MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 16 Feb 2025 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 16 Feb 2025 (Official Answer Key)

71. कथन I : संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर, 1946 को नई दिल्ली में हुई थी।
कथन II : जवाहरलाल नेहरू को संविधान सभा में आमंत्रित नहीं किया गया था ।
निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है ?
(A) कथन I और कथन II दोनों सही हैं।
(B) कथन I और कथन II दोनों ग़लत हैं।
(C) कथन I सही है, लेकिन कथन II ग़लत है।
(D) कथन I ग़लत है, लेकिन कथन II सही है।

Show Answer/Hide

Answer – C

व्याख्या – संविधान सभा की पहली बैठक वास्तव में 9 दिसंबर, 1946 को नई दिल्ली में हुई थी। इस प्रकार, कथन I सही है। जवाहरलाल नेहरू संविधान सभा के प्रमुख सदस्य थे और उन्होंने 13 दिसंबर, 1946 को ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ प्रस्तुत किया था।  इसलिए, कथन II गलत है।

72. मध्यप्रदेश में वर्ष 2024 में तेल रिफाइनरी की संख्या कितनी थी ?
(A) तीन
(B) एक
(C) चार
(D) दो

Show Answer/Hide

Answer – B

व्याख्या – मध्यप्रदेश में वर्ष 2024 तक केवल एक तेल रिफाइनरी है, जो भोपाल में स्थित है।

73. भारतीय संविधान के संदर्भ में ‘आधारभूत ढाँचा’ सिद्धांत का प्रतिपादन सर्वप्रथम निम्नलिखित में से किस मामले में किया गया था ?
(A) शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ
(B) चम्पकम दोराईराजन बनाम मद्रास राज्य
(C) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(D) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – ‘आधारभूत ढाँचा’ सिद्धांत का प्रतिपादन सर्वप्रथम 1973 में ‘केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य’ मामले में किया गया था, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दिया कि संविधान के मूल ढाँचे को संसद संशोधित नहीं कर सकती।

74. उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति के प्रावधानों को भारतीय संविधान में ________ कमेटी (1945) की प्रकाशित अनुशंसाओं को ध्यान में रखते हुए समाविष्ट किया गया था।
(A) हरेन्द्र कुमार
(B) सेन (उषा नाथ सेन)
(C) वरदाचारी (एस. वरदाचारी)
(D) सप्रू (सर तेज बहादुर सप्रू)

Show Answer/Hide

Answer – D

75. वर्तमान समय में भारतीय संविधान में संपत्ति के अधिकार को निम्नलिखित में से किस रूप में स्वीकार किया गया है ?
(A) मूल अधिकार
(B) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(C) मानवाधिकार
(D) कानूनी अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – 44वें संविधान संशोधन (1978) के माध्यम से संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों की सूची से हटाकर संविधान के अनुच्छेद 300A के तहत कानूनी अधिकार बना दिया गया है।

76. वर्ष 2021 में, भारत के कौन-से राज्य में वन क्षेत्र सर्वाधिक था ?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्यप्रदेश
(C) ओडिशा
(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – B

व्याख्या – वर्ष 2021 की भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश में देश का सर्वाधिक वन क्षेत्र है।

77. बघेलखण्ड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर रणमत सिंह को कब फाँसी दी गई ?
(A) अगस्त, 1857
(B) अगस्त, 1858
(C) अगस्त, 1859
(D) अगस्त, 1862

Show Answer/Hide

Answer – C

78. दक्षिणी दोलन इनमें से कौन-से दो महासागरों के मध्य दोलन प्रतिरूप है ?
(A) प्रशांत एवं अटलांटिक महासागर
(B) प्रशांत एवं हिन्द महासागर
(C) अटलांटिक एवं हिन्द महासागर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – B

व्याख्या – दक्षिणी दोलन (Southern Oscillation) एक वायुमंडलीय घटना है जो प्रशांत और हिन्द महासागरों के बीच वायुदाब में परिवर्तन से संबंधित है, और यह एल-नीनो और ला-नीना घटनाओं से जुड़ी होती है।

79. इनमें से कौन-सा राज्य भारत में लौह अयस्क के निक्षेपित भण्डार में प्रथम स्थान ( 2020-21 ) पर था ?
(A) झारखण्ड
(B) ओडिशा
(C) कर्नाटक
(D) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – C

80. निम्नलिखित में से सबसे लंबी नदी कौन-सी है ?
(A) नर्मदा
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – गोदावरी नदी, जिसे ‘दक्षिण गंगा’ भी कहा जाता है, लगभग 1,465 किलोमीटर लंबी है, जो इसे भारत की सबसे लंबी नदी बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!