21. उत्तराखण्ड सरकार का सचिवालय कहाँ स्थित है ? – देहरादून में
22. पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण का प्रमुख कारण था ? – असंतुलित विकास व पिछड़ापन
23. मई 2015 में भारत के राष्ट्रपति ने किस राज्य की विधान सभा को प्रथम बार संबोधित किया था ? – उत्तराखण्ड की
24. किस तिथि को गैरसैण में प्रथम बार उत्तराखण्ड विधान सभा के सत्र का उद्घाटन हुआ था ? – 09 जून, 2014 में
25. उत्तराखण्ड से राज्यसभा–सांसदों की संख्या है ? – 3
26. उत्तराखण्ड से लोकसभा–सांसदों की संख्या है ? – 5
27. उत्तराखण्ड का संस्कृति पोर्टल किस भाषा के संरक्षण हेतु विकसित किया गया है ? – हिन्दी, संस्कृत, कुमाऊँनी व गढ़वाली
28. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक विकास खंडों वाला जिला कौन सा है? – पौड़ी-गढ़वाल
29. उत्तराखण्ड में राजस्व पुलिस व्यवस्था लागू हुई थी ? – 1874 में
30. उत्तराखण्ड में पंचायतों में महिलाओं के लिए आरक्षण 33% से बढ़ाकर 50% किस वर्ष में किया गया था ? – 2008 में
31. उत्तराखण्ड में मण्डलों की संख्या कितनी है ? – 2 (कुमाऊँ मण्डल और गढ़वाल मण्डल)
32. ‘कौशिक समिति’ ने प्रस्तावित उत्तराखण्ड राज्य में कितने मण्डलों की स्थापना की सिफारिश की थी ? – तीन मण्डल
33. उत्तराखण्ड में कुल जिलों संख्या कितनी है ? – 13
34. उत्तराखंड राज्य में कितनी तहसील हैं ? – 110
35. उत्तराखंड राज्य में कितनी उप–तहसील हैं ? – 18
36. उत्तराखण्ड में कितने विकास खण्ड है ? – 95
37. उत्तराखण्ड में कितने नगर निगम हैं ? – 8 (देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी-काठगोदाम, रुद्रपुर, काशीपुर, रुड़की, कोटद्वार, ऋषिकेश)
38. उत्तराखण्ड में कितने नगर पालिका हैं ? – 37
39. उत्तराखण्ड में कितने नगर पंचायत हैं ? – 47
40. उत्तराखण्ड में कितने न्याय पंचायत हैं ? – 670