Haryana Police Wing Commando Exam 2021 (Answer Key)

Haryana Police Male Constable (Commando Wing) Exam 14 Nov 2021 (Official Answer Key)

41. दो अभिकथन (a) तथा (b) दिए गए हैं। वे या तो स्वतंत्र कारण या स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हो सकते हैं। दिए गए कथनों में से एक अन्य अभिकथन का प्रभाव हो सकता है। आपको दोनों का विश्लेषण करना है तथा नीचे दिए गए विकल्पों में से इन दोनों अभिकथनों के मध्य के संबंध की पहचान करनी है :
अभिकथन :
(a) पिछले सात दिनों से भारी वर्षा हो रही है।
(b) नगरपालिका ने जनता को हिदायत दी है कि खुले खाद्य का उपभोग न करें।
(A) (a) कारण है तथा (b) उसका प्रभाव है।
(B) (b) कारण हैं तथा (a) उसका प्रभाव है।
(C) (a) तथा (b) दोनों स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. छह व्यक्तियों A, C, Q, R, T तथा Y का जन्म किसी वर्ष के छह विभिन्न महीनों जनवरी, अप्रैल, मई, अगस्त, सितंबर, दिसंबर में हुआ था। तीन व्यक्तियों का जन्म A तथा Y के मध्य में हुआ था। A का जन्म से पहले हुआ था। किसी का जन्म C तथा A के मध्य में नहीं हुआ था। दो व्यक्तियों का जन्म C तथा R के बीच में हुआ था। T का जन्म Q से पहले हुआ था। A तथा Q के मध्य में कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ था ?
(A) चार

(B) दो
(C) एक
(D) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. उस अक्षरों के संयोजन का चयन करें जो जब दी गई अक्षर शृंखला के खाली जगहों में क्रमिक रूप से रखे जाते हैं, तब श्रृंखला को पूर्ण करते हैं।
_c_bd_cacdb_a_ab_b
(A) badcdc
(B) cadacb
(C) aabdcd
(D) cbabdb

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. निम्न में से कौन सी आकृति ‘शर्ट्स, बेडशीट्स, टोवेल’ के मध्य के संबंध को प्रदर्शित करती है ?
Haryana Police Wing Commando Exam 2021 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. अविनाश ने बस-स्टॉप के लिए सामान्य से 15 मिनट पहले घर छोड़ा। उसे वहाँ पहुँचने के लिए 10 मिनट लगे। वह 8.40a.m. को बस स्टॉप पर पहुंचा। वह सामान्यतया बस-स्टॉप के लिए कितने बजे घर छोड़ता है?
(A) 8.55 p.m.
(B) 8.45 p.m.
(C) 8.45 am.
(D) 8.55 a.m.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. सूची -1 (हरियाणा की पुलिस रेंज) को सूची ॥ (जिले) के साथ सुमेलित करें एवं सूचियों के नीचे दिए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनें:
सूची – I      –   सूची – II
a. अम्बाला  – 1. कैथल
b. हिसार     – 2. रेवाड़ी
c. करनाल   – 3. सोनीपत
d. दक्षिणी रेंज  – 4. यमुनानगर
.                        5. हांसी
कूट :
.   a b c d
(A) 5 4 1 3
(B) 2 3 4 1
(C) 4 5 1 2
(D) 5 4 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. 15 अगस्त, 2021 को हरियाणा पुलिस के निम्न में से किस कार्मिक ने वीरता के लिए पुलिस पदक प्राप्त किया ?
(A) योगेश्वर दत्त
(B) पवन कुमार
(C) सरदार सिंह
(D) विजेन्दर सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. निम्न में से कौन सा उच्चतम भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी पद है ?
(A) SI
(B) DSP
(C) DGP
(D) ASI

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की किस अनुसूची में अपराधों का वर्गीकरण दिया गया है ?
(A) अनुसूची I
(B) अनुसूची II
(C) (A) और (B) दोनों 
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की कौन सी धारा कम्प्यूटर सिस्टम की हैकिंग से सम्बन्धित है ?
(A) धारा 66
(B) धारा 65
(C) धारा 67
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Part – C

51. Haryana Police Wing Commando Exam 2021 (Answer Key)
(A) 36
(B) 37
(C) 33
(D) 41

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. 2/3, 4/9, 5/6 का लघुत्तम समापवर्त्य है:
(A) 27/8
(B) 30/3
(C) 3/20
(D) 27/20

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. सभी 6 लड़कों का शारीरिक भार निम्नानुसार दर्ज किया गया 42kg, 72kg, 85kg. 64kg, 54kg,73kg सभी 6 लड़कों का औसत शारीरिक भार gm में कितना होगा
(A) 60700 gm
(B) 63500 gm
(C) 63450 gm
(D) 65000 gm

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. मिलावट वाले दुग्ध के 55 लिटर में दुग्ध तथा पानी का अनुपात 7: 4 है। मिश्रण का अनुपात 7: 6 करने के लिए कितना पानी और मिलाना पड़ेगा ?
(A) 10 लिटर
(B) 6 लिटर
(C) 12 लिटर
(D) 22 लिटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. 8 वर्षों में एक राशि ₹45,000 सामान्य व्याज पर ₹77,400 हो जाती है। प्रति वर्ष ब्याज की दर कितनी है ?
(A) 9%
(B) 9½%
(C) 7½%
(D) 8%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. यदि 8 पुरुष या 12 लड़के कार्य के एक हिस्से को 16 दिनों में कर सकते हैं, तो 20 पुरुष तथा 6 लड़कों द्वारा कार्य को पूर्ण करने के लिए 3 आवश्यक दिनों की संख्या है
(A) 5 1/3 दिन
(B) 3 1/6 दिन
(C) 7 1/6 दिन
(D) 4 2/3 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. एक ट्रेन 132 km/hr की गति से चल रही है। यदि ट्रेन की लंबाई 110 मीटर हो, तो उसे 165 मीटर लंबे एक रेलवे प्लेटफॉर्म को पार करने में कितना समय लगेगा ?
(A) 5.5 सेकण्ड
(B) 7.5 सेकण्ड
(C) 6.5 सेकण्ड
(D) 9.5 सेकण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. 3 घंटे 40 मिनट का एक अंतराल 3 घंटे 45.5 मिनट के तौर पर गलत आकलित हुआ है। त्रुटि का प्रतिशत है:
(A) 1.5%
(B) 4.5%
(C) 3.5%
(D) 2.5%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. 9,999 तक धनपूर्ण संख्याओं की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 90,999
(B) 10,999
(C) 9,999
(D) 99,999

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. कितने भिन्न तरीकों से ‘RUMOUR’ शब्द के अक्षरों को व्यवस्थित किया जा सकता है ?
(A) 520
(B) 99
(C) 34
(D) 180

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!