Institutions Formed During the Freedom Movement

स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान राजस्थान में गठित संस्थाएँ

July 7, 2020

स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान राजस्थान में गठित संस्थाएँ
(Institutions Formed in Rajasthan During the Independence Movement)

संस्था

सम्पादन

सम्प सभा श्री गोविन्द गिरी द्वारा सन् 1883 में स्थापित (सिरोही) 
सर्वहितकारिणी सभा  श्री कन्हैयालाल ढूढ़ व स्वामी गोपालदास द्वारा सन् 1907 में बीकानेर में स्थापित 
वर्धमान विद्यालय  श्री अर्जुन लाल सेठी द्वारा सन् 1907 में जयपुर में स्थापित जहाँ विभिन्न विषयों के अध्यापन के साथ छात्रों के मानस में राष्ट्रीय भावना अंकुरित करना ।
हिन्दी साहित्य समिति  महन्त जगन्नाथ दास अधिकारी द्वारा सन् 1912 में भरतपुर में स्थापित 
राजस्थान सेवा संघ  श्री विजय सिंह पथिक, श्री अर्जुन लाल सेठी, ठाकुर केसरी सिंह बारहठ, श्री राम नारायण चौधरी, श्री हरि भाई किंकर तथा महात्मा गाँधी के परामर्श द्वारा सन् 1919 में वर्धा में स्थापित । बाद में 1920 में अजमेर स्थानान्तरित कर दिया गया
विद्या प्रचारिणी सभा  श्री हरिशंकर भाई किंकर द्वारा 1914 में स्थापित 
वीर भारत समाज  श्री विजय सिंह पथिक द्वारा स्थापित 
मारवाड़ सेवा संघ  श्री चाँदमल सुराणा व इनके साथियों द्वारा सन् 1920 में जोधपुर में स्थापित । मारवाड़ सेवा संघ को सन् 1923 में मारवाड़ हितकारिणी सभा में परिवर्तित कर दिया । 
नागरी प्रचारिणी सभा  श्री ज्वालाप्रसाद जिज्ञासु, जौहरी लाल इन्दु व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा सन् 1934 में धौलपुर में स्थापित
हरिजन सेवा समिति  श्री भोगी लाल पंड्या द्वारा 1935 में डूंगरपुर में स्थापित 
वागड़ सेवा मन्दिर  श्री गौरीशंकर उपाध्याय व श्री भोगी लाल पंड्या द्वारा श्री माणिक्य लाल वर्मा के परामर्श व सहयोग से डूंगरपुर में 1935 में स्थापित । जिन्होने डूंगरपुर में पिछड़े लोगों, हरिजनों व आदिवासी भीलों में शिक्षा प्रसार व समाज सुधार कार्य किया । 
सर्व सेवा संघ  सर्वोदयी श्री सिद्धराज ढढ्ढ़ा द्वारा स्थापित 
सेवा संघ  श्री भोगी लाल पंड्या द्वारा 15 मार्च 1938 में स्थापित रचनात्मक संस्था 
अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद  भारत की देशी राज्यों में वैध और शांतिपूर्ण उपायों से उत्तरदायी शासन स्थापित करने हेतु सन् 1927 में मुम्बई में स्थापित 
राजपूताना मध्य भारत सभा श्री जमना लाल बजाज की अध्यक्षता में राजपुताना के देशी राज्यों में राजनैतिक चेतना उत्पन्न करने और उत्तरदायी सरकार की स्थापना की पृष्ठभूमि तैयार करने हेतु स्थापित।

 

Read Also :

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop