MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 17 Dec 2023 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 17 Dec 2023 (Official Answer Key)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC State Service Exam Prelims Exam) 17 दिसम्बर, 2023 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2023 का सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2023 – General Studies Paper – I) उत्तरकुंजी सहित (with Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission Conducted the MPPSC State Service Prelims Exam 2023, was held on 17 December, 2023.  MPPSC Pre Exam 2023 – General Studies Paper – I with Answer Key is available here.

परीक्षा (Exam)  MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2023
विषय (Subject)  Paper – I – General Studies  (प्रथम प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन)
परीक्षा दिवस (Date of Exam)  17 December 2023 (First Shift) 
कुल प्रश्न (Number Of Questions)  100
PAPER SET   B
MPPSC Prelims Exam Paper II (CSAT) – 17 Dec 2023 (Answer Key)
MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 17 Dec 2023 (Answer Key) in English

Madhya Pradesh PCS Pre Exam 2023
Paper – I (General Studies) 
(Official Answer Key) 

1. साइबर सुरक्षा में एक फायरवॉल का क्या उद्देश्य है ?
(A) एक नेटवर्क को अबाधित पहुँच की अनुमति देना
(B) एक नेटवर्क की अनाधिकृत पहुँच को अवरुद्ध करना
(C) एक नेटवर्क के डाटा का बैकअप तैयार करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. फ्लिपकार्ट, अलीबाबा, एमाज़ॉन किसके उदाहरण हैं ?
(A) सी 2 बी
(B) सी 2 सी
(C) बी 2 सी
(D) बी 2 बी

Show Answer/Hide

Answer – (C & D)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा साइबर हमले का एक प्रकार है जिसमें उपयोगकर्ता को संवेदनशील सूचना को ज़ाहिर करने के लिए छल करना शामिल है ?
(A) फिशिंग हमला
(B) SQL इंजेक्शन हमला
(C) DOS हमला
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल नहीं है ?
(A) MP Tenders ( एमपी टेन्डर्स)
(B) GeM (ज़ेम)
(C) MP Online (एमपी ऑनलाइन )
(D) MP LUN (एमपी एलयूएन)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ई-कॉमर्स का निम्नलिखित में से कौन-सा लाभ है ?
(A) 24/7 कार्य करने की क्षमता
(B) सीमित पहुँच
(C) खरीददारी के अनुभव को व्यक्तिपरक करने की अक्षमता
(D) ऊँची परिचालन लागतें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट कनेक्शन का एक प्रकार है जो टेलीफोन लाइनों का प्रयोग करता है ?
(A) डी एस एल
(B) केबल
(C) फाइबर ऑप्टिक्स
(D) सेटेलाइट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ______ वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा रिसीवर संदेश के स्रोत के द्वारा प्रयोग किए गए संकेतों की व्याख्या करता है ।
(A) सूचीकरण
(B) विसंकेतन
(C) संकेतीकरण
(D) ध्यान से सुनना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों में कौन-से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग किया गया था ?
(A) निर्वात नलियाँ (वेक्यूम ट्यूब)
(B) वी एल एस आई
(C) ट्रांजिस्टर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा वेब ब्राउज़र नहीं है ?
(A) इंटरनेट एक्सप्लोरर’
(B) मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स
(C) गूगल क्रोम
(D) याहू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. ChatGPT का विकास किसके द्वारा किया गया ?
(A) गूगल
(B) ओपन ए आई
(C) एप्पल
(D) माइक्रोसॉफ्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(A) आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान – नैनीताल
(B) रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय – सिकंदराबाद
(C) केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान – मुम्बई
(D) भारतीय विज्ञान संस्थान – बेंगलुरू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. निम्नलिखित में से किसको विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र का पद्म विभूषण – 2023 प्रदान किया गया ?
(A) श्री एस. एम. कृष्णा
(B) श्री दिलीप महालनाबिस
(C) श्री श्रीनिवास वर्धन
(D) श्री नरिन्दर सिंह कपानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित में से कौन-सी खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल रहीं ?
(A) सुशीला चानू
(B) मोनिका
(C) वन्दना कटारिया
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (ए के एफ आई ) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) जयपुर
(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार – 2022 किस खिलाड़ी को प्रदान किया गया ?
(A) मनिका बत्रा
(B) कमलेश मेहता
(C) साथियान ज्ञानसेकरन
(D) शरत कमल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. भारत ने अपना पहला एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच किस देश के साथ और किस वर्ष में खेला था ?
(A) ऑस्ट्रेलिया – 1977

(B) इंग्लैण्ड – 1975
(C) न्यूज़ीलैंड – 1975
(D) इंग्लैण्ड – 1974

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाना किस वर्ष से प्रारम्भ हुआ ?
(A) 2014
(B) 2015
(C) 2016
(D) 2017

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. सेन्ट्रल बैकिंग अवार्ड 2023 में ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार किस देश के सेन्ट्रल बैंक के गवर्नर को प्रदान किया गया था ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) कनाडा
(C) इंडोनेशिया
(D) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. प्रथम भारतीय महिला सैनिक स्काई डाइवर कौन है ?
(A) शीतल महाजन राणे
(B) मंजू
(C) अनामिका शर्मा
(D) श्वेता परमार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्नलिखित में से किस उद्योगपति को ‘भारत का इस्पात पुरुष’ कहा जाता है ?
(A) लक्ष्मी मित्तल
(B) ओम प्रकाश जिंदल
(C) जमशेद जे. ईरानी
(D) अनिल अग्रवाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!