Haryana Police Constable (CSM) Exam 25 August 2024

Haryana Police Constable (CSM) Exam – 25 August 2024 (Official Answer Key)

21. रेड डाटा बुक में किसका रिकॉर्ड होता है ?
(A) विलुप्त प्रजातियाँ
(B) लुप्तप्राय प्रजातियाँ
(C) सामान्य प्रजातियाँ
(D) आक्रामक प्रजातियाँ
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. भारत में कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं ?
(A) 1014
(B) 106
(C) 108
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. एक विद्युत बल्ब को एक 220V के जनित्र से जोड़ा गया है । विद्युत धारा 0.50 A है । बल्ब की शक्ति क्या है ?
(A) 440 W
(B) 110 W
(C) 11 W
(D) 44 W
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. भारत के निम्नलिखित में से किस शहर को विश्व शिल्प परिषद (डब्ल्यू.सी.सी.) द्वारा आधिकारिक रूप से “विश्व शिल्प शहर” के रूप में मान्यता दी गई है ?
(A) जयपुर
(B) पुणे
(C) श्रीनगर
(D) मुंबई
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. यदि किसी निश्चित धनराशि पर 2 वर्षों का साधारण ब्याज उस धनराशि का पाँचवाँ भाग है, तो साधारण ब्याज की वार्षिक दर क्या होगी ?
(A) 10%
(B) 12%
(C) 7.2%
(D) 9%
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. वैश्विक मानव विकास सूचकांक 2022 में भारत का स्थान क्या है ?
(A) 134
(B) 130
(C) 132
(D) 133
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. संग्रहीत प्रोग्राम कंप्यूटर की अवधारणा का आविष्कार किसने किया ?
(A) एलन ट्यूरिंग
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) जॉन वॉन न्यूमन
(D) ब्लेज़ पास्कल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. भारत में प्रति वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 17 अगस्त
(B) 29 अगस्त
(C) 22 मार्च
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. 1966 में हरियाणा राज्य के गठन के समय कितने जिले थे ?
(A) 6
(C) 8
(B) 9
(D) 7
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. लंबाई 5 सेमी, चौड़ाई 3 सेमी और ऊँचाई 4 सेमी वाले घनाभ का आयतन क्या है ?
(A) 60 सेमी 3
(B) 12 सेमी 3
(C) 45 सेमी 3
(D) 100 सेमी 3
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. 11 दिसम्बर को मनाए गए अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस 2023 का विषय क्या था ?
(A) पर्वतीय पारिस्थितिकी तंत्र की पुनर्बहाली
(B) पर्वतीय जैवविविधता की पुनर्बहाली
(C) पर्वतों और ग्लेशियरों की पुनर्बहाली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. यदि 1 * 2 = 22, 2 * 3 = 36, 3 * 4 = 412, तो 4*5 =
(A) 420
(B) 45
(C) 520
(D) 54
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. पाचन में पेप्सिन का प्राथमिक कार्य क्या है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट को परिवर्तित करना
(B) वसा का पायसीकरण करना
(C) लिपिड को फैटी एसिड में परिवर्तित करना
(D) प्रोटीन का पाचन करना
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. हरियाणा के किस जिले में बड़खल झील स्थित है ?
(A) हिसार
(B) जींद
(C) सिरसा
(D) फरीदाबाद
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. रिजुपेव तकनीक किससे संबंधित है ?
(A) बांध निर्माण
(B) सड़क निर्माण
(C) शहरी वन निर्माण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. पायथन में ‘ब्रेक’ स्टेटमेंट का उद्देश्य क्या है ?
(A) एक लूप शुरू करना
(B) एक लूप को रोकना
(C) एक लूप को समाप्त करना
(D) एक लूप को जारी रखना
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. अंकों का सही संयोजन चुनिए ताकि तदनुसार ‘अक्षरों से एक सार्थक शब्द बन सके ।
T E L S C A
1 2 3 4 5  6
(A) 1, 2, 3, 4, 5, 6
(B) 4, 6, 5, 1, 2, 3
(C) 5, 6, 4, 1, 3, 2
(D) 6, 5, 3, 2, 4, 1
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन 2024 को कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) पाकिस्तान
(B) जापान
(C) सिंगापुर
(D) कज़ाकिस्तान
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. वनस्पति पदार्थ का खाद में अपघटन ________ अभिक्रिया का एक उदाहरण है ।
(A) कैल्सीनेशन
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) ऊष्माशोषी
(D) जलन
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. यूनेस्को रचनात्मक शहर नेटवर्क (यू. सी. सी. एन. ) की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1998
(B) 2015
(C) 2010
(D) 2004
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!