Kumaun University USET Exam Paper II (History) – 07 January 2024 (Official Answer Key)

Kumaun University USET Exam Paper II (History) – 07 January 2024 (Official Answer Key)

41. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक W. H. मोरलैण्ड ने नहीं लिखी ?
(A) दि अग्रेरेरियन सिस्टम आफ मुस्लम इण्डिया
(B) मुगलस आफ इण्डिया
(C) अकबर से औरंगजेब तक
(D) जहाँगीर का इण्डिया : द रेमोन्सटेरनाईट आफ फ्रांसिस्को पेलसर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. तीन कर्नाटिक युद्ध किन वर्षों के बीच हुए?
(A) 1740 और 1763 के बीच
(B) 1750 और 1763 के बीच
(C) 1760 और 1770 के बीच
(D) 1740 और 1773 के बीच

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. सूची -I और सूची -II का सही मिलान करके सही कूट का चयन करें:
.  सूची-I – सूची -II
(a) वसुगुप्त – (i) लिंगायत
(b) लकुलीश – (ii) पाशुपत
(c) बासव – (iii) कश्मीर शैव
(d) नाथमुनि – (iv) श्रीसम्प्रदाय
कूट:
.   a b c d
(A) iii ii i iv
(B) iii i ii iv
(C) iii ii iv i
(D) ii iii iv i

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. लेखकों की सूची-I को उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकों की सूची -II से सुमेलित करें और नीचे दिए गए कोड से अपना उत्तर चूनें
.   सूची-I – सूची-II
(a) बाणभट्ट – (i) विक्रमोर्वर्सीयम
(b) वराहमिहिर – (ii) मृच्छकटिकम्
(c) कालिदास – (iii) बृहत् संहिता
(d) शुद्रक – (iv) हर्षचरित
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) iv iii i ii
(B) ii i iii iv
(C) iii i iv ii
(D) iv ii iii i

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. पुस्तक ‘हिस्ट्री ऑफ धर्मशास्त्र’ के लेखक कौन है?
(A) डी. डी. कोशाम्बी
(B) रोमिला थापर
(C) पी.वी. काणे
(D) आर. सी. हाजरा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. सुची-I को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनें :
सूची-I (व्यापरिक डिपो) – सूची -II (कम्पनी राष्ट्र )
(a) गोवा – 1. पुर्तगाली
(b) चिनसूरा – 2. डच
(c) सूरत – 3. ब्रिटिश
(d) पोंडीचेरी – 4. फ्रेंच
कूट:
.    a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 3 1 2 4
(C) 2 4 3 1
(D) 4 3 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. “कन्टेस्टेशन एंड एकोमोडेशन : मेवात एण्ड मेव इन मुगल इण्डिया” के लेखक कौन हैं?
(A) रामेश्वर बहुगुणा
(B) दिलबाग सिंह
(C) मयंक कुमार
(D) सूरजभान भारद्वाज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. सूतानती, कालीघाट और गोविंदपुर की जमींदारी किसने प्राप्त किया?
(A) डच
(B) पुर्तगाली
(C) इंग्लिश
(D) फ्रेंच

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. निम्नलिखित में से कौन-से गुप्त शासक को ‘लिच्छवी दौहित्र’ कहा गया ?
(A) चंद्रगुप्त – I
(B) समुद्रगुप्त
(C) रामगुप्त
(D) स्कंदगुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. सूची – I के शासकों को उनके मकबरों के निर्माण के वर्ष की सूची-II से सुमेलित करें और नीचे दिए गए कोड से अपना उत्तर चुनें :
.   सूची-I –         सूची -II
(a) सिकंदर लोदी का मकबरा – (i) 1550
(b) शेरशाह सूर का मकबरा – (ii) 1517
(c) इस्लाम शाह का मकबरा – (iii) 1545
(d) मुहम्मद सैय्यद का मकबरा – (iv) 1444
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) i iii ii iv
(B) iii ii i iv
(C) i ii iii iv
(D) ii iii i iv

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. सूची – I और सूची -II का सही मिलान करके सही कूट का चयन करें:
. सूची-I (पुस्तक) – सूची -II (लेखक)
(i) भारतीय सामंतवाद – (a) डी.डी. कोशाम्बी
(ii) मिथक एवं यथार्थ – (b) आर. एस. शर्मा
(iii) साइंस और सोसाइटी इन एनसिएंट इंडिया – (c) रोमिला थापर
(iv) फ्रॉम लिनिएज टू स्टेट : सोशल फॉरमेशन इन द मिड फर्स्ट मिलेनियम बी.सी. इन द गंगा वैली – (d) देवीप्रसाद चट्टोपाध्याय
कूट:
(i) (ii) (iii) (iv)
(A) c b a d
(B) c a b d
(C) b a d c
(D) b a c d

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. बंगाल पर ब्रिटिश से जुड़े गलत वक्तव्य को चुने
(A) बंगाल में पहले ब्रिटिश फैक्ट्री की स्थापना हुगली में 1651 ई. में हुआ
(B) कासिमबाजार और पटना में भी फैक्ट्री लगाए गए
(C) बंगाल में सामान लाने और वहाँ से बाहर ले जाने से जुड़े दस्तक जारी करने का अधिकार उन्हें नहीं मिला
(D) उन्हें मुगल शासकों से काफी व्यापारिक सुविधाएं प्राप्त हुए।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. निम्नलिखित को सुमेलित करें :
.   सूची-I – सूची-II
(a) मारवाड़ – (i) सिसोदिया
(b) मेवाड़ – (ii) हाड़ा
(c) कोटा-बूदीं – (iii) राठौड
(d) आमेर – (iv) कच्छवाहा
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) iii ii i iv
(B) iii i ii iv
(C) ii i iii iv
(D) ii iv iii i

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को दावा (A) के रूप में लेबल किया है और दूसरे को कारण (R) के रूप में लेबल किया गया है:
दावा (A): विजयनगर और बहमनी शासकों के हित तीन अलग-अलग और विशिष्ट क्षेत्रों में टकराए: तुंगभद्रा दोआब में, कृष्णा-गोदावरी डेल्टा में, और मराठवाड़ा देश में
कारण (R): अपनी संपत्ति और आर्थिक संसाधनों के कारण, यह अतीत में लंबे समय तक विवाद का विषय रहा है।
(A) (A) सच है लेकिन (R) गलत है
(B) (R) सच है लेकिन (A) गलत है
(C) दोनों (A) और (R) सत्य हैं और (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(D) (A) और (R) दोनों सत्य हैं लेकिन (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. निम्नलिखित में से किस अभिलेख में रेशम बुनकरों की श्रणि द्वारा स्थानान्तरण एवं क्रियाकलापों का वर्णन मिलता है?
(A) प्रयाग प्रशस्ति
(B) ऐहोल अभिलेख
(C) मंदसौर अभिलेख
(D) इंदौर अभिलेख

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) शाह शूजा – बंगाल के सूबेदार
(B) फारूक सियार – भोपाल के नवाब
(C) अलीवर्दी खान – बंगाल के सूबेदार
(D) शौकतजंग – पूर्णिमा के नवाब

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. निम्नलिखित से कौन सा युग्म सही नहीं :
(A) अबुल फज़ल – अकबरनामा
(B) शाहजहाँ – शाहजहाँनामा
(C) बदायुनीं – मुंतखब उत- तवारीख
(D) जिया-उड-दिन- बरनी – तारीख-ए-फिरोज़शाही

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. किसने बंगाल में द्वैद्र शासन प्रणाली को चलाया ?
(A) वारेन हेस्टिंगस
(B) लॉर्ड वेलेसली
(C) लॉर्ड क्लाइव
(D) लॉर्ड दलहौजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. निम्नलिखित में किस गुप्त शासक द्वारा उपाधि जैसे ‘पराक्रम’ और ‘अपराजीत’ अपने सिक्के पर किया गया?
(A) चंद्रगुप्त – I
(B) स्कंदगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) कुमारगुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. भारत में सूफीवाद के बारे में निम्नलिखित में से संप्रदायों को मोटे तौर पर दो संप्रदायों कौन-सी टिप्पणी गलत है ?
(A) सूफी में विभाजित किया गया है जो बा-शरा (वे जो इस्लामी कानून का पालन करते हैं) और बे- शरा (वे जो इससे बंधे नहीं हैं )
(B) भारत में दो सबसे प्रमुख सूफी संप्रदाय चिश्ती और सुहरावर्दी थे
(C) सुहरावर्दी मुख्य रूप से दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय थे और चिश्ती दक्षिणी भारत में सक्रिय थे
(D) सुहरावर्दी भूखमरी या आत्म-पीड़ा में विश्वास नहीं करते थे बल्कि सामान्य जीवन के पक्षधर थे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!