21. उत्तराखण्ड राज्य में कौन ऐसे मन्त्री हैं, जिनका संबंध हरियाणा से है?
(A) गणेश जोशी
(B) सतपाल महाराज
(C) स्वामी यतीश्वरानन्द
(D) बिशन सिंह
Show Answer/Hide
22. हरियाणा के ऐसे कौन सांसद हैं, जिनके पिता की मृत्यु हाल ही में हुई?
(A) रतनलाल कटारिया
(B) नायब सिंह सैनी
(C) अरविंद शर्मा
(D) संजय भाटिया
Show Answer/Hide
23. हरियाणा के गृहमन्त्री की प्रमुख विशेषता क्या है ?
(A) वे उच्च शिक्षित हैं
(B) वे पहले भी गृहमन्त्री रह चुके हैं
(C) वे अविवाहित हैं
(D) वे पुलिस अधिकारी रह चुके हैं
Show Answer/Hide
24. इनमें से कौन भारत के गृहमन्त्री नहीं रहे हैं?
(A) जगमोहन
(B) उमाशंकर दीक्षित
(C) चरण सिंह
(D) इंदिरा गांधी
Show Answer/Hide
25. भारत सरकार के गृह मन्त्रालय का मुख्यालय कहां पर स्थित है
(A) गृह भवन
(B) नॉर्थ ब्लॉक
(C) शास्त्री भवन
(D) प्रधानमन्त्री आवास
Show Answer/Hide
26. ऐसा/ऐसी कौन-सा/सी नेता/नेत्री हैं जो पहले गृह मन्त्री रहा/ रहीं और बाद में देश का/की प्रधानमन्त्री भी बना/बनी?
(A) इंदिरा गांधी
(B) मनमोहन सिंह
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) बल्लभ भाई पटेल
Show Answer/Hide
27. इनमें से कौन हरियाणा का पुलिस अधिकारी नहीं है?
(A) मोहम्मद शाईन
(B) हामिद अख्तर
(C) मोहम्मद अकिल
(D) ओ० पी० सिंह
Show Answer/Hide
28. बकरी का वैज्ञानिक नाम है
(A) कैपरा एगेग्रस हिरकस
(B) बॉस इंडिकस
(C) सुस स्क्रोफ़ा
(D) ओविस एरीज़
Show Answer/Hide
29. हरियाणा में कौन-सा जिला विधिवत् रूप से जिला नहीं मगर पुलिस जिला है?
(A) दादरी
(B) हांसी
(C) गोहाना
(D) कोसली
Show Answer/Hide
30. हरियाणा पुलिस की भर्ती में पी० एस० टी० शब्द का क्या अर्थ है?
(A) फिजिकल स्पीड टेस्ट
(B) फिजिकल स्ट्रीट टेस्ट
(C) फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट
(D) फिजिकल स्कोर टेस्ट
Show Answer/Hide
31. हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरण के अध्यक्ष काल है?
(A) डॉ० के० पी० सिंह
(B) यशपाल सिंघल
(C) नवराज संधु
(D) आर० सी० वर्मा
Show Answer/Hide
32. हरियाणा के किस भूतपूर्व डी० जी० पी० की मृत्यु हाल ही में हुई है?
(A) एस० एस० बाजवा
(B) मनमोहन सिंह
(C) लक्ष्मण दास
(D) आर० ए० सिंह
Show Answer/Hide
33. हरियाणा पुलिस का मोटो क्या है?
(A) सहयोग, सुरक्षा, सेवा
(B) सेवा, सुरक्षा, सहयोग
(C) सुरक्षा, सहयोग, सेवा
(D) सुरक्षा, सेवा, सहयोग
Show Answer/Hide
हिन्दी भाषा
34. मुहावरे का अर्थ बताइय :
छछून्दर के सिर में चमेली का तेल।
(A) दान के लिये सुपात्र न होना
(B) अयोग्य व्यक्ति को उच्च पद मिलना
(C) गंजे के सर पर सुगंधित तेल लगाना
(D) अनपढ़ व्यक्ति को धन मिलना
Show Answer/Hide
35. “मीरा ने आधा लीटर दूध पी लिया” इसमें विशेषण है
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) परिणामवाचक
(D) सार्वनामिक
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कर’ का अर्थ नहीं है?
(A) हाथ
(B) टैक्स
(C) किरण
(D) कर्म
Show Answer/Hide
37. विश्वामित्र का संधि-विच्छेद है
(A) विश्व + अमित्र
(B) विश्व: + मित्र
(C) विश्व + मित्र
(D) विश्वा + मित्र
Show Answer/Hide
38. ‘परमेश्वर’ में कौन-सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरूष
(D) अव्ययी भाव
Show Answer/Hide
39. जिस शब्द के कई सार्थक खण्ड हो सके, उसे क्या कहते हैं ?
(A) यौगिक
(B) रूढ
(C) यागरूढ़
(D) मिश्रित
Show Answer/Hide
ENGLISH LANGUAGE
40. Find out which part of the following sentence has an error. If there is no error, mark your answer as ‘No error’:
(A) We are happy that our Prime Minister /
(B) with the members of his Cabinet are /
(C) to be present at the function. /
(D) No error.
Show Answer/Hide
Very nice and helpful to improve knowledge