MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 16 Feb 2025 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 16 Feb 2025 (Official Answer Key)

February 16, 2025

31. मौद्रिक नीति का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) सरकारी खर्च बढ़ाना
(B) मूल्य स्थिरता बनाए रखना और आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित
(C) राजकोषीय घाटा कम करना
(D) विदेशी मुद्रा भण्डार को नियंत्रित करना

Show Answer/Hide

Answer – B

व्याख्या – मौद्रिक नीति का मुख्य उद्देश्य मुद्रास्फीति को नियंत्रित करके मूल्य स्थिरता बनाए रखना और आर्थिक वृद्धि को सुनिश्चित करना है। यह केंद्रीय बैंक द्वारा नियंत्रित की जाती है।

32. वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत के कुल व्यापार घाटे को कम करने में किस क्षेत्र ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
(A) कृषि निर्यात
(B) माल निर्यात
(C) सेवा निर्यात
(D) ऑटोमोबाइल निर्यात

Show Answer/Hide

Answer – C

व्याख्या – सेवा निर्यात, विशेष रूप से आईटी और सॉफ्टवेयर सेवाओं ने, भारत के व्यापार घाटे को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

33. वर्ष 2017-18 में भारत के किस राज्य में विनिर्माण क्षेत्र में पूँजी गहनता सबसे अधिक है ?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) मध्यप्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – D

34. भारत किन कृषि उत्पादों में सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) चावल, गेहूँ और कपास
(B) दूध, दालें और मसाले
(C) चाय, कॉफी और जूट
(D) गन्ना, मक्का और तिलहन

Show Answer/Hide

Answer – B

35. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-से जिले की जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक थी ?
(A) सिंगरौली
(B) भोपाल
(C) इंदौर
(D) बड़वानी

Show Answer/Hide

Answer – C

36. 2020 में SDG इंडिया इंडेक्स 3.0 में मध्यप्रदेश का समग्र 4 SDG (सतत विकास लक्ष्य) स्कोर कितना था ?
(A) 56
(B) 58
(C) 60
(D) 62

Show Answer/Hide

Answer – D

37. राष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान अध्ययन केन्द्र (NCESS) किस राज्य में स्थित है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – B

व्याख्या – NCESS केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित है।

38. उद्यम क्रांति योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) MSMEs को मुफ़्त बिजली प्रदान करना
(B) स्वरोजगार के लिए गारंटी रहित ऋण प्रदान करना
(C) स्टार्टअप्स के लिए कर छूट
(D) उद्यमियों के लिए मुफ़्त प्रशिक्षण

Show Answer/Hide

Answer – B

व्याख्या – इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना और गारंटी रहित ऋण प्रदान करना है।

39. 2023-24 में मध्यप्रदेश सरकार के कुल व्यय बजट का कितना प्रतिशत शिक्षा के क्षेत्र के लिए आबंटित किया गया था ?
(A) 12.22%
(B) 10.5%
(C) 18.0%
(D) 15.0%

Show Answer/Hide

Answer – A

व्याख्या – 2023-24 में मध्यप्रदेश सरकार ने शिक्षा के लिए 12.22% बजट आवंटित किया था।

40. 2023-24 में मध्यप्रदेश में सबसे अधिक उत्पादकता वाली सब्ज़ी कौन-सी थी ?
(A) प्याज
(B) आलू
(C) बैंगन
(D) टमाटर

Show Answer/Hide

Answer – D

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop