21. पटना का स्थानीय समय –
(a) भारतीय मानक समय से आगे है
(b) वही है जो भारतीय मानक समय है
(c) भारतीय मानक समय से पीछे है
(d) भारतीय मानक समय से सम्बन्धित नहीं है
Show Answer/Hide
22. भारतीय प्रामाणिक समय (I.S.T.) एवं ग्रीनविच माध्य समय (G.M.T.) में अन्तर पाया जाता है
(a) 4.5 घंटे
(b) 5.5 घंटे
(c) 5.1 घंटे
(d) 4.2 घंटे
Show Answer/Hide
23. नाइन डिग्री चैनल अविस्थत है-
(a) कवरती तथा मिनीकोय के बीच
(b) अमीनदीवी तथा करवत्ती के बीच
(c) कारनिकोबार तथा ग्रेट निकोबार के बीच
(d) अंडमान तथा निकोबार द्वीपों के बीच
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से कौन मालदीव के साथ भारत की समुद्री सीमा बनाता है।
(a) ग्रेट चैनेल
(b) कोको चैनेल
(c) आठ डिग्री चैनेल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
25. गुजरात के सबसे पश्चिमी गाँव और अरुणाचल प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित वालांग के समय में कितने घंटे का अन्तराल होगा−
(a) 1 घंटा
(b) 2 घंटा
(c) 3 घंटा
(d) 1/2 घंटा
Show Answer/Hide
26. यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप (TIRAP) में सूर्योदय 5.00 बजे प्रात: (IST) पर होता है‚ तो गुजरात में काण्डला में सूर्योदय किस समय (IST) पर होगा?
(a) लगभग 5.30 प्रात:
(b) लगभग 6.00 प्रात:
(c) लगभग 7.00 प्रात:
(d) लगभग 7.30 प्रात:
Show Answer/Hide
27. भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म‚ सबसे पूर्वी और सबसे पश्चिमी राज्य को इंगित करता है?
(a) असम और राजस्थान
(b) अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान
(c) असम और गुजरात
(d) अरुणाचल प्रदेश और गुजरात
Show Answer/Hide
28. भारत का सुदूर पश्चिम का बिन्दु है –
(a) 68º7′ पश्चिम‚ गुजरात में
(b) 68º7′ पश्चिम‚ राजस्थान में
(c) 68º7′ पूर्व‚ गुजरात में
(d) 68º7′ पूर्व‚ राजस्थान में
Show Answer/Hide
29. भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु है –
(a) कन्याकुमारी
(b) रामेश्वरम्
(c) इन्दिरा प्वाइंट
(d) प्वाइंट कालीमेर
Show Answer/Hide
30. भारत में सबसे पहले निम्नलिखित में से किस राज्य में सूरज दिखाई देता है?
(a) मिजोरम
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) नागालैंड
Show Answer/Hide
31. भारत का दक्षिणी अन्तिम बिन्दु कौनसा है?
(a) कन्याकुमारी
(b) गोआ
(c) इन्दिरा पॉइण्ट
(d) रामेश्वरम्
Show Answer/Hide
32. भारत का सुदूर दक्षिण में ‘इंदिरा प्वाइंट’ निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) छोटा निकोबार
(c) बड़ा निकोबार
(d) कार निकोबार द्वीप
Show Answer/Hide
33. निम्न कथनों पर विचार कीजिए—
1. जबलपुर की देशान्तर रेखा इन्दौर व भोपाल की देशान्तर रेखाओं के बीच है।
2. औरंगाबाद का अक्षांश बड़ोदरा व पुणे के अक्षांशों के बीच है।
3. बंगलौर की अवस्थिति चेन्नई की तुलना में अधिक दक्षिणवर्ती है।
इनमें कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) 1 और 3
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
34. सिक्किम से गुजरने वाला अक्षांश निम्नलिखित में से किस एक से भी होकर गुजरता है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
Show Answer/Hide
35. किसी जगह का स्थानीय समय 6.00 प्रात: है‚ जबकि ग्रीनविच मीन टाइम (जी.एम.टी.) 3.00 प्रात: है। उस जगह की देशान्तर (Longitude) रेखा क्या होगी?
(a) 45º पश्चिम
(b) 45º पूर्व
(c) 120º पूर्व
(d) 120º पश्चिम
Show Answer/Hide
36. भारत ने नई सहस्त्राब्दी के सूर्योदय की पहली किरण निम्नलिखित में से किस देशान्तर (Meridian) पर देखी?
(a) 2º30′ पश्चिम
(b) 82º30′ पूर्व
(c) 92º30′ पश्चिम
(d) 92º30′ पूर्व
Show Answer/Hide
37. ऊपर दिये गये देशांतर (Longitude) के समांतर चलते हुए उपरोक्त नगरों का उत्तर से दक्षिण की ओर सही अनुक्रम कौन सा है?
(a) जयपुर-शोलापुर-इंदौर-लुधियाना
(b) लुधियाना-जयपुर-इंदौर-शोलापुर
(c) शोलापुर-इंदौर-जयपुर-लुधियाना
(d) जयपुर-लुधियाना-इंदौर-शोलापुर
Show Answer/Hide
38. जिस जिले से 700 पूर्वी देशान्तर रेखा गुजरती है‚ वह है−
(a) जोधपुर
(b) जैसलमेर
(c) धौलपुर
(d) नागौर
Show Answer/Hide
39. रैडक्लिफ लाइन सीमा निर्धारित करती है −
(a) उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के बीच
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा के बीच
(c) भारत एवं पाकिस्तान के बीच
(d) भारत एवं चीन के बीच
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान ‘भारत का ग्रीनविच’ कहा जाता है?
(a) रोहतक
(b) अवंती
(c) उज्जैन
(d) कुरुक्षेत्र
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|