 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 17 Dec 2023 (Official Answer Key)

21. चित्रकूट धार्मिक स्थल को किस एक अन्य नाम से भी पहचाना गया ?
(A) जगतपुरी
(B) रामसिया
(C) ब्रह्मपुरी
(D) काकणाय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. ‘मुकुल’ किसकी प्रसिद्ध साहित्यिक रचना है ?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) भवानी प्रसाद मिश्रा
(C) मुकुटधर पाण्डेय
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. ऐतिहासिक मतंगेश्वर मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) उज्जैन
(B) महेश्वर
(C) खजुराहो
(D) विदिशा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. दीवार पर मिट्टी से बनाई जाने वाली ‘नोहडोरा’ अलंकरण किस जनजाति की विशेषता है ?
(A) भील
(B) कोरकू
(C) सहरिया
(D) गौंड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. भीमा नायक का संबंध किस रियासत से था ?
(A) मंडला
(B) बड़वानी
(C) किशनगढ़
(D) मुड़ियादो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. जनजाति नेता सीताराम कंवर और रघुनाथ सिंह मंडलोई भिलाला अंग्रेज़ विरोधी क्रांति में कब शामिल हुए थे ?
(A) 1842 ई.
(B) 1857 ई.
(C) 1927 ई.
(D) 1942 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. सागर के आंचलिक क्षेत्रों में दीपावली के अवसर पर कौन-सा लोकनृत्य प्रचलित है ?
(A) मौनी नृत्य
(B) मांडल्या नृत्य
(C) फेफरिया नृत्य
(D) डंडा नृत्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. ‘रामचंद्रिका’ किसकी प्रसिद्ध रचना है ?
(A) पद्माकर
(B) भूषण
(C) केशवदास
(D) भवभूति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. स्वतंत्रता आंदोलन में निवाड़ी जिले की थौना – लुहारी गोलीकांड की घटना कब घटित हुई थी ?
(A) 1922
(B) 1931
(C) 1939
(D) 1942

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ ने दो काव्य – ‘प्राणार्पण’ तथा ‘आत्मोसर्ग’ किस पर लिखे ?
(A) गणेश शंकर विद्यार्थी
(B) जय शंकर प्रसाद
(C) प्रभाकर माचवे
(D) माखनलाल चतुर्वेदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. ग्रीन मफलर किस प्रदूषण से सम्बन्धित है ?
(A) मृदा
(B) वायु
(C) ध्वनि
(D) जल

Show Answer/Hide

Answer – (B & C)

32. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह निम्न से उच्च पोषण ( ट्रॉफिक) स्तर पर जाने से कम होता है । इसे निम्नलिखित द्वारा समझा जा सकता है :
(A) ऊष्मागतिकी (थर्मोडायनेमिक्स) के प्रथम नियम द्वारा

(B) ऊष्मागतिकी (थर्मोडायनेमिक्स) के द्वितीय नियम द्वारा
(C) न्यूटन के द्वितीय नियम द्वारा
(D) न्यूटन के तृतीय नियम द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. ऑस्टियोक्लास्ट निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित हैं ?
(A) हड्डी का निर्माण
(B) बेसल लैमिना स्रावण
(C) हड्डी टूटना
(D) मांसपेशियों का पुनरुद्भवन (रीजनरेशन)

Show Answer/Hide

Answer – (A & C)

34. वर्ष 2024 को अंतर्राष्ट्रीय कैमेलिड (उष्ट्रगण ) वर्ष किसने घोषित किया ?
(A) यू. एन. (UN)
(B) यूनेस्को (UNESCO)
(C) डब्ल्यू.एच.ओ. (WHO)
(D) सं.रा. अमेरिका (USA)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. निम्नलिखित में से कौन-सा कृषि पद्धतियों का सही क्रम है ?
(A) मिट्टी तैयार करना – सिंचाई – बुआई – कटाई
(B) मिट्टी तैयार करना – बुआई – सिंचाई – कटाई
(C) बुआई – कटाई – सिंचाई – मिट्टी तैयार करना
(D) मिट्टी तैयार करना – सिंचाई – कटाई – बुआई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का विश्व स्तर पर स्वीकृत राष्ट्रीय ‘हॉटस्पार्ट नहीं है ?
(A) हिमालय
(B) नारो हिल्स
(C) सुंडालैंड
(D) पश्चिमी घाट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत सरकार का राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम नहीं है ?
(A) राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम
(B) फ्लोरोसिस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम
(C) एनीमिया नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय आयरन प्लस पहल
(D) राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य कार्यक्रम

Show Answer/Hide

Answer – (B & D)

38. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे स्थिर पारिस्थितिकी तंत्र + है ?
(A) वन पारिस्थितिकी तंत्र
(B) रेगिस्तानी पारिस्थिकी तंत्र
(C) समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र
(D) घास का मैदान पारिस्थितिकी तंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. निम्नलिखित में से कौन-सा जैव- निम्नीकरणीय (बायोडिग्रेडेबल) प्रदूषक नहीं है ?
(A) कागज़
(B) भोजन एवं पादप अपशिष्ट
(C) कीटनाशक
(D) काष्ठ एवं सेलूलोज़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. सूर्य के व्यापक अध्ययन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा इसरो का हाल का वैज्ञानिक मिशन है :
(A) आदित्य – एल 1
(B) भास्कर – एल 2
(C) सोलर मिशन – एल 1
(D) सोलर आर्बिटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!