उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले उत्तराखण्ड के आन्दोलन संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर यहाँ पर उपलब्ध जो आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है –
उत्तराखण्ड के आन्दोलन संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
1. ‘प्रजामण्डल आन्दोलन‘ सम्बन्धित था ? – टिहरी गढ़वाल
2. किस उद्देश्य के लिए देहरादून में ‘प्रजा मण्डल’ की स्थापना हुई थी? – टिहरी गढ़वाल राज्य की जनता को टिहरी के राजा के शासन से स्वतन्त्रता दिलाने के लिये।
3. ‘टिहरी राज्य प्रजामण्डल’ की स्थापना कब हुई थी ? – 23 जनवरी, 1939 को
4. ‘चिपको आन्दोलन’ सर्वप्रथम किस जनपद से प्रारंभ हुआ था ? – चमोली से
5. चमोली जनपद का ‘रैणी गाँव’ किस वन आन्दोलन के लिए प्रसिद्ध है? – चिपको आन्दोलन
6. ‘चिपको आन्दोलन’ का नेतृत्व किसने किया ? – गौरा देवी
7. ‘चिपको आंदोलन’ को शिखर तक पहुचने का काम किसने किया ? – सुन्दरलाल बहुगुणा ने
8. ‘Right Livelihood Award’ का सम्बन्ध किस आंदोलन से है? – चिपको आन्दोलन से
9. किस वर्ष चिपको आन्दोलन के लिए ‘Right Livelihood Award’ दिया गया ? – 1987 में
10. ‘जयानन्द भारती’ के नेतृत्व में कौन सा आन्दोलन चलाया गया था ? – डोला-पालकी आन्दोलन
11. ‘डोला पालकी आन्दोलन’ का सम्बन्ध किस से है ? – शिल्पकारो से
12. भिलंगना घाटी में 1994 ई. का ‘रक्षा–सूत्र आन्दोलन‘ किस लिए हुआ था ? – जंगलों के बचाव के लिए।
13. ‘कुली–बेगर प्रथा’ के उन्मूलन हेतु एक व्यापक आन्दोलन 13 जनवरी, 1921 ई. को हुआ था ? – बागेश्वर में (13-14 जनवरी 1921 में उत्तरायणी पर्व पर)
14. ‘कुली बेगार प्रथा‘ का अंत किस वर्ष हुआ ? – 1921 ई0
15. ‘बीज बचाओ आन्दोलन’ के प्रणेता के रूप में किसे जाना जाता है ? – विजय जड़धारी
16. ‘खराकोट आन्दोलन’ का सम्बन्ध किससे है ? – खड़िया खनन से
16. ‘कुमाऊँ परिषद्’ का ‘कांग्रेस’ में विलीनीकरण कब हुआ ? – 1926 में
17. सर्वप्रथम किस वर्ष ‘उत्तराखंड’ को पृथक इकाई के रूप में गठन करने की माँग रखी गई थी ? – 5-6 मई 1938
18. पृथक राज्य के गठन के लिये ‘उत्तराखण्ड क्रान्ति दल’ की स्थापना की गई कब की गई ? – 24 जुलाई, 1979 को मसूरी में
19. ‘गढ़देश सेवा संघ’ की स्थापना कब की गई ? – 1938 में
20. ‘गढ़देश सेवा संघ’ की स्थापना किसने की ? – श्रीदेव सुमन ने