Major Mineral Ore of Bihar

बिहार में पायें जाने वाले प्रमुख खनिज अयस्क

बिहार के प्रमुख खनिज अयस्क

खनिज स्थान
अभ्रकगया (दिबौर, भलुआरीकला, विषनपुर, मझुली) नवादा, मुंगेर, जमुई, बिंजैसा, महेश्वरी, नावाडीह एवं चकाई
चूना पत्थर रोहतास (जदुनाथपुर, कनकपुर, जारदाग, नावाडीह, काटुडार, पीपराडीह), रोहतासगढ़, चूना इट्टन, रामडिहरा, डुमरवार, बैंगलिया। सर्वोत्तम किस्म का चूना पत्थर रोहतास तथा कैमूर के पठार में पाया जाता है ।
चीनी मिट्टीभागलपुर (कसरी, झरना, पनथरघाटा, लेहवाबख, समुखिया, हरणकारी), बांका (कटोरिया), एवं मुंगेर (खड़गपुर की पहाड़ियाँ, भण्डारी, पनारी)
बाँक्साइटमुंगेर (खड़गपुर की पहाड़ियाँ, खपरा, मेरा, ठाढ़ी, बैंता, सारंग) व रोहतास।
सजावटी पत्थर बांका (कधार, झिलसी, जामदान), भागलपुर (श्याम बाजार), मुंगेर (खड़गपुर की पहाड़ी)।
पेट्रोलियम बिहार के पूर्णिया, कटिहार और निकटवर्ती क्षेत्रों में संभावित भण्डार।
सोनाजमुई (करमटिया), पश्चिमी चम्पारण, वाल्मीकिनगर। जमुई के सोनी नामक स्थान पर नयी खोज की गयी है।
मैगनीज मुंगेर एवं गया
टिन गया, देवराज व चकखण्द
डोलोमाइटरोहतास (बंजारी)
एस्बेस्टस मुंगेर
मोनोजाइटयह थोरियम, सीरियम, यूरेनियम लैथेनक का मिश्रण है, जो पैग्मेटाइट शैलों में पाया जाता है। पैग्मेटाइट शिलाएँ गया और मुंगेर जिलों में मिलती है।
पायराइट्सरोहतास, जिलान्तर्गत अमझोर के अतिरिक्त सोन नदी की घाटी, बंजारी तथा कोरियारी आदि क्षेत्र।
सोप स्टोन जमुई (शंकरपुर)
क्वार्टजाइटमुंगेर (खड़गपुर की पहाड़ियाँ), जमालपुर, जमुई (सोनी, चकाई), गया (रामशिला, प्रेतशिला की पहाड़ियाँ) ।
शोरा रेह सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण (महेसी, पीपरा, पचरूखिया), मुजफ्फरपुर (साहिबगंज, याहयापुर), पटना, बेगूसराय (मझौला, भोजा), सारण (सरैया, मांझी, छाता, भगवान बाजार), समस्तीपुर (नाजीपुर, किशनपुर, तमका), गया एवं मुंगेर (बरियारपुर)।
अग्नि-सह मिट्टी मुंगेर, भागलपुर
यूरेनियम गया
कोयला औरंगाबाद
गंधक रोहतास का अमझोर
क्वार्ट्ज़ जमुई
बैरीलियम गया एवं नवादा
सीसाभागलपुर
कांच पत्थर भागलपुर
सिलीमैनाइट गया
लिथियम गया

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!