81. 1857 का विद्रोह मेरठ से किस तारीख को शुरु हुआ?
(A) 9 मई
(B) 9 जून
(C) 10 मई
(D) 11 मई
Show Answer/Hide
82. विजयनगर साम्राज्य के सालुव वंश का सबसे महान शासक किसे माना जाता है ?
(A) हरिहर द्वितीय
(B) देवराय प्रथम
(C) देव राय द्वितीय
(D) कृष्णदेव राय
Show Answer/Hide
83. 1857 विद्रोह से जुड़ा कौन-सा कथन गलत है :
(A) यह सिपाहियों द्वारा शुरू हुआ
(B) 11 मई को सिपाहियों द्वारा मुगल शासक बहादुरशाह जफर को हिन्दुस्तान का सम्राट घोषित किया गया
(C) क्रान्ति ने जन विद्रोह का रूप धारण नहीं किया
(D) क्रान्ति को निर्दयता से कुचल दिया गया
Show Answer/Hide
84. सूची-I और सूची-II का मिलान करें और नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनें:
. सूची-I – सूची-II
(i) काशी – (a) उज्जैन
(ii) कोशला – (b) कॉम्पिल
(iii) पंचाल – (c) वाराणसी
(iv) शूरसेन – (d) मथुरा
कूट:
(i) (ii) (iii) (iv)
(A) b c a d
(B) c a b d
(C) c b a d
(D) b a c d
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है ?
(A) मानसून इकोलोजी, ईरीगेशन, एग्रिकल्चर एंड सेटलमेंट डूयरिंग द प्रि-कोलोनियल पीरीयड – मयंक कुमार
(B) नोमाडिक नैरेटिव – तनुजा कौठियाल
(C) इन प्रेज आफ किंग्स : राजपूत, सुल्तान एंड पोयट इन 15वीं सेंचुरी गुजरात – अपर्णा कपाड़िया
(D) क्लामेट आफ क्वान्कवेस्ट – आर.पी. बहुगुणा
Show Answer/Hide
86. भारत में ब्रिटिश क्षेत्र के विस्तार हेतु किसने ‘गोद लेने की नीति’ को अपनाया?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड इलेनबोरोग
Show Answer/Hide
87. सूची-I और सूची – II का मिलान करें और नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनें:
सूची-I – सूची-II
(i) धौलावीरा – (a) पत्तन
(ii) लोथल – (b) जुते खेत का निशान
(iii) बनावली – (c) शहर का तीन भागों में विभाजन
(iv) कालीबंगन – (d) मिट्टी के हल की मृण्णमूर्ति का साक्ष्य
कूट:
(i) (ii) (iii) (iv)
(A) b c a d
(B) c a d b
(C) c a b d
(D) b c d a
Show Answer/Hide
88. मस्जिदों की सूची-I को स्थानों की सूची – II से मिलाएँ. नीचे दिए गए कोड से अपने उत्तर चुनें:
. सूची-I – सूची -II
(a) कुव्वत-उल-इस्लाम – (i) गौड
(b) अदीना – (ii) लखनऊ
(c) लोटन – (iii) पांडुआ
(d) टीले वाली मस्जिद – (iv) दिल्ली
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) iv ii iii i
(B) iv iii i ii
(C) iii i ii iv
(D) i ii iii iv
Show Answer/Hide
89. किसने 1857 के विद्रोह को “इंडियन वार ऑफ इंडीपेंडेन्स” कहा?
(A) वी.डी. सवारकर
(B) एस.बी. चौधरी
(C) एस. एन. सेन
(D) आर. सी. मजूमदार
Show Answer/Hide
90. सर विलियम जोन्स के बारे में कौन-सा कथन सही है?
i. इन्होंने 1784 में एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना की।
ii. इन्होंने कालिदास के शाकुन्तलम, गीत गोविंद और हितोपदेश का अनुवाद किया
कूट:
(A) सिर्फ i सही है
(B) i और ii दोनों सही हैं
(C) सिर्फ ii सही है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
91. किस विदेशी यात्री ने लिखा था कि विजयनगर साम्राज्य का राजा भारत के अन्य सभी राजाओं से अधिक शक्तिशाली है?
(A) निकोलो कोंटी
(B) फ़रिश्ता
(C) नुनिज़
(D) ड्यूरेट बारबोसा
Show Answer/Hide
92. कानपुर में 1857 विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) नाना साहिब
(B) तात्या तोपे
(C) बहादुर शाह
(D) रानी लक्ष्मीबाई
Show Answer/Hide
93. नीचे दो कथन दिए गए है एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) :
कथन (A) : नवपाषाण के काल सामान्यतः खाद्य उत्पादन, मृदभाण्ड और स्थायी जीवन से संबंधित है।
कारण (R) : हाँलाकि, नवपाषाणकालीन कुछ विशेषताएँ मध्यपाषाण काल में भी देखी जा सकती है
उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है
कूट:
(A) दोनों (A) और (R) सही हैं, और (R), (A) सही स्पष्टीकरण है
(B) दोनों (A) और (R) सही है, लेकिन (R), (A) का सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है
(D) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है
Show Answer/Hide
94. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए:
. सूची-I – सूची-II
(a) हजरत महल – 1. लखनऊ
(b) रानी लक्ष्मीबाई – 2. झाँसी
(c) कुँअर सिंह – 3. जगदीशपुर
(d) अहमदुल्लाह – 4. रोहिलखंड
कूट:
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 2 3 4 1
(D) 3 2 1 4
Show Answer/Hide
95. बहमनी साम्राज्य के निम्नलिखित में से किस शासक ने जो कला का महान संरक्षक था साम्राज्य की राजधानी बीदर में एक शानदार मदरसा या कॉलेज बनवाया?
(A) फिरोज शाह बहमनी
(B) महमूद गवन
(C) अलाउद्दीन अहमद द्वितीय
(D) ताजुद्दीन फिरोज
Show Answer/Hide
96. जैन गुफा उदयगिरी और खाण्डगिरी किस राज्य में अवस्थित है?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
Show Answer/Hide
97. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए :
1. मैकोले का मिनट
2. चार्लस वुड का ऐजुकेशन डिसपेच
3. कलकत्ता, बम्बई और मद्रास विश्वविद्यालय की स्थापना
इन घटनाओं का सही कालनुक्रम है
(A) 3, 2, 1
(B) 1, 3, 2
(C) 1, 2. 3
(D) 2, 1, 3
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |