HTET Level 3 (PGT) Exam Paper – 02 Dec 2023 (Part IV – Commerce) (Official Answer Key) | TheExamPillar
HTET Level 3 (PGT) Exam Paper – 02 Dec 2023 (Part IV – Commerce) (Official Answer Key)

HTET Level 3 (PGT) Exam Paper – 02 Dec 2023 (Part IV – Commerce) (Official Answer Key)

111. एक व्यक्ति जो बनने में सक्षम है, वह बनने की प्रेरणा कहलाती है :
1) आत्मबोध
2) आत्म सम्मान
3) आत्म-साक्षात्कार
4) स्व-प्रेरित

Show Answer/Hide

Answer – (1)

112. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
1) जिला फोरम में एक महिला सामाजिक कार्यकर्त्ता शामिल होगी ।
2) राज्य आयोग में वह व्यक्ति शामिल होगा जो उच्च न्यायाल का न्यायाधीश है या रहा है।
3) जिला फोरम में चार सदस्य होंगे।
4) राष्ट्रीय उपभोक्ता निवारण आयोग में एक व्यक्ति शामिल होगा जो सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश है या रहा है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

113. मूल्य हास प्रक्रिया है :
1) सम्पत्ति का मूल्यांकन
2) लागत का आबंटन
3) (1) और (2) कोचों
4) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

114. वित्तीय उद्यम के अलावा अन्य उद्यम से प्राप्त लाभांश को रोकड़ प्रवाह विवरण में दिखाया गया है :
1) प्रचालन गतिविधियाँ
2) विनियोग गतिविधियाँ
3) वित्तीय गतिविधियाँ
4) सामान्य गतिविधियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

115. सूची-I को सूची – II से नीचे दिये गये कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
सूची-I (लेखांकन मानक)  – सूची-II (उद्देश्य)
(A) AS 9   – (i) आय (राजस्व) मान्यता
(B) AS 10  – (ii) सम्पति, संयंत्र और उपकरण
(C) AS 16  – (iii) खण्ड रिपोर्टिंग
(D) AS-17  – (iv) उधार लेने की लागत
कूट :
.   A B C D
1) (i) (ii) (iii) (iv)
2) (i) (iii) (ii) (iv)
3) (i) (ii) (iv) (iii)
4) (i) (iii) (iv) (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

116. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
1) मूल्य हास समाप्त हुआ व्यय है।
2) वर्ष के अन्त में स्टॉक यदि तलपट में प्रकट होता है, तो केवल चिट्ठे में ही ले जाया जाता है।
3) स्थायी लागतें एक निश्चित समयावधि में सापेक्षसे अप्रभावित रहती हैं।
4) चिट्ठे में स्थायी सम्पत्तियों को बाजार मूल्य पर दिखाया जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

117. निम्नलिखित में से कौन- कथन सही है ?
1) मकान मालिक को दिया गया किराया, किराया खाते में डेबिट किया जाना चाहिए।
2) फर्नीचर की खरीद पर, मरम्मत पर खर्च की गयी राशि को मरम्मत खाते में डेबिट किया जाना चाहिए
3) जब त्रुटियों का पता तलंपट तैयार करने के बाद चलता है, तो उचन्ती खाता खोला जाता है।
4) जब त्रुटियों का पता तलपट बनाने के बाद चलता है, तो सभी त्रुटियों को उचन्ती खाते के माध्यम से ठीक किया जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

118. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
1) उपार्जन अवधारणा में लेखांकन रोकड़ आधार पर किया जाता है।
2) बैंक खाता एक वास्तविक खाता है।
3) खाता-बही खातों का एक सेट है।
4) लेखांकन मौद्रिक एवं गैर मौद्रिक व्यवहारों से सम्बन्धित है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

119. संदिग्ध दायित्वों को चिट्ठे के नीचे टिप्पणी के रूप में दिखाया जाता है, ऐसा किया जाता है :
1) प्रकटीकरण की कारण
2) महत्त्वता की परम्परा के कारण
3) कानून के पालन की परम्परा के कारण
4) एकरूपता की परम्परा के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

120. एक्स और वाई का साझेदारी खाता, चालू वर्ष के लिए बन्द कर दिए गए थे, बाद में पता चला कि आहरण पर ब्याज नहीं लिखा गया था । त्रुटि को सुधारने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा खाता खोला जाएगा ?
1) लाभ-हानि खाता
2) लाभ-हानि नियोजन खाता
3) लाभ-हानि समायोजन खाता
4) इसमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

121. नेता जो भूमिका और कार्य आवश्यकताओं को स्पष्ट करके अपने अनुयायियों को स्थापित लक्ष्यों की दिशा में मार्गदर्शन या प्रेरित करता है :
1) परिवर्तनकारी नेता
2) लेन-देन करने वाला नेता
3) परिस्थितिजन्य नेता
4) प्रामाणिक नेता

Show Answer/Hide

Answer – (2)

122. जटिल परिस्थितियों का विश्लेषण एवं निदान करने की मानसिक क्षमता कहलाती है :
1) मानव कौशल
2) तकनीकी कौशल
3) जटिल कौशल
4) वैचारिक कौशल

Show Answer/Hide

Answer – (4)

123. बौद्धिक सम्पदा अधिकार में शामिल है :
1) पेटेन्ट
2) व्यापार चिह्न
3) प्रतिलिप्याधिकार
4) सभी विकल्प सही है

Show Answer/Hide

Answer – (4)

124. कीमते गिरने पर सामान को रोककर और कीमते बढ़ने पर सामान को जारी करके बाजार में कीमत के उतार-चढ़ाव को कौन रोक सकता है ?
1) थोक व्यापारी
2) एजेन्ट
3) खुदरा व्यापारी
4) व्यापारिक ऐजेंड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

125. टेलर ने ‘द प्रिंसिपल्स ऑफ साइंटिफिक मैनेजमेंट’ पुस्तक किस वर्ष लिखी ?
1) 1909
2) 1911
3) 1920
4) 1901

Show Answer/Hide

Answer – (2)

126. यह विचार कि एक अधीनस्थ के पास केवल एक पर्यवेक्षक होना चाहिए जिसके प्रति वह सीधे तौर पर जिम्मेदार हो
1) आदेश की समानता
2) दिशा की एकता
3) अनुयायियों की तत्परता
4) पर्यवेक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

127. निम्नलिखित में से कौन-लेखा प्रणाली की सीमा
1) सुरक्षा समस्या
2) प्रणाली की विफलता
3) प्रशिक्षण की उच्च लागत
4) लचीली रिपोर्टिंग

Show Answer/Hide

Answer – (4)

128. जब ऋणपत्रों को समर्थक ऋणाधार सुरक्षा के रूप में जारी किया जाता है, तो ब्याज का भुगतान किया जाता है :
1) ऋणपत्रों का नाममात्र मूल्य
2) ऋणपत्रों का अंकित मूल्य
3) ऋणपत्रों का बट्टाकृत मूल्य
4) कोई ब्याज नहीं दिया जाता

Show Answer/Hide

Answer – (4)

129. एक समझौते के अभाव में, साझेदारों को ऋण पर ब्याज की कितनी दर की अनुमति है ?
1) 6% साधारण ब्याज
2) 12% साधारण ब्याज
3) 50% प्रतिमाह साधारण ब्याज
4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

130. साझेदारों का संयुक्त जीवन पॉलिसी खाता है :
1) नाम मात्र खाता
2) स्मरणार्थ खाता
3) सम्पत्ति खाता
4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!