MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 16 Feb 2025 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 16 Feb 2025 (Official Answer Key)

81. 15 नवम्बर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ किस जनजातीय नायक के जन्मदिन के सम्मान में आयोजित किया जाता है ?
(A) टंट्या मामा
(B) रानी दुर्गावती
(C) भगवान बिरसा मुण्डा
(D) महुआ कोल (माहा सिंह)

Show Answer/Hide

Answer – C

व्याख्या – भारत सरकार ने 2021 में 15 नवम्बर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में घोषित किया, जो महान जनजातीय नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती है। भगवान बिरसा मुण्डा का जन्म 15 नवम्बर 1875 को हुआ था, और उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ आदिवासी समुदायों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।

82. T20 विश्व कप फाइनल 2024 के संबंध में कौन-सा कथन ग़लत है ?
(A) यह दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था
(B) प्लेयर ऑफ द मैच – विराट कोहली
(C) प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- जसप्रीत बुमराह
(D) फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया

Show Answer/Hide

Answer – A

व्याख्या – 2024 का T20 विश्व कप फाइनल बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित किया गया था, न कि दक्षिण अफ्रीका में। इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया।

83. मध्यप्रदेश सरकार ने रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती मनाने के लिए कई पहल की हैं। निम्नलिखित में से कौन-सी /से सही है/हैं ?
1. रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन योजना
2. जबलपुर में रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान का निर्माण
3. मध्यप्रदेश जनजाति महिला कल्याण बोर्ड की स्थापना
4. रानी दुर्गावती की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करना
कूट :
(A) केवल 1
(B) 1 एवं 2
(C) 1, 2 एवं 3
(D) 1, 2, 3 एवं 4

Show Answer/Hide

Answer – B

84. वर्ष 2023 के लिए मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित किशोर कुमार सम्मान के प्राप्तकर्ता कौन थे ?
(A) कैलाश खेर
(B) शंकर महादेवन
(C) राजकुमार हिरानी
(D) विशाल भारद्वाज

Show Answer/Hide

Answer – C

85. अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस (27 सितम्बर, 2024) को, मध्यप्रदेश के तीन गाँवों को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा उनके उत्कृष्ट सतत पर्यटन प्रयासों के लिए मान्यता दी गई थी। निम्नलिखित में से कौन-सा गाँव उनमें नहीं था ?
(A) प्राणपुर
(B) साबरवानी
(C) लाडपुरा खास
(D) घोगरा

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2024 पर, मध्यप्रदेश के प्राणपुर, साबरवानी, और लाडपुरा खास गाँवों को सतत पर्यटन प्रयासों के लिए मान्यता दी गई थी। घोगरा गाँव इनमें शामिल नहीं था।

86. राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 23 मई
(B) 23 सितम्बर
(C) 23 अगस्त
(D) 23 नवम्बर

Show Answer/Hide

Answer – C

87. भारत सरकार ने पर्यावरण की गुणवत्ता की रक्षा और सुधार के लिए पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम कब पारित किया ?
(A) 1981
(B) 1986
(C) 1988
(D) 1998

Show Answer/Hide

Answer – B

व्याख्या – पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986, भारत में पर्यावरण की सुरक्षा और सुधार के लिए एक प्रमुख कानून है, जिसे 1986 में पारित किया गया था।

88. समुदायों का वह संपूर्ण क्रम जो किसी दिए गए क्षेत्र में क्रमिक रूप से बदलता है, कहलाता है:
(A) पारिस्थितिक अनुक्रमण
(B) क्रमक
(C) चरम समुदाय
(D) समानान्तर विकास

Show Answer/Hide

Answer – B

व्याख्या – किसी क्षेत्र में समुदायों के क्रमिक और व्यवस्थित परिवर्तन की प्रक्रिया को ‘क्रमक’ (सक्सेशन) कहा जाता है, जो पारिस्थितिक संतुलन की स्थापना में मदद करता है।

89. भारतीय पेट्रोलियम संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) धनबाद
(B) चंडीगढ़
(C) भावनगर
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (Indian Institute of Petroleum) देहरादून, उत्तराखंड में स्थित है, जो पेट्रोलियम और ऊर्जा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए प्रमुख संस्थान है।

90. मध्यप्रदेश में वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2023-24 तक चालू कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय कितनी बढ़ी है ?
(A) दुगुनी
(B) लगभग तिगुनी
(C) लगभग चार गुना
(D) कोई महत्त्वपूर्ण बदलाव नहीं

Show Answer/Hide

Answer – C

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!