HSSC Gram Sachiv 10 Jan 2021 Answer Key

Haryana SSC Gram Sachiv Exam 10 Jan 2021 (1st Shift) (Answer Key)

61. किसे ‘पंचायती राज का शिल्पकार’ कहा जाता है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बलवंतराय मेहता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. यदि 3x-y = 27 और 3x+y = 243, तो x बराबर है
(A) 0
(B) 6
(C) 2
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. हरियाणा में ______ भिवानी जिले का विधान सभा क्षेत्र है।
(A) लोहारू
(B) लाड़वा
(C) बलरामगढ़
(D) कैथल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. भारत के पंचायत राज प्रणाली में कितने स्तर है
(A) एक स्तर
(B) चार स्तर
(C) दो स्तर
(D) तीन स्तर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. एक मॉनीटर का _____ प्रति सेकंड समय संख्या जो इलेक्ट्रॉन गन स्क्रीन पर प्रत्येक पिक्सल को स्कैन कर सके।
(A) गति
(B) रिफ्रेश दर
(C) रिजोल्यूशन
(D) व्यू एरिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. उस जिले का नाम बताइए, जो हरियाणा में नलिकाओं का सबसे बड़ा उत्पादक’ है ।
(A) गुरुग्राम

(B) जींद
(C) यमुनानगर
(D) हिसार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. भारत के किस राज्य में पंचायती राज प्रणाली अस्तित्व में नहीं है ?
(A) मेघालय
(B) मिज़ोरम
(C) नागालैण्ड
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा ?
ABABCABCDABCD?
(A) A
(B) कोई नहीं
(C) C
(D) E

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम न्यायाधीश कौन थे?
(A) न्यायमूर्ति एरिक वेस्टन
(B) न्यायमूर्ति सुधी रंजन दास
(C) न्यायमूर्ति गोपाल दास खोसला
(D) न्यायमूर्ति राम लाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 उत्तर पहचानिए।
(A) धारा 212 राज्य चुनाव आयोग के निम्न संबंधित है
(B) धारा 214 राज्य चुनाव आयोग के निम्न संबंधित है
(C) धारा 211 राज्य चुनाव आयोग के निम्न संबंधित है
(D) धारा 213 राज्य चुनाव आयोग के निम्न संबंधित है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. निम्नलिखित में से कौन-सा गैर-वोलटाइल मेमोरी का एक उदाहरण है ?
(A) रीड ओन्लि मेमोरी (ROM)
(B) रैन्डम् एक्सेस् मेमोरी (RAM)
(C) वेरी लार्ज स्केल इन्टेग्रेशन (VLSI)
(D) लार्ज स्केल इन्टेग्रेशन (LSI)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाने वाला उच्चतम खेल पुरस्कार का नाम बताइए ।
(A) भीम अवार्ड
(B) एकलव्य अवार्ड
(C) गुरु वशिष्ट अवार्ड
(D) विक्रमादित्य अवार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. 2010 में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन किसने किया ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) मनमोहन सिंह
(C) प्रणब मुखर्जी
(D) सोनिया गांधी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. ABCD का संबंध OPQR से उसी तरह है, जिस तरह WXYZ ______ संबंधित है।
(A) QRST
(B) KLMN
(C) EFGH
(D) STUV

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. हरियाणा में सबसे अधिक साक्षरता वाला जिला कौन-सा है ?
(A) फरीदाबाद
(B) गुड़गाँव
(C) भिवानी
(D) पंचकुला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. महात्मा गाँधी ने अपनी प्रसिद्ध डांडी यात्रा ______ को आरंभ की।
(A) 12 अप्रैल 1930
(B) 6 मार्च 1930
(C) 6 अप्रैल 1930
(D) 12 मार्च 1930

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!