21. निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार हरियाणा सरकार द्वारा पुरुष खिलाड़ियों के लिए खेलों में आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) विक्रमादित्य पुरस्कार
(B) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(C) महाराणा प्रताप पुरस्कार
(D) एकलव्य पुरस्कार
Show Answer/Hide
22. _____ कम्प्यूटर बड़ी संस्थाओं जैसे बीमा कंपनियों और बैंको में प्रयोग किये जाते हैं, जहां कई लोगों को बार-बार वहीं आंकड़े प्रयोग करने पड़ते हैं।
(A) मिनी
(B) मेनफ्रेम
(C) सुपर
(D) नैनो
Show Answer/Hide
23. _____ व्यक्तिगत तथ्यों या सूचनाओं के टुकड़ों से बना होता है जो स्वयं एक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण नहीं होता।
(A) निर्देश
(B) प्रोग्राम
(C) डाटा
(D) संसाधन
Show Answer/Hide
24. जब एक पृष्ठ भर जाता है और दूसरा पृष्ठ वांछित होता है, तब यह एक ____ डाल देता है।
(A) सॉफ्ट पेज ब्रेक
(B) हाई पेज ब्रेक
(C) सेमी-हाई पेज द्रेक
(D) लिक्विड पेज ब्रेक
Show Answer/Hide
25. 800 चाकलेट एक कक्षा के छात्राओं को बांटी गई। यदि प्रत्येक छात्र को कक्षा में छात्राओं की संख्या का दोगुना चॉकलेट मिलता है, तो कक्षा में छात्राओं की संख्या कितनी है?
(A) 25
(B) 40
(C) 35
(D) 20
Show Answer/Hide
26. कोई धन एक निश्चित दर से 8 वर्ष में दोगुना हो जाता है, उसी दर से कितने समय में धन तिगुना हो जाएगा?
(A) 12 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 16 1/2 वर्ष
(D) 24 वर्ष
Show Answer/Hide
27. प्रदिर ₹14,500 साधारण ब्याज पर 6 वर्ष में ₹ 21,460 हो जाता है, तो ब्याज की वार्षिक दर क्या है
(A) 4%
(B) 10%
(C) 6%
(D) 8%
Show Answer/Hide
28. 2/10 + 2/1000 – 2/100 + 2/10000 का मान (भागफल) जात कीजिए।
(A) 0.1088
(B) 0.1288
(C) 1.0822
(D) 0.1822
Show Answer/Hide
29. एक गांव में स्त्रियों और पुरुषों का अनुपात 3:5 है। यदि स्त्रियों की संख्या, पुरुषों की संख्या से 40 कम है, तो स्त्रियों और पुरुषों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 100
(B) 160
(C) 200
(D) 500
Show Answer/Hide
30. बह न्यूनतम संख्या क्या है, जिसको 12 और 16 से भाग देने पर क्रमश: 5 तथा 9 शेष बचता है?
(A) 56
(B) 41
(C) 39
(D) 29
Show Answer/Hide
31. गैस्ट्रीन का कार्य क्या है ?
(A) पिताशय संकुचन का संदमन
(B) जठर क्रिया का संदमन
(C) जठर स्रवण का प्रेरण
(D) पित्ताशय संकुचन का प्रेरण
Show Answer/Hide
32. आमतौर पर कोयले की खानों में विस्फोट पैदा करने वाली गैस ____ है।
(A) हीलियम
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) मिथेन
Show Answer/Hide
33. परम शून्य वह तापमान है, जिस पर
(A) जल जम जाता है
(B) सभी पदार्य ठोस स्थिति में होते हैं।
(C) आश्विक गति समाप्त हो जाती है
(D) बर्फ पिघलने लगती है
Show Answer/Hide
34. मानव किस रूप में नाइट्रोजेन उत्सर्जित करते है ?
(A) अमोनिया
(B) यूरिक अम्ल
(C) अमीनो अम्ल
(D) यूरिया
Show Answer/Hide
35. दुग्ध स्रावण का आरम्भ क्या कहलाता है ?
(A) लैक्टोजेनेसिस
(B) ग्लाइकोजेनेसिस
(C) गैलेक्टोपोइजिस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. एस० वाई० एल० जल विवाद हरियाणा और पंजाब के बीच में है। कावेरी जल विवाद कौन-से दो राज्यों से सम्बन्धित है?
(A) केरल-कर्नाटक
(B) कर्नाटक-तमिलनाडु
(C) केरल-तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल-असम
Show Answer/Hide
37. राहुल उत्तर दिशा में 10 कि० मी० चलता है, वहीं से वापिस मुड़ता है और 6 कि० मी० दक्षिण दिशा में चलता है, उसके बाद 3 कि० मी० पूर्व दिशा में जाता है। वह मूलबिन्दु से कितनी दूरी पर पहुंच जाता है?
(A) 8 कि. मी.
(B) 7 कि० मी०
(C) 6 कि०मी०
(D) 5 कि० मी०
Show Answer/Hide
38. 60 बचों की एक कक्षा में, जहाँ लड़कियों की संख्या लड़कों से दोगुनी है, कमल में ऊपर से 16वां स्थान प्राप्त किया। यदि 9 लड़कियां कमल से आगे हैं, तो उसके बाद कितने लड़के हैं?
(A) 13
(B) 7
(C) 12
(D) 23
Show Answer/Hide
39. D, B का भाई है: M, B का माई है; K, M का पिता है; T, K की पत्नी है, तो B का T से क्या सम्बंध है?
(A) पुत्र
(B) पुत्री
(C) या तो (A) या (B)
(D) डेटा अपर्याप्त
Show Answer/Hide
40. यदि 26 दिसम्बर, 2012 को बृहस्पतिवार था, तो सप्ताह का कौन-सा दिन 6 मार्च, 2012 को पड़ा था?
(A) सोमवार
(B) बुधवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार
Show Answer/Hide
Hssc female si 3/2021 category 3 ka
Code -B ki answer k 86 to 92 answers are wrong declared by hssc
Plzz check answer key code -B
Agy ka qeation key kha h ismai toh half h
Question 20 k baad niche Page 1, 2, 3, 4, 5 hain har page m 20 question hain