important uttarakhand gk tourist

उत्तराखण्ड के पर्यटन स्थल संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

March 2, 2019

उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले उत्तराखण्ड के पर्यटन स्थल संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर यहाँ पर उपलब्ध जो आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है – 

उत्तराखण्ड के पर्यटन स्थल संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 

1. राज्य सरकार द्वारा किस वर्ष को पर्यटन वर्ष घोषित किया गया ? – 2001 व 2015 को

2. राज्य में पर्यटन नीति की घोषणा कब की गई ? – 26 अप्रैल 2001 को

3. राज्य में पर्यटन के विकास हेतु किस माँडल को अपना गया है ? – सिंगापुर माँडल

4. सर्वाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाला राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है ? – कार्बेट नेशनल पार्क

5. एशिया का सबसे बड़ा रोपवे कहा स्थित है ? – जोशीमठ से औली

6. जोशीमठ से औली रोपवे को कब शुरू किया गया ? – अक्तूबर 1993

7. पंच बद्री किसे कहते है ? – बदरीनाथ, वृद्धबदरी, योगध्यान बदरी, आदिबदरी, भविष्य बदरी

8. पंच बदरी कहाँ स्थित है ? – पाचों बदरी चमोली में स्थिर है

9. पंच केदार कौनकौन है ? – रुद्रप्रयाग में (केदारनाथ, मदमहेश्वर नाथ, तुंगनाथ) व चमोली में (रूद्रनाथ, कल्पनाथ)

10. पंच प्रयाग कौनकौन है ? – चमोली में (विष्णुप्रयाग, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग), टिहरी में (देवप्रयाग) व रुद्रप्रयाग में (रुद्रप्रयाग)

11. पंच धारा कौनकौन सी है ? – प्रलादधारा, कुर्मधारा, उर्वर्शीधारा, भृगुधारा व इंद्र धारा

12. सभी पंच धारा कहाँ स्थित है ? – बद्रीनाथ में

13. पंच शीला  कौनकौन सी है ? – नारद शीला, वराह शीला, गरुड़ शीला, मारकण्डेय शीला व नर शीला

14. सभी पंच शीला कहाँ स्थित है ? – बद्रीनाथ में

15. भगीरथ शीला कहाँ स्थित है ? – गंगोत्री में

16. रण शीला कहाँ स्थित है ? – देवीधुरा (चंपावत) में

17. पंच कुण्ड कौनकौन से है ? – तप्त कुण्ड, नारद कुण्ड, सत्यपथ कुण्ड, त्रिकोण कुण्ड व मानुषी कुण्ड

18. सभी कुण्ड कहाँ स्थित है ? – बद्रीनाथ में

19. गुलाब घाटी कहाँ स्थित है ? – काठगोदाम (नैनीताल में)

20. छीपला केदार कहाँ स्थित है ? – पिथौरागढ़ जनपद में

 

Read Also :

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop