MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 16 Feb 2025 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 16 Feb 2025 (Official Answer Key)

41. राष्ट्रीय ई-गवर्नेस योजना (NeGP) के तहत मिशन मोड परियोजनाओं का सार संग्रह कहा जाता है :
(A) ई-प्रमाण
(B) डिजीलॉकर
(C) सारांश
(D) एम. ई. आई. टी. वाई

Show Answer/Hide

Answer – C

42. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ की स्थापना किसने की थी ?
(A) मार्क जुकरबर्ग
(B) इलॉन मस्क
(C) बिल गेट्स
(D) जैक डोस

Show Answer/Hide

Answer – A

व्याख्या – फेसबुक की स्थापना मार्क जुकरबर्ग ने की थी।

43. गार्टनर के ई-गवर्नेस के विकास मॉडल के चार चरणों का सही क्रम है :
(A) सूचना → बातचीत → लेन-देन → परिवर्तन
(B) बातचीत → लेन-देन → सूचना → परिवर्तन
(C) लेन-देन → परिवर्तन → बातचीत → सूचना
(D) बातचीत → लेन-देन → परिवर्तन → सूचना

Show Answer/Hide

Answer – A

व्याख्या – गार्टनर के मॉडल के अनुसार, ई-गवर्नेस का विकास सूचना, बातचीत, लेन-देन और परिवर्तन के क्रम में होता है।

44. निम्नलिखित में से कौन 2024 के पद्म विभूषण पुरस्कार के प्राप्तकर्ता नहीं हैं ?
(A) सुश्री वैजयंतीमाला बाली
(B) श्री कोनिडेला चिरंजीवी
(C) श्री एम. वेंकैया नायडू
(D) श्री ए. आर. रहमान

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – ए. आर. रहमान 2024 के पद्म विभूषण पुरस्कार के प्राप्तकर्ता नहीं हैं।

45. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जनजातियों के लिए राज्य की विधानसभा में सीटों के आरक्षण का प्रावधान है ?
(A) अनुच्छेद 339
(B) अनुच्छेद 332
(C) अनुच्छेद 334
(D) अनुच्छेद 243D

Show Answer/Hide

Answer – B

व्याख्या – अनुच्छेद 332 में अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों के आरक्षण का प्रावधान है।

46. एफपीजीए (FPGA) एकीकृत सर्किट हैं, जिनका AI को डिप्लोय करने के लिए व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। एफपीजीए का विस्तृत रूप क्या है ?
(A) फील्ड प्रोग्रामेबल गेट एरेज़
(B) फॉरवर्ड प्रोग्रामेबल ग्राफिकल एडवांसमेंट
(C) फॉरवर्ड प्रोग्राम ग्रुप इंटेलीजेंस
(D) फास्टर प्रोग्राम जेस्चर एनालिटिक्स

Show Answer/Hide

Answer – A

व्याख्या – FPGA का पूरा नाम “फील्ड प्रोग्रामेबल गेट एरेज़” है।

47. जनजातियों पर लिखी पुस्तकों की सूची-I को उनके लेखकों की सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I (पुस्तक)  सूची-II (लेखक)
(i) द ट्राइब्स एण्ड कास्ट्स ऑफ द सेंट्रल प्रॉविंसेस ऑफ इण्डिया 1. वेरियर एल्विन
(ii) ट्राइबल डेवलपमेंट इन म.प्र. : ए प्लानिंग पर्सपेक्टिव 2. टी. बी. नाइक
(iii) द भील्स ए स्टडी 3. आर.वी. रसेल एवं आर.बी. हीरालाल
(iv) द बैगा   4. अजित रायजादा

कूट :  
. (i) (ii) (iii) (iv)
(A) 3 4 2 1
(B) 1 2 4 3
(C) 4 1 3 2
(D) 2 3 1 4  

Show Answer/Hide

Answer – A

व्याख्या –
(i) द ट्राइब्स एण्ड कास्ट्स ऑफ द सेंट्रल प्रॉविंसेस ऑफ इण्डिया – 3. आर.वी. रसेल एवं आर.बी. हीरालाल

(ii) ट्राइबल डेवलपमेंट इन म.प्र. : ए प्लानिंग पर्सपेक्टिव – 4. अजित रायजादा
(iii) द भील्स ए स्टडी – 2. टी. बी. नाइक
(iv) द बैगा – 1. वेरियर एल्विन

48. किसी भी प्रकार की त्रुटि जैसे कनेक्शन विफलता, डेटा की हानि, आदि से उभरने की कंप्यूटर नेटवर्क की क्षमता को ________ कहा जाता है।
(A) रूटिंग
(B) बैंडविड्थ
(C) विवाद (कंटेन्शन)
(D) लचीलापन (रेसिलिएंस)

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – नेटवर्क की त्रुटियों से उबरने की क्षमता को “लचीलापन” कहा जाता है।

49. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक राजशेखर द्वारा नहीं लिखी गई है ?
(A) काव्यमीमांसा
(B) कर्पूरमंजरी
(C) प्रबंधचिन्तामणि
(D) विद्धशालभञ्जिका

Show Answer/Hide

Answer – C

व्याख्या – प्रबंधचिन्तामणि राजशेखर द्वारा नहीं लिखी गई है।

50. MS-DOS निम्नलिखित में से किस प्रकार के यूजर इंटरफेस वाला एक ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
(A) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(B) स्पर्श-आधारित यूजर इंटरफेस
(C) कमांड-आधारित इंटरफेस
(D) आवाज (ध्वनि) आधारित इंटरफेस

Show Answer/Hide

Answer – C

व्याख्या – MS-DOS एक कमांड-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!