51. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (जिला) – सूची-II (सीमेंट उद्योग)
(i) दमोह – 1. मालनपुर
(ii) भिण्ड – 2. नरसिंहगढ़
(iii) सतना – 3. बानमोर
(iv) मुरैना – 4. मैहर
कूट :
(i) (ii) (iii) (iv)
(A) 2 1 4 3
(B) 4 2 1 3
(C) 3 4 2 1
(D) 1 3 2 4
Show Answer/Hide
52. सिंगरौली जिले के महान ऐलुमिनियम प्लांट के संबंध में निम्नलिखित कथनों के आधार पर नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
1. सिंगरौली जिले के बरगवां के निकट महान ऐलुमिनियम प्लांट अवस्थित है।
2. उत्पादन 2013 से प्रारंभ हुआ।
3. इसके कुल उत्पादन का 80 प्रतिशत निर्यात किया जाता है।
4. स्मेल्टिंग के लिए फ्रांसीसी तकनीकी का उपयोग किया जाता है।
कूट :
(A) 1, 2 एवं 3 सही हैं
(B) 2, 3 एवं 4 सही हैं।
(C) 1, 2 एवं 4 सही हैं
(D) 1, 2, 3 एवं 4 सही हैं
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश के विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTG) के अंतर्गत नहीं आते हैं ?
(A) सहरिया
(B) बैगा
(C) भारिया
(D) असुर
व्याख्या – असुर मध्यप्रदेश के विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTG) के अंतर्गत नहीं आते हैं। अन्य विकल्प सहरिया, बैगा और भारिया PVTG के अंतर्गत आते हैं।Show Answer/Hide
54. छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट क्षेत्र में कौन-सी जनजाति का बाहुल्य है ?
(A) भील
(B) भारिया
(C) खैरवार
(D) उरांव
व्याख्या – छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट क्षेत्र में भारिया जनजाति का बाहुल्य है।Show Answer/Hide
55. पी. आर. श्रीजेश को अपने कैरियर में निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार नहीं मिला ?
(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) ध्यान चन्द खेल रत्न पुरस्कार
(C) पद्म भूषण
(D) द्रोणाचार्य पुरस्कार
व्याख्या – पी. आर. श्रीजेश को अपने कैरियर में द्रोणाचार्य पुरस्कार नहीं मिला। उन्हें अर्जुन पुरस्कार, ध्यान चन्द खेल रत्न पुरस्कार और पद्म भूषण मिल चुके हैं।Show Answer/Hide
56. किस संविधान संशोधन के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार को मौलिक (मूल) अधिकार बनाया गया ?
(A) 68वें संविधान संशोधन द्वारा
(B) 85वें संविधान संशोधन द्वारा
(C) 86वें संविधान संशोधन द्वारा
(D) 87वें संविधान संशोधन द्वारा
व्याख्या – 86वें संविधान संशोधन के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार को मौलिक (मूल) अधिकार बनाया गया।Show Answer/Hide
57. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (नदी) – सूची-II (स्थान /नगर)
(i) बेतवा – 1. बालाघाट
(ii) ताप्ती (तापी) – 2. उज्जैन
(iii) क्षिप्रा – 3. मुलताई
(iv) वैनगंगा – 4. ओरछा
कूट :
(i) (ii) (iii) (iv)
(A) 3 2 1 4
(B) 4 1 2 3
(C) 2 4 3 1
(D) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
58. मध्यप्रदेश की जलवायु के संबंध में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
1. प्रदेश में अधिकांश वर्षा मानसून से होती है।
2. शीतकाल में वायु की गति, ग्रीष्मकाल एवं वर्षा ऋतु की अपेक्षा तीव्र होती है।
3. प्रदेश में मानसूनी वर्षा के वितरण पर समुद्र से दूरी का भी प्रभाव पड़ता है।
4. पचमढ़ी में ग्रीष्मकाल में तापमान समुद्र तल से ऊँचाई से संबंधित है।
कूट :
(A) 1, 2 एवं 3 सही हैं
(B) 2, 3 एवं 4 सही हैं।
(C) 1 3 एवं 4 सही हैं
(D) 1, 2, 3 एवं 4 सही हैं
Show Answer/Hide
59. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (खनिज) – सूची-II (प्रमुख क्षेत्र)
(i) तांबा – 1. मंदसौर
(ii) हीरा – 2. शहडोल
(iii) स्लेट – 3. बैहर
(iv) बॉक्साइट – 4. हिनोता
कूट :
(i) (ii) (iii) (iv)
(A) 2 1 4 3
(B) 3 4 1 2
(C) 4 3 2 1
(D) 2 4 1 3
Show Answer/Hide
60. “एक जिला एक उत्पाद” योजना के तहत छतरपुर का प्रमुख उत्पाद क्या है ?
(A) टमाटर
(B) कपास
(C) लकड़ी के फर्नीचर
(D) हस्तकरघा वस्त्र
व्याख्या – “एक जिला एक उत्पाद” (ODOP) योजना के तहत मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का प्रमुख उत्पाद लकड़ी के फर्नीचर (Wooden Furniture) है। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक जिले के एक विशिष्ट उत्पाद को पहचानकर उसे प्रोत्साहित करना और व्यापार के अवसर बढ़ाना है।Show Answer/Hide