Indian Railway Zones, Headquarters and Established Years

भारतीय रेलों के ज़ोन, मुख्यालय और उनका स्थापना वर्ष 

नाम (Zone)स्थापना (Established)मुख्यालय (Headquarters)डिवीजन (Division)
दक्षिण (Southern) (SR)14 अप्रैल 1951चेन्नईचेन्नई, तिरुचिराप्पल्ली, मदुरै, सालेम, पलक्कड़ और  तिरुवनंतपुरम
मध्य (Central) (CR)5 नवंबर 1951मुंबईमुंबई, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, भुसावल, पुणे, सोलापुर और नागपुर
पश्चिमी (Western) (WR)5 नवंबर 1951मुंबईमुंबई सेंट्रल, रतलाम, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर और वड़ोदरा
पूर्वी (Eastern) (ER)14 अप्रैल 1952कोलकाताहावड़ा, सियालदाह, आसनसोल और मालदा टाउन
उत्तरी (Northern) (NR)14 अप्रैल 1952दिल्लीदिल्ली, अंबाला, फिरोजपुर, लखनऊ और मुरादाबाद
उत्तर पूर्वी या पूर्वोत्तर (North Eastern) (NER)14 अप्रैल 1952गोरखपुरइज्जत नगर, लखनऊ और वाराणसी
दक्षिण पूर्वी (South Eastern) (SER)1 अगस्त 1955 कोलकाताआद्रा, चक्रधरपुर, खड़गपुर और रांची
पूर्वोत्तर सीमांत (Northeast Frontier) (NFR)15 जनवरी 1958मालीगांवअलीपुरद्वार, कटिहार, रंगिया, लुमडिंग और तिनसुकिया
दक्षिण मध्य (South Central) (SCR)2 अक्टूबर 1966सिकंदराबादविजयवाड़ा, सिकंदराबाद, गुंटकल, गुंटूर, हैदराबाद और नांदेड
पूर्वी मध्य (East Central) (CER)1 अक्टूबर 2002हाजीपुरदानापुर, धनबाद, मुगलसराय (पंडित दीन दयाल उपाध्याय), समस्तीपुर और सोनपुर
उत्तर पश्चिमी (North Western) (NWR)1 अक्टूबर 2002जयपुरजयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर
पूर्वी तट (East Coast) (ECoR)1 अप्रैल 2003भुवनेश्वरखुर्दा रोड, संबलपुर और विशाखापत्तनम
उत्तर मध्य (North Central) (NCR)1 अप्रैल 2003इलाहाबाद (प्रयागराज)इलाहाबाद, आगरा और झांसी
दक्षिण पूर्व मध्य (South East Central) (SECR)1 अप्रैल 2003बिलासपुरबिलासपुर, रायपुर और नागपुर
दक्षिण पश्चिमी (South Western) (SWR)1 अप्रैल 2003हुबलीहुबली, बंगलौर, मैसूर और गुलबर्गा
पश्चिमी मध्य (West Central) (WCR)1 अप्रैल 2003जबलपुरजबलपुर, भोपाल और कोटा
कोंकण रेलवे (Konkan Railway)26 जनवरी, 1998नवी मुंबईकोई नहीं

Notes – 

  • वर्ष 1952 में 6 जोनों के साथ रेलवे में जोनल सिस्टम शुरू हुआ। वर्तमान में कुल 17 जोनों और 69 मंडल हैं।
  • वर्तमान में, रेलवे में भर्ती हेतु कुल रेलवे बोर्ड की संख्या 21 है।
  • भारत के उत्तर रेलवे जोन ने सर्वप्रथम महिला टी.टी.ई. की नियुक्ति आरंभ की।
  • देश में सर्वाधिक रेलवे लाइनों का विस्तार उत्तर रेलवे जोन का है।

Read Also …

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!