निर्देश (प्र. 161 से 165): विलोम शब्द चुनिए
161. उदंड
(A) उपेक्षा
(B) विनीत
(C) विरक्त
(D) अनादि
Show Answer/Hide
162. कर्कश
(A) कोमल
(B) प्राकृत
(C) मधु
(D) कोप
Show Answer/Hide
163. निर्मल
(A) ग्राम
(B) दूरस्थ
(C) मलिन
(D) सदय
Show Answer/Hide
164. विधवा
(A) सधवा
(B) स्निग्ध
(C) बेरंग
(D) अयुक्त
Show Answer/Hide
165. हस्त
(A) रोना
(B) पाद
(C) रूदन
(D) विघटन
Show Answer/Hide
166. ‘भवन’ का संधि-विच्छेद है
(A) भो + अन
(B) भे+ अन
(C) भै + अन
(D) भ + अवन
Show Answer/Hide
167. ‘प्रेमातुर’ में समास है
(A) द्वन्द्व
(B) अव्ययीभाव
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Show Answer/Hide
168. ‘भार’ का विशेषण है
(A) भारती
(B) भारीपन
(C) भारी
(D) भारतवासी
Show Answer/Hide
169. ‘सीमा’ में उपसर्ग है।
(A) सी
(B) ई
(C) मा
(D) आ
Show Answer/Hide
170. ‘चींटी के पर जमना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) शर्म के मारे कालिख लगना
(B) थोड़े दिन का सुख
(C) आय से अधिक व्यय करना
(D) विनाश के लक्षण
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|