41. राष्ट्रीय ई-गवर्नेस योजना (NeGP) के तहत मिशन मोड परियोजनाओं का सार संग्रह कहा जाता है :
(A) ई-प्रमाण
(B) डिजीलॉकर
(C) सारांश
(D) एम. ई. आई. टी. वाई
Show Answer/Hide
42. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ की स्थापना किसने की थी ?
(A) मार्क जुकरबर्ग
(B) इलॉन मस्क
(C) बिल गेट्स
(D) जैक डोस
व्याख्या – फेसबुक की स्थापना मार्क जुकरबर्ग ने की थी।Show Answer/Hide
43. गार्टनर के ई-गवर्नेस के विकास मॉडल के चार चरणों का सही क्रम है :
(A) सूचना → बातचीत → लेन-देन → परिवर्तन
(B) बातचीत → लेन-देन → सूचना → परिवर्तन
(C) लेन-देन → परिवर्तन → बातचीत → सूचना
(D) बातचीत → लेन-देन → परिवर्तन → सूचना
व्याख्या – गार्टनर के मॉडल के अनुसार, ई-गवर्नेस का विकास सूचना, बातचीत, लेन-देन और परिवर्तन के क्रम में होता है।Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से कौन 2024 के पद्म विभूषण पुरस्कार के प्राप्तकर्ता नहीं हैं ?
(A) सुश्री वैजयंतीमाला बाली
(B) श्री कोनिडेला चिरंजीवी
(C) श्री एम. वेंकैया नायडू
(D) श्री ए. आर. रहमान
व्याख्या – ए. आर. रहमान 2024 के पद्म विभूषण पुरस्कार के प्राप्तकर्ता नहीं हैं।Show Answer/Hide
45. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जनजातियों के लिए राज्य की विधानसभा में सीटों के आरक्षण का प्रावधान है ?
(A) अनुच्छेद 339
(B) अनुच्छेद 332
(C) अनुच्छेद 334
(D) अनुच्छेद 243D
व्याख्या – अनुच्छेद 332 में अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों के आरक्षण का प्रावधान है।Show Answer/Hide
46. एफपीजीए (FPGA) एकीकृत सर्किट हैं, जिनका AI को डिप्लोय करने के लिए व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। एफपीजीए का विस्तृत रूप क्या है ?
(A) फील्ड प्रोग्रामेबल गेट एरेज़
(B) फॉरवर्ड प्रोग्रामेबल ग्राफिकल एडवांसमेंट
(C) फॉरवर्ड प्रोग्राम ग्रुप इंटेलीजेंस
(D) फास्टर प्रोग्राम जेस्चर एनालिटिक्स
व्याख्या – FPGA का पूरा नाम “फील्ड प्रोग्रामेबल गेट एरेज़” है।Show Answer/Hide
47. जनजातियों पर लिखी पुस्तकों की सूची-I को उनके लेखकों की सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (पुस्तक) | सूची-II (लेखक) |
(i) द ट्राइब्स एण्ड कास्ट्स ऑफ द सेंट्रल प्रॉविंसेस ऑफ इण्डिया | 1. वेरियर एल्विन |
(ii) ट्राइबल डेवलपमेंट इन म.प्र. : ए प्लानिंग पर्सपेक्टिव | 2. टी. बी. नाइक |
(iii) द भील्स ए स्टडी | 3. आर.वी. रसेल एवं आर.बी. हीरालाल |
(iv) द बैगा | 4. अजित रायजादा |
कूट :
. (i) (ii) (iii) (iv)
(A) 3 4 2 1
(B) 1 2 4 3
(C) 4 1 3 2
(D) 2 3 1 4
व्याख्या –Show Answer/Hide
(i) द ट्राइब्स एण्ड कास्ट्स ऑफ द सेंट्रल प्रॉविंसेस ऑफ इण्डिया – 3. आर.वी. रसेल एवं आर.बी. हीरालाल
(ii) ट्राइबल डेवलपमेंट इन म.प्र. : ए प्लानिंग पर्सपेक्टिव – 4. अजित रायजादा
(iii) द भील्स ए स्टडी – 2. टी. बी. नाइक
(iv) द बैगा – 1. वेरियर एल्विन
48. किसी भी प्रकार की त्रुटि जैसे कनेक्शन विफलता, डेटा की हानि, आदि से उभरने की कंप्यूटर नेटवर्क की क्षमता को ________ कहा जाता है।
(A) रूटिंग
(B) बैंडविड्थ
(C) विवाद (कंटेन्शन)
(D) लचीलापन (रेसिलिएंस)
व्याख्या – नेटवर्क की त्रुटियों से उबरने की क्षमता को “लचीलापन” कहा जाता है।Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक राजशेखर द्वारा नहीं लिखी गई है ?
(A) काव्यमीमांसा
(B) कर्पूरमंजरी
(C) प्रबंधचिन्तामणि
(D) विद्धशालभञ्जिका
व्याख्या – प्रबंधचिन्तामणि राजशेखर द्वारा नहीं लिखी गई है।Show Answer/Hide
50. MS-DOS निम्नलिखित में से किस प्रकार के यूजर इंटरफेस वाला एक ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
(A) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(B) स्पर्श-आधारित यूजर इंटरफेस
(C) कमांड-आधारित इंटरफेस
(D) आवाज (ध्वनि) आधारित इंटरफेस
व्याख्या – MS-DOS एक कमांड-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है।Show Answer/Hide