स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान राजस्थान में गठित संस्थाएँ
(Institutions Formed in Rajasthan During the Independence Movement)
संस्था |
सम्पादन |
सम्प सभा | श्री गोविन्द गिरी द्वारा सन् 1883 में स्थापित (सिरोही) |
सर्वहितकारिणी सभा | श्री कन्हैयालाल ढूढ़ व स्वामी गोपालदास द्वारा सन् 1907 में बीकानेर में स्थापित |
वर्धमान विद्यालय | श्री अर्जुन लाल सेठी द्वारा सन् 1907 में जयपुर में स्थापित जहाँ विभिन्न विषयों के अध्यापन के साथ छात्रों के मानस में राष्ट्रीय भावना अंकुरित करना । |
हिन्दी साहित्य समिति | महन्त जगन्नाथ दास अधिकारी द्वारा सन् 1912 में भरतपुर में स्थापित |
राजस्थान सेवा संघ | श्री विजय सिंह पथिक, श्री अर्जुन लाल सेठी, ठाकुर केसरी सिंह बारहठ, श्री राम नारायण चौधरी, श्री हरि भाई किंकर तथा महात्मा गाँधी के परामर्श द्वारा सन् 1919 में वर्धा में स्थापित । बाद में 1920 में अजमेर स्थानान्तरित कर दिया गया |
विद्या प्रचारिणी सभा | श्री हरिशंकर भाई किंकर द्वारा 1914 में स्थापित |
वीर भारत समाज | श्री विजय सिंह पथिक द्वारा स्थापित |
मारवाड़ सेवा संघ | श्री चाँदमल सुराणा व इनके साथियों द्वारा सन् 1920 में जोधपुर में स्थापित । मारवाड़ सेवा संघ को सन् 1923 में मारवाड़ हितकारिणी सभा में परिवर्तित कर दिया । |
नागरी प्रचारिणी सभा | श्री ज्वालाप्रसाद जिज्ञासु, जौहरी लाल इन्दु व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा सन् 1934 में धौलपुर में स्थापित |
हरिजन सेवा समिति | श्री भोगी लाल पंड्या द्वारा 1935 में डूंगरपुर में स्थापित |
वागड़ सेवा मन्दिर | श्री गौरीशंकर उपाध्याय व श्री भोगी लाल पंड्या द्वारा श्री माणिक्य लाल वर्मा के परामर्श व सहयोग से डूंगरपुर में 1935 में स्थापित । जिन्होने डूंगरपुर में पिछड़े लोगों, हरिजनों व आदिवासी भीलों में शिक्षा प्रसार व समाज सुधार कार्य किया । |
सर्व सेवा संघ | सर्वोदयी श्री सिद्धराज ढढ्ढ़ा द्वारा स्थापित |
सेवा संघ | श्री भोगी लाल पंड्या द्वारा 15 मार्च 1938 में स्थापित रचनात्मक संस्था |
अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद | भारत की देशी राज्यों में वैध और शांतिपूर्ण उपायों से उत्तरदायी शासन स्थापित करने हेतु सन् 1927 में मुम्बई में स्थापित |
राजपूताना मध्य भारत सभा | श्री जमना लाल बजाज की अध्यक्षता में राजपुताना के देशी राज्यों में राजनैतिक चेतना उत्पन्न करने और उत्तरदायी सरकार की स्थापना की पृष्ठभूमि तैयार करने हेतु स्थापित। |
Read Also : |
---|